बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म पृथ्वीराज को लेकर चर्चाओं में हैं। अक्षय की यह फिल्म काफी समय से रिलीज के इंतजार में हैं वही फैंस भी बेसब्री से अक्षय की इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर का रिलीज किया गया था.अब फैंस का इंतज़ार ख़त्म होने वाला है ये फिल्म 3 जून को दर्शको के बीच सिनेमाघरों में पहुंचेगी। यशराज फिल्म के बैनर तले बनी इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तलुगू भाषा में रिलीज किया जायेगा। 300 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में अक्षय के सिवा सोनू सूद, संजय दत्त और मानुषी छिल्लर नज़र आएंगे. तो आइये आज जानते है पृथ्वीराज फिल्म के स्टार कास्ट ने फिल्म के लिए कितनी रकम वसूली है.
बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर अक्षय कुमार फिल्म में लीड पृथ्वीराज के किरदार में नज़र आएंगे। इस फिल्म के लिए अक्षय ने तलवारबाजी सीखी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अक्षय कुमार फिल्म में पृथ्वीराज की भूमिका निभाने के लिए करीब 60 करोड़ रुपये फीस ले रहे है.
साल 2017 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली मानुषी छिल्लर इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है. फिल्म में मानुषी छिल्लर राजकुमारी की भूमिका में नज़र आएँगी. अपनी डेब्यू फिल्म के लिए मानुषी ने 1 करोड़ के करीब की फीस चार्ज की है।
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त पिछले कई फिल्मों में धसू किरदार में नज़र आये है वही इस फिल्म में भी उनका किरदार धमाकेदार होने वाला है. फिल्म में संजय काका कन्ह का किरदार निभा रहे है वही खबरों के अनुसार इस किरदार के लिए उन्होंने 5 करोड़ रुपये बतौर फीस लिए हैं.
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद भी इस फिल्म का हिस्सा है. फिल्म में सोनू सूद कवि चंद्रवरदाई की भूमिका में नज़र आएंगे. वही अपनी इस भूमिका के लिए मीडिया के अनुसार सोनू सूद 3 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे है.
फिल्म पृथ्वीराज में एक्टर मानव विज भी नज़र आने वाले है. मानव विज फिल्म में मोहम्मद गोरी का किरदार निभा रहे हैं. वही फिल्म का ट्रेलर देख फैंस उनके अभिनय की काफी प्रशंसा कर रहे है. बताया जा रहा है कि इस किरदार के लिए मानव ने 10 लाख रुपये फीस ली है.
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…