देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन और रिलायंस ग्रुप के मालिक मुकेश अंबानी की होने वाली बहु राधिका मर्चेंट आज यानी 18 अक्टूबर को अपना 28वां जन्मदिन मना रही है। उन्होंने अपना जन्मदिन बहुत धूमधाम से मनाया। सोशल मीडिया पर राधिका के बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।
राधिका मर्चेंट ने अपना 28 वां जन्मदिन बेहद धूमधाम से सेलिब्रेट किया है। जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं। अपने जन्मदिन के खास मौके पर राधिका ने सोलेस लंदन ब्रांड की हॉट पिंक मिनी स्ट्रैपलेस ड्रेस में पहनी थी जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग लगी थी। वही राधिका की इस खूबसूरत ड्रेस की कीमत 685 अमेरिकी डॉलर है यानी 56,271 रूपए है।
राधिका ने अपने घर पर जन्मदिन पार्टी रखी थी जिसमें उनके करीबी दोस्त और कुछ फिल्मी सितारे शामिल हुए थे। उनके जन्मदिन पर ख़ुशी कपूर, वीर पहाड़िया, मिज़ान जाफरी समेत कई अन्य लोगों ने शिरकत की। वही कई लोगों और फैंस ने राधिका को जन्मदिन की बधाई दी है. राधिका मर्चेंट नीता अंबानी और मुकेश अंबानी ने छोटे बेटे अनंत अंबानी की मंगेतर है. और अक्सर चर्चा में बनी रहती है.
हाल ही में राधिका अपनी अरंगेत्रम सेरेमनी को लेकर चर्चा में आयी थी. मुकेश अंबानी की होने वाली बहु राधिका मर्चेंट एक क्लासिकल डांसर हैं, उनके पहली बार स्टेज पर परफॉर्म करने के लिए ये सेरेमनी नीता और मुकेश अंबानी ने आयोजित की गयी थी. वही इस सेरेमनी में आमिर खान, सलमान खान, रणवीर सिंह, जैसमिन भसीन और अली गोनी सहित कई सेलेब्स ने शिरकत की थी.
राधिका पिछले 8 सालों से भरतनाट्यम सिख रही थीं, उनकी गुरु सुश्री भावना ठाकर है. वही आपको बता दे कि राधिका की होने वाली सास नीता भी प्रशिक्षित भरतनाट्यम नर्तकी हैं. नीता और राधिका बेहद खास बांड शेयर करती है. दोनों को साथ में अक्सर स्पॉट किया जाता है. वही नीता अपने कीमती ज़ेवर भीअपनी होने वाली बहु के साथ शेयर करती है.
आपको बता दे राधिका बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी है. राधिका ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पॉलिटिक्स और इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया है. इसके बाद वो भारत आ गईं और साल 2017 में Isprava में सेल्स एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम करने लगीं । राधिका मर्चेंट ने केडार कंसलटेंट, देसाई एंड दिवानजी और इंडिया फर्स्ट जैसी कंपनियों के साथ भी काम किया है । राधिका ने अपनी एक फर्म भी शुरू की है। 28 साल की राधिका को ट्रैकिंग, स्विमिंग और किताबें पढ़ना पसंद हैं।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…