दर्शकों के बीच इन दिनों रियलिटी शो को लेकर काफी क्रेज है। वही टीवी पर इन दिनों बिग बॉस, खतरों के खिलाड़ी, कौन बनेगा करोड़पति जैसे बहुत से रियलिटी शो देखने को मिलते हैं। कई सेलेब्स इन शो को होस्ट करते हैं। इन रियलिटी शो को होस्ट करने वाले बॉलीवुड और टीवी के कई सितारे मोटी कमाई करते हैं। तो आइए आज जानते हैं टीवी शो को होस्ट करने के लिए सेलेब्स कितनी फीस चार्ज करते हैं।
सलमान खान (Salman Khan)
बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर सलमान खान लम्बे समय से रियलिटी शो बिग बॉस को होस्ट कर रहे हैं। जल्द ही इस शो का सीजन 16 आने वाला है। सलमान खान हफ्ते में 2 दिन इस शो को होस्ट करते हैं वही रिपोर्ट्स के अनुसार सीजन 15 को होस्ट करने के लिए सलमान ने पूरे सीजन के करीब 350 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. वहीं ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक 16वें सीजन के लिए सलमान खान ने अपनी फीस तीन गुना बढ़ा दी है। यानी ‘बिग बॉस 16’ के लिए अभिनेता तकरीबन 1000 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं और इसी के साथ सलमान टीवी के सबसे महंगे होस्ट बन गए है।
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)
टीवी पर आने वाला शो कौन बनेगा करोड़पति लंबे समय तक प्रसारित हो रहा है। एक दिनों शो का 14वां सीजन चल रहा है। वही इस शो के हर सीजन को अमिताभ बच्चन होस्ट करते है। वही इस शो को होस्ट करने के लिए सदी के महानायक करोड़ों रुपए चार्ज करते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 14 के लिए अमिताभ 7.5 करोड़ रुपये प्रति एपिसोड चार्ज कर रहे हैं।
रोहित शेट्टी (Rohit Shetty)
बॉलीवुड के पॉपुलर ऐक्शन फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी टीवी पर आने वाले स्टंट बेस्ड शो खतरों के खिलाड़ी को होस्ट करते हैं। इस शो को कई सेलेब्स होस्ट कर चुके हैं लेकिन रोहित शेट्टी ने इसके सबसे अधिक सीजन होस्ट किए हैं। फिलहाल इस शो का सीजन 12 चल रहा है। रोहित ने इस शो के सीजन 11 को होस्ट करने के लिए 50 लाख रुपये प्रति एपिसोड फीस चार्ज की थी।
कपिल शर्मा (Kapil Sharma)
पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने करियर में कई शोज होस्ट कर चुके हैं. लेकिन उनका द कपिल शर्मा शो सबसे ज्यादा पॉपुलर है. दर्शक इस शो को काफी पसंद करते हैं और उनके जोक्स पर लोटपोट होते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल शर्मा इस शो के एक एपिसोड को होस्ट करने के लिए करीब 30 से 40 लाख रुपये चार्ज करते हैं.
भारती सिंह (Bharti Singh)
कॉमेडियन भारती सिंह कॉमेडी क्वीन के नाम से मशहूर है। भारती कॉमेडी करने के साथ साथ कई शो होस्ट करती नजर आती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारती सिंह शो के एक एपिसोड को होस्ट करने के लिए लगभग 5 से 6 लाख रुपये चार्ज करती हैं.
मनीष पॉल (Manish Paul)
टीवी के पॉपुलर होस्ट और एंकर मनीष पॉल भी इस लिस्ट में शामिल हैं। मनीष झलक दिखला जा, डांस इंडिया डांस, इंडियाज गॉट टैलेंट जैसे कई शो होस्ट कर चुके हैं। इन शो के एक सीजन को होस्ट करने के लिए मनीष 2 से 3 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. वही मनीष कई अवॉर्ड शो को भी होस्ट कर चुके हैं.
रणविजय सिंह (Rannvijay Singha)
एमटीवी पर आने वाले रियलिटी शो रोडीज़ से पॉपुलर हुए एक्टर, होस्ट और वीजे रणविजय सिंह टीवी के पॉपुलर होस्ट में से एक है। रणविजय एमटीवी पर आने वाले रियलिटी शो रोडीज़ को कई सालों से होस्ट करते थे। वही इस शो को होस्ट करने के लिए वो प्रति एपिसोड 11 से 12 लाख रुपये चार्ज करते थे।
आदित्य नारायण (Aditya Narayan)
जाने माने सिंगर और सालों से शो होस्ट कर रहे आदित्य नारायण टीवी के पॉपुलर होस्ट हैं. आदित्य नारायण सारेगामापा और इंडियन आइडल जैसे शो को होस्ट कर चुके हैं और शो होस्ट से लाखों की कमाई करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इंडियन आइडल के लिए आदित्य नारायण ने प्रति एपिसोड 4 से 5 लाख रुपये चार्ज किए थे.
रवि दुबे (Ravi Dubey)
टीवी के पॉपुलर एक्टर रवि दुबे टीवी के जाने माने होस्ट भी है। टीवी के जमाई राजा ने इंडियाज डांसिंग सुपरस्टार, इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज़, राइजिंग स्टार 2 और सारेगामापा लिटिल चैंप जैसे कई शो होस्ट किए हैं। वही होस्टिंग के लिए रवि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 7 से 8 लाख रुपये प्रति एपिसोड लेते है।
ऋत्विक धनजानी (Rithvik Dhanjani)
टीवी के पॉपुलर एक्टर ऋत्विक धनजानी एक्टर होने के साथ साथ एक होस्ट भी है। ऋत्विक धनजानी सुपर डांसर, नच बलिए, इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज़ और इंडिया गॉट टैलेंट जैसे कई शो को होस्ट कर चुके हैं। वही इन शो को होस्ट करने के लिए ऋत्विक प्रति एपिसोड 4 से 5 लाख रुपये चार्ज करते थे।