बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना 79वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर जहां एक तरफ उन्हें सोशल मीडिया पर चारों तरफ से बधाईयां मिल रही हैं. अमिताभ बच्चन बॉलीवुड में ‘मेगा स्टार’ और ‘बिग बी’ के नाम से भी पॉपुलर हैं।
अमिताभ बच्चन ने साल 1969 में फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. लेकिन अमिताभ को सफलता साल 1973 में प्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जंजीर’ से मिली थी. करीब दो दशक तक बिग बी हिंदी फिल्मों के सबसे सफल अभिनेता बने रहे. अमिताभ बच्चन का जन्म उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में हुआ था, उनके पिता का नाम हरिवंश राय बच्चन है जो हिंदी जगत के मशहूर कवि थे. आज के समय में अमिताभ बच्चन शानदार जीवन जीते है और करोडो रुपए कमाते है लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले वे कोलकाता में एक मैनेजिंग एजेंसी होम नाम की फर्म में एग्जीक्यूटिव के पद पर नौकरी करते थे। यहां उन्हें सैलरी 500 रुपये मिला करती थी.
एक्टर अमिताभ बच्चन के आपस कई लग्जरी और महंगी कारों का कलेक्शन है. उनके पास रोल्स रॉयस, लैंड रोवर, पोर्शे, बेंटली, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज समते 11 कारें हैं जिसमे से बिग बी की पसंदीदा कार पोर्शे लेक्सस है. कार के अलावा बिग बी को कई महंगी और ब्रांडेड घड़ियों का भी शौक है।
बिग बी के पास करीब 5 आलीशान बंगले है. अमिताभ का मुख्य निवास स्थान मुंबई के जुहू जलसा बंगले में है. इस आलीशान बंगले में हर सुख-सुविधाएं मौजूद हैं और इसकी कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये है. वही ये बंगला निर्देशक रमेश सिप्पी ने बिग बी को सुपर हिट फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ के समय गिफ्ट किया था. जलसा के सिवा अमिताभ के पास उनका पैतृक घर प्रतिक्षा भी है। जहां वे अपने माता-पिता के साथ रहते थे। इस बंगले की कीमत लगभग 160 करोड़ रुपये बताई जाती है. इसके सिवा उनके पास जनक और वत्स नाम के दो बंगले और भी है. साल 2013 में भी बिग बी करीब 60 करोड़ रुपये का पांचवा बंगला ‘जलसा’ के ठीक पीछे खरीदा था. इसे भी बिग बी ने किराये पर दिया हुआ है।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…