बॉलीवुड सेलेब्स सभी फेस्टिवल को धूम धाम से मनाते है ऐसे में 31 अक्टूबर को दुनिया भर में हेलोवीन का त्यौहार मनाया गया. वही बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने इसे सेलिब्रेट किया बॉलीवुड सेलेब्स के साथ कई बॉलीवुड स्टार किड्स ने भी हेलोवीन पार्टी की तो आइये जानते है कौन कौन से बॉलीवुड स्टार ने हेलोवीन पार्टी की.
बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू ने अपने परिवार के साथ हेलोवीन मनाया। कुणाल खेमू ने पत्नी सोहा अली खान और बेटी इनाया के साथ इस स्पेशल डे पर स्पेशल लुक किया था. उन्होंने एक पार्टी राखी थी जिसमें सभी भूतों जैसे अवतार में नजर आई। किसी ने सफेद कपडे पहन मुंह पर डरवाना बनाया है तो किसी ने चेहरे को डरावनी शकल दी है। सभी ने इस त्यौहार को बड़ी ही धूमधाम से मनाया। इसी पार्टी की कुछ फोटो सोहा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की.
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा, विराट कोहली ने बेटी वामिका के साथ पहला हेलोवीन दुबई में सेलिब्रेट किया. इस हेलोवीन पार्टी में कोहली और अनुष्का की बेटी वामिका परी के लुक में नाज़राई थी. इसके अलावा पार्टी में रोहित शर्मा की बेटी समायरा और आर अश्विन की बेटियां आद्या और अकीरा ने भी अलग अलग कॉस्ट्यूम्स में नजर आए हैं.वही इस पार्टी में नताशा और हार्दिक का बीटा अगस्त्या भी खूब मस्ती करता नज़र आया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन ने अपने पति और बच्चो के साथ हेलोवीन पार्टी एन्जॉय की. सनी लियोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर फैमिली के साथ एक फोटो शेयर की हैं. इस तस्वीर में सनी अपने पति और बच्चों के साथ हैलोवीन लुक में नजर आयी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु वैसे तो लाइमलाइट से दूर है लेकिन वो अक्सर सोशल मीडिया पर पसत को लेकर चर्चा में रहती है. बिपाशा ने भी अपने दोस्तों और पति करन सिंह ग्रोवर के साथ हेलोवीन सेलिब्रेट किया। इस पार्टी में बिपाशा डिस्को लुक में नज़र आयी थी.
करणवीर बोहरा ने पत्नी तीजय सिद्धू और दोस्तों के साथ हेलोवीन मनाया. इस पर्य्य में यह कपल डरावने लुक में नज़र आया. पर्य्य की कुछ तस्वीरें सामने आयी जिसमे करण वीर, तीजय, अयाज खान, करण सिंह ग्रोवर, विवान भाटिया एक साथ पोज़े देते नज़र आये. सभी ने डरावना लुक तैयार किया था और सभी ने पार्टी का खूब मज़ा भी लिया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने भी हेलोवीन का आनंद लिया. इस मोके पर नेहा ने अपने इंडाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की जिसमे नेहा, अंगद उनके बेटी मेहर और बेटा नज़र आया. तस्वीर में अंगद बेटी और बेटी मेहर हेलोवीन लुक में नज़र आये.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…