फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेताओं में से एक अनु कपूर हाल ही में छुट्टियां मनाने फ्रांस गए हुए हैं, वही इस दौरान उनके साथ एक घटना घटी दरअसल वहां उनका कीमती सामान चोरी हो गया था. अनु कपूर ने एक वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. अनु कपूर से पहले भी कई सेलेब्स को चुना लग चुका है तो आइये जानते है.
इसी साल कुछ महीने पहले सोनम कपूर के घर में भी चोरी हुई थी. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर के दिल्ली वाले घर यानी सोनम के सुसराल से करीब 2.41 करोड़ की ज्वेलरी व कैश चोरी हुई थी. वही इस मामले में अपर्णा रूथ विल्सन नामक नर्स और उसके पति नरेश कुमार सागर का नाम सामने आया था जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल को भी लाखो का चुना लग चुका है. काजोल के जुहू स्थित बंगले से काजोल की 5 लाख रुपये की 14 चूड़ियां चुरा ली थी. जिसके बाद तलाशी और जाँच पड़ताल करने पर काजोल के घर में काम करने वाले गायत्री देवेंद्र और संतोष पांडे का नाम आया था. वही इन दोनों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया था। लेकिन दोनों के पास से 14 में से सिर्फ 4 चूड़ियां ही मिल पाई थी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मिस यूनिवर्स रही सुष्मिता सेन भी इस लिस्ट में शामिल है. सुष्मिता के साथ विदेश में लूटपाट हुई थी. सुष्मिता साल 2012 में ग्रीस में एथेंस हवाई अड्डे पर थी वही दिन के उजाले में चोर उनका सामान लूट कर ले गए इस समान में उनका पासपोर्ट और फोन भी था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी इस लिस्ट में शामिल है. दरअसल शिल्पा के जूहू वाले घर में भी उनकी कीमती चीज़े चोरी हो चुकी है. शिल्पा के घर से एक महंगा म्यूजिक सिस्टम और एक आईपॉड चोरी हो चुका है.
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की बहन अर्पिता भी इस लिस्ट में है. अर्पिता से साल 2016 में मुंबई में 2.25 लाख रुपये नकद, 10 ग्राम सोने का सिक्का और डिजाइनर कपड़े चोरी हो गए थे. यह घटना तब हुई जब अर्पिता और उनके पति आयुष शर्मा विदेश यात्रा कर रहे थे।
बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान के साथ भी चोरी हो चुकी है. साल 2014 में सैफ के मुंबई के खार रोड स्थित इलुमिनेटी फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस में से 11 स्प्लिट एयर कंडीशनर चोरी हो गए थे।
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी भी इस लिस्ट में शामिल है. साल 2010 में डिंडोशी स्थित हेमा के बंगले में चोरी हुई थी. उनके घर से 84 लाख की चोरी हुई थी. जिसे पुलिस ने हेमा के घर चौबीसों घंटे तैनात दो सुरक्षा गार्डों में से एक को हिरासत में लेकर सुलझाया था.
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी इस लिस्ट में शामिल है. अमिताभ के बंगले जलसा में 8,000 रुपये की चोरी हुई थी. दीपक केवट नामक शख्स ने चोरी करने के बाद वहां से भागने की कोशिश की लेकिन बिग बी के सुरक्षा गार्डों ने उसे पकड़ लिया था. जिसके बाद अपराधी को 14 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया था.
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…
दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…