बॉलीवुड ऐसी दुनिया है जहां हर कोई सफल होने का सपना देख कर आता लेकिन ये सफलता किसी को मिलती है किसी को नहीं. वही बॉलीवुड में कई सेलेब्स ऐसे है जिनका न फ़िल्मी बैकग्राउंड होता है और न कोई गॉडफादर होता है लेकिन फिर भी अपनी मेहनत और अभिनय से ये सेलेब्स दर्शकों का दिल जीत कर इंडस्ट्री में जगह बनाते है. लेकिन इंडस्ट्री में जगह बनाने सेलेब्स काफी संघर्ष कर चुके है और छोटी मोटी नौकरियां भी जिससे उन्हें कुछ खास सैलरी नहीं मिलती थी. तो आइये आज जानते है बॉलीवुड सेलेब्स की पहली सैलरी कितनी थी.
बॉलीवुड में खूब नाम कमाने वाले अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने 16 साल की उम्र से ही अभिनय शुरू कर दिया था. नसीरुद्दीन शाह को लेजेंड्री एक्टर राजेंद्र कुमार की एक फ़िल्म के सीन में उनके पीछे खड़ा रहना था. जिसके लिए उन्हें महज 7.50 रुपये बतौर पहली सैलरी मिले थे.
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता इरफान खान भले अब इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन फैंस के दिलों में वो आज भी ज़िंदा है. इरफान खान दुनिया को अलविदा करने से पहले बॉलीवुड में कई हिट फिल्मे कर चुके है और अपने परिवार के लिए करोड़ो की संपत्ति बना चुके है. एक्टिंग के क्षेत्र में आने से पहले इरफान टीचर हुआ करते थे और प्रत्येक स्टूडेंट से 25 रुपये फीस मिलती थी.
बॉलीवुड के एक्शन डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने बॉलीवुड को गोलमाल और सिंघम जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है और उनकी फिल्मों ने करोडो की कमाई की है. लेकिन एक समय में रोहित फ़िल्म मेकर कुकू कोहली के अस्सिटेंट रह चुके है जिसके लिए उन्हें प्रतिदिन 35 रुपये फीस मिलती थी.
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान आज दुनिया भर में पॉपुलर है. आज के समय में वो करोडो के मालिक है. लेकिन करोड़ों का मालिक बनने से पहले शाहरुख़ ने काफी संघर्ष किया है. शाहरुख़ ने पहला काम पंकज उधास के एक कॉन्सर्ट में एक ‘Usher’ के रूप में किया था जहां उन्हें पहली सैलरी के रूप में महज 50 रुपये मिले थे.
बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर ऋतिक रोशन ने अपने अभिनय और डांस से लाखों फैंस के दिलों को जीता है. बॉलीवुड में डेब्यू से पहले ऋतिक ने फिल्म आशा में जितेंद्र के साथ एक डांस नंबर किया था जिसमे उनको 100 रुपए बतौर पहली फीस मिले थे।
बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर रणबीर कपूर ने अपने अभिनय से फैंस के दिलों बनाई है. बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले रणबीर अपने पिता ऋषि कपूर की फिल्म ‘प्रेम ग्रंथ’ में सहायक के रूप में काम कर चुके है जिसके लिए उन्हें 250 रुपये बतौर पहली सैलरी मिले थे.
बॉलीवुड के सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड में एक से बढ़ कर एक हिट फिल्में की है. बॉलीवुड के शहंशाह बनने से पहले अमिताभ कोलकाता में शिपिंग फर्म Shaw & Wallace के लिए एक एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम करते थे और इस काम के लिए अमिताभ बच्चन को पहली सैलरी के रूप में 500 रुपये मिले थे.
बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र ने 60 70 के दशक में एक से बढ़ कर एक बेहतरीन फिल्में की है. धर्मेंद्र ने साल 1960 में ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ फिल्म से इंडस्ट्री में कदम रखा था इस फ़िल्म के लिए उन्हें बतौर सैलरी 500 रुपये मिले थे.
अपने दमदार अभिनय से हर किरदार में जान ड़ाल देने वाले बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर रणदीप हुड्डा भी इस लिस्ट में शामिल है. रणदीप हुड्डा जब हायर एजुकेशन के लिए ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न गए थे. उस समय उन्होंने वहां अपना खर्चा चलाने के लिए रेस्टोरेंट में वेटर का काम किया था. इस दौरान उन्हें पहली सैलरी के तौर पर 8 डॉलर मिले थे जो इंडियन रुपये के अनुसार लगभग 600 रुपये है.
बॉलीवुड इंडस्ट्री में जाना माना नाम मनोज बाजपेयी ने अभिनय में कदम रखने से पहले अपना पहला काम बतौर असिस्टेंट किया था. मनोज मशहूर इंडियन थियेटर डायरेक्टर Barry John को एक नाटक के दौरान असिस्ट कर चुके है. जिसके लिए मनोज को पहली सैलरी के रूप में 1200 रुपये मिले थे.
बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार आज के समय में एक बड़े सुपरस्टार हैं. बॉलीवुड में कदम रखने से पहले अक्षय कुमार बैंकॉक में थे और अपना खर्चा निकालने के लिए अक्षय ने शेफ और वेटर का काम किया था जिससे उन्हें 1500 रुपये सैलरी मिलती थी.
बॉलीवुड के जाने माने एक्टर इमरान हाश्मी ने बेहद छोटी उम्र में काम किया था. इमरान हाश्मी जब सिर्फ 7 साल के थे तब उन्होंने पहली बार एक विज्ञापन में काम किया था. इसके लिए उन्हें पहली सैलरी के रूप में 2500 रुपये मिले थे.
बॉलीवुड की पॉपुलर डीवा सोनम कपूर के नाम करोडो की संपत्ति है. बॉलीवुड में कदम रखने से पहले सोनम संजय लीला भंसाली को असिस्ट कर चुकी है. इस दौरान सोनम को बतौर पहली सैलरी 3000 रुपये मिले थे.
आज के समय में बॉलीवुड से हॉलीवुड तक पहचान पाने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपनी महंत के दम पर आज करोड़ों रुपये की संपत्ति अपने नाम की है. प्रियंका चोपड़ा को साल 2000 में मिस वर्ल्ड बनने के बाद पहले असाइनमेंट के लिए 5 हजार रुपये मिले थे. ये ही उनकी पहली सैलरी थी.
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान आज के समय में सुपरस्टार है वो अपनी एक फिल्म के लिए करोड़ रुपए लेते है. लेकिन उनकी पहली सैलरी 1000 रुपए थी. आमिर को ये सैलरी उनकी पहली फिल्म कयामत से कयामत तक के लिए दी गयी थी. उनके हर महीने एक हज़ार रुपए मिलते थे और कुल मिलाकर इस फिल्म के लिए उन्हें 11 हज़ार रुपए मिले थे.
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान आज इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नाम है. सलमान ने बॉलीवुड में फिल्म बीवी हो तो ऐसी से डेब्यू किया था. इस फिल्म के लिए सलमान को 11 हजार रुपये फीस के तौर पर पहली सैलरी मिली थी.
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…