टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी के घर आयी खुशखबरी। अनीता और रोहित बने पेरेंट्स, अनीता ने 9 फरवरी को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया। अनीता और रोहित ने अपने घर नन्हे राजकुमार का स्वागत किया.
अनीता हसनंदानी माँ बन गयी है. 9 फरवरी को अनीता ने बेटे को जन्म दिया जिसके बाद उनके पति रोहित रेड्डी ने सोशल मीडिया के जरिए ये खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की थी. दोनों अपने बच्चे के आने के बाद से काफी खुश है. हाल ही में रोहित ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की जिसमे रोहित और अनीता अपने बच्चे के साथ खेलते हुए हस्ते नज़र आए. इस वीडियो में रोहित के पिता बनने की ख़ुशी साफ़ नज़र आयी. साथ ही अनीता रोहित से कहती दिखी कि बच्चे की नाक रोहित जैसी है. हालांकि दोनों ने अपने बच्चे का चेहरा नहीं दिखाया। रोहित ने वीडियो शेयर कर लिखा: कॉपी पेस्ट. फैंस इस वीडियो को रहे है साथ ही यह वीडियो जम कर वायरल हो रही है. साथ ही फ्रेंड्स और फैंस कमेंट कर दोनों को ढेरो बधाइयां दे रहे है.
इसके सिवा डिलीवरी के बाद अनीता ने अपने इंस्टाग्राम पर पहली स्टोरी शेयर की थी जिसमे अनीता थम्ब्स अप दिखाती नज़र आयी साथ ही लिखा: सब ठीक जय माता दी. वही अनीता ने अपने बेबी बॉय का हाथ पकड़े एक स्टोरी शेयर की जिसमे सिर्फ बेबी बॉय की उंगलिया नज़र आयी. फैंस दोनों के बच्चे को देखने के लिए काफी एक्साइटेड है.
अनीता को सपोर्ट करने एकता कपूर भी हॉस्पिटल पहुंची थी जहाँ से एकता की शेयर की वीडियो काफी वायरल हुई थी. ये वीडियो डिलीवरी के बाद का था जिसमे एकता अनीता को पोज़ देने को कहती है वही अनीता काफी ख़ुशी से लेटे हुए पोज़ देती नज़र आयी. फैन्स ने इस वीडियो को काफी पसन्द किया था.
वही अनीता ने कुछ समय पहले बच्चे के नाम पर मुंबई मिरर से बातचीत में बताया था कि: अगर बेटा होता है तो हमने उसके लिए नाम भी तय कर लिया है। बेटे का नाम हम रवि रखेंगे, यह रोहित के पिता का नाम था। प्रेग्नेंसी की खबर आने के कुछ ही दिन बाद रोहित के पिता अस्पताल में भर्ती हुए थे। उसके कुछ दिन बाद उनका देहांत हो गया था। रोहित का मानना है कि उसके पिता बच्चे के रूप में दोबारा वापस आ रहे हैं। अगर बेटा होता है तो हम उसका नाम रवि रखेंगे।”
साथ ही आपको बतादे कि शादी के करीब 8 साल बाद दोनों अब पैरंट बने हैं, और दोनों अपने बच्चे का स्वागत कर बेहद खुश है. अपने प्रेगनेंसी टाइम को अनीता ने काफी अच्छे से एन्जॉय किया था.