Entertainment News

अनु कपूर से सोनम कपूर तक इन सेलेब्स के साथ हो चुकी लूटपाट

फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेताओं में से एक अनु कपूर हाल ही में छुट्टियां मनाने फ्रांस गए हुए हैं, वही इस दौरान उनके साथ एक घटना घटी दरअसल वहां उनका कीमती सामान चोरी हो गया था. अनु कपूर ने एक वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. अनु कपूर से पहले भी कई सेलेब्स को चुना लग चुका है तो आइये जानते है.

सोनम कपूर (Sonam Kapoor)

Sonam Kapoor was got robbed

इसी साल कुछ महीने पहले सोनम कपूर के घर में भी चोरी हुई थी. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर के दिल्ली वाले घर यानी सोनम के सुसराल से करीब 2.41 करोड़ की ज्वेलरी व कैश चोरी हुई थी. वही इस मामले में अपर्णा रूथ विल्सन नामक नर्स और उसके पति नरेश कुमार सागर का नाम सामने आया था जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया.

काजोल (Kajol)

Kajol was got robbed

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल को भी लाखो का चुना लग चुका है. काजोल के जुहू स्थित बंगले से काजोल की 5 लाख रुपये की 14 चूड़ियां चुरा ली थी. जिसके बाद तलाशी और जाँच पड़ताल करने पर काजोल के घर में काम करने वाले गायत्री देवेंद्र और संतोष पांडे का नाम आया था. वही इन दोनों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया था। लेकिन दोनों के पास से 14 में से सिर्फ 4 चूड़ियां ही मिल पाई थी.

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)

Sushmita Sen was got robbed

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मिस यूनिवर्स रही सुष्मिता सेन भी इस लिस्ट में शामिल है. सुष्मिता के साथ विदेश में लूटपाट हुई थी. सुष्मिता साल 2012 में ग्रीस में एथेंस हवाई अड्डे पर थी वही दिन के उजाले में चोर उनका सामान लूट कर ले गए इस समान में उनका पासपोर्ट और फोन भी था.

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)

Shilpa Shetty was got robbed

 बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी इस लिस्ट में शामिल है. दरअसल शिल्पा के जूहू वाले घर में भी उनकी कीमती चीज़े चोरी हो चुकी है. शिल्पा के घर से एक महंगा म्यूजिक सिस्टम और एक आईपॉड चोरी हो चुका है.

अर्पिता खान (Arpita Khan)

Arpita Khan was got robbed

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की बहन अर्पिता भी इस लिस्ट में है. अर्पिता से साल 2016 में मुंबई में 2.25 लाख रुपये नकद, 10 ग्राम सोने का सिक्का और डिजाइनर कपड़े चोरी हो गए थे. यह घटना तब हुई जब अर्पिता और उनके पति आयुष शर्मा विदेश यात्रा कर रहे थे।

सैफ अली खान (Saif Ali Khan)

Saif Ali Khan was got robbed

 बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान के साथ भी चोरी हो चुकी है. साल 2014 में सैफ के मुंबई के खार रोड स्थित इलुमिनेटी फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस में से 11 स्प्लिट एयर कंडीशनर चोरी हो गए थे।

हेमा मालिनी (Hema Malini)

Hema Malini was got robbed

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल  हेमा मालिनी भी इस लिस्ट में शामिल है. साल 2010 में डिंडोशी स्थित हेमा के बंगले में चोरी हुई थी. उनके घर से 84 लाख की चोरी हुई थी. जिसे पुलिस ने हेमा के घर चौबीसों घंटे तैनात दो सुरक्षा गार्डों में से एक को हिरासत में लेकर सुलझाया था.

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)

Amitabh Bachchan was got robbed

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी इस लिस्ट में शामिल है. अमिताभ के बंगले जलसा में 8,000 रुपये की चोरी हुई थी. दीपक केवट नामक शख्स ने चोरी करने के बाद वहां से भागने की कोशिश की लेकिन बिग बी के सुरक्षा गार्डों ने उसे पकड़ लिया था. जिसके बाद अपराधी को 14 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया था.

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago