आज यानी 2 अप्रैल के दिन देशभर में गुड़ी पड़वा और चैत्र नवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है। चैत्र नवरात्रि का त्योहार पूरे देश में मनाया जाता है तो वही गुड़ी पड़वा का त्यौहार महाराष्ट्र में धूमधाम से मनाया जाता है. बॉलीवुड से लेकर टेलीविज़न तक सेलेब्स हर त्यौहार को बेहद धूम धाम से मनाते है. अंकिता लोखंडे से लेकर राहुल वैद्य तक इन सेलेब्स ने गुड़ी पड़वा का त्यौहार खास तरह मनाया तो आइये जानते है.
टेलीविज़न से बॉलीवुड तक कदम रखने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने इस साल शादी के बाद अपना पहला गुड़ी पड़वा मनाया. गोल्डन और ग्रीन कॉम्बिनेशन की साड़ी पहने महाराष्ट्रियन लुक में तैयार अंकिता बेहद खूबसूरत नज़र आयी. गुड़ी पड़वा सेलिब्रेट करते अंकिता ने एक फोटो शेयर की जिसमे वो पति विक्की जैन के साथ पूजा करती नज़र आयी. तस्वीर शेयर कर अंकिता ने फैंस को गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही उन्होंने पति विक्की जैन के लिए खास नोट भी लिखा.
बिग बॉस 14 फेम सिंगर राहुल वैद्य और टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार शादी के बाद पहली बार गुड़ी पड़वा का त्यौहार मना रहे है. गुड़ी पड़वा मनाते हुए राहुल ने अपने सोशल मीडिया पर दिशा के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की. इन तस्वीरों में दिशा पिंक ऑरेंज कॉम्बिनेशन की साड़ी पहने नज़र आयी, इसके साथ दिशा ने महाराष्ट्रियन नथ भी पहनी हुई थी. वही राहुल पीले रंग के कुर्ते के साथ ब्लैक पजामा पहने दिखे. तस्वीर शेयर कर राहुल ने फैंस को गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं भी दी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने गुड़ी पड़वा के त्यौहार पर सोशल मीडिया पर अपने सभी फैंस को शुभकामनाएं दी. भूमि ने सोशल मीडिया पर मराठी लुक में अपनी एक तस्वीर शेयर कर गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं दी, इस पिक में भूमि ने लाइट पिंक रंग का सूट पहना है और इसके साथ उन्होंने नथ पहनी है. महाराष्ट्रियन लुक में भूमि काफी सुन्दर लग रही थी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर को जज कर रही सोनाली बेंद्रे ने भी गुड़ी पड़वा का त्यौहार मनाया. इस मौके पर सोनाली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर फैंस को गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं दी. वीडियो में सोनाली ऑरेंज कलर की साड़ी पहने काफी खूबसूरत लग रही थी.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…