बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना 79वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर जहां एक तरफ उन्हें सोशल मीडिया पर चारों तरफ से बधाईयां मिल रही हैं. अमिताभ बच्चन बॉलीवुड में ‘मेगा स्टार’ और ‘बिग बी’ के नाम से भी पॉपुलर हैं।
अमिताभ बच्चन ने साल 1969 में फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. लेकिन अमिताभ को सफलता साल 1973 में प्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जंजीर’ से मिली थी. करीब दो दशक तक बिग बी हिंदी फिल्मों के सबसे सफल अभिनेता बने रहे. अमिताभ बच्चन का जन्म उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में हुआ था, उनके पिता का नाम हरिवंश राय बच्चन है जो हिंदी जगत के मशहूर कवि थे. आज के समय में अमिताभ बच्चन शानदार जीवन जीते है और करोडो रुपए कमाते है लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले वे कोलकाता में एक मैनेजिंग एजेंसी होम नाम की फर्म में एग्जीक्यूटिव के पद पर नौकरी करते थे। यहां उन्हें सैलरी 500 रुपये मिला करती थी.
एक्टर अमिताभ बच्चन के आपस कई लग्जरी और महंगी कारों का कलेक्शन है. उनके पास रोल्स रॉयस, लैंड रोवर, पोर्शे, बेंटली, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज समते 11 कारें हैं जिसमे से बिग बी की पसंदीदा कार पोर्शे लेक्सस है. कार के अलावा बिग बी को कई महंगी और ब्रांडेड घड़ियों का भी शौक है।
बिग बी के पास करीब 5 आलीशान बंगले है. अमिताभ का मुख्य निवास स्थान मुंबई के जुहू जलसा बंगले में है. इस आलीशान बंगले में हर सुख-सुविधाएं मौजूद हैं और इसकी कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये है. वही ये बंगला निर्देशक रमेश सिप्पी ने बिग बी को सुपर हिट फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ के समय गिफ्ट किया था. जलसा के सिवा अमिताभ के पास उनका पैतृक घर प्रतिक्षा भी है। जहां वे अपने माता-पिता के साथ रहते थे। इस बंगले की कीमत लगभग 160 करोड़ रुपये बताई जाती है. इसके सिवा उनके पास जनक और वत्स नाम के दो बंगले और भी है. साल 2013 में भी बिग बी करीब 60 करोड़ रुपये का पांचवा बंगला ‘जलसा’ के ठीक पीछे खरीदा था. इसे भी बिग बी ने किराये पर दिया हुआ है।
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…