बॉलीवुड हीरोइनों की खूबसूरती में उनकी लंबाई का अहम योगदान होता है. वही इन दिनों बॉलीवुड में ज्यादातर एक्ट्रेसेस लंबे कद की है. तो आइये आज जानते है बॉलीवुड में कौन कौन सी एक्ट्रेस लम्बी है.
मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन बॉलीवुड की सबसे लंबी एक्ट्रेस हैं। उनकी हाइट 5 फीट 10.5 इंच है। सुष्मिता सेन लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। ऐसा कहा जाता है कि सुष्मिता की लंबी हाइट की वजह से बॉलीवुड एक्टर्स उनके साथ काम करने से बचते हैं।
दीपिका पादुकोण इस समय बॉलीवुड की सबसे टॉप और ग्लैमरस एक्ट्रेस हैं। दीपिका की खूबसूरती के उनके फैन्स दीवाने हैं। खासकर उनकी हाइट के। दीपिका कि हाइट 5 फुट, 9.5 इंच है। इतनी हाइट के बावजूद दीपिका हाई हील्स पहनना पसंद करती है.
बॉलीवुड में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने कम समय में ही अपनी अलग पहचान बना ली है. हाइट में अनुष्का भी काफी लम्बी है. अनुष्का की हाइट 5 फीट 9 इंच है.
कटरीना कैफ की गिनती भी अच्छी हाइट वाली एक्ट्रेसस में होती है। कटरीना की हाइट 5 फुट, 8.5 इंच है.
मिस वर्ल्ड और ग्लोबल आइकॉन देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की लंबाई 5 फुट, 8 इंच के करीब है. वही प्रियंका को हील पहनने का भी बेहद शौक है जिसकी वजह से वो और भी लम्बी लगती है.
बॉलीवुड की फिटनेस फ्रीक, फैशन क्वीन और स्टाइल आइकॉन शिल्पा शेट्टी की खूबसूरती का जलवा तो हर जगह बिखरा है ही लेकिन उनकी खूबसूरती में उनकी हाइट चार चाँद लगा देती है. शिल्पा की हाइट और बॉडी इतनी परफेक्ट है कि वो जो भी पहनती हैं, खूबसूरत ही लगती हैं। शिल्पा की लंबाई 5 फीट 7 इंच है.
साल 2014 में हीरोपंती से बॉलीवुड में कदम रखने वाली ऐक्ट्रेस ‘कृति सेनन’ का नाम भी बॉलीवुड की सबसे लम्बी ऐक्ट्रेसेस कि लिस्ट में शुमार हैं। उनकी लम्बाई करीब 5 फीट 9 इंच है. फ्लैट फुटवियर पहनने के बाद ही कृति काफी लम्बी लगती है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…