Archana Puran Singh is the owner of crores of property lives a royal life
टीवी की दुनिया से निकलकर बॉलीवुड में अपना अपनी जगह बनने वाली अर्चना पूरन सिंह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. अर्चना को कई टीवी शो और बॉलीवुड फिल्मों में देखा जा चुका है, उनके मज़ाकिया किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. अब तक अर्चना 100 से अधिक फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी है. वर्तमान समय में अर्चना टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में नवजोत सिंह सिद्धू की जगह बतौर जज नज़र आ रही है, जिसके लिए वो काफी मोटी फीस लेती है. आइये आज जानते है अर्चना पूरन की कुल संपत्ति के बारे में.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार द कपिल शर्मा शो में नवजोत सिंह सिद्धू की जगह बतौर जज नज़र आ रही अर्चना पूरन शो में सीट पर आकर बैठने और हंसने के लिए एक एपिसोड शूट करने के करीब 10 लाख रुपये लेती हैं. रिपोर्ट के अनुसार अर्चना के पास लगभग 220 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है. मुंबई के मड आइलैंड में अर्चना का अपना एक निजी बंगला है, जिसमें वह पूरे परिवार के साथ रहती हैं.
अर्चना पूरन ने अपने टीवी करियर की शुरुआत साल 1993 में की थी. अर्चना ने जी टीवी पर शुरू हुए शो ”वाह क्या सीन है” से अपना डेब्यू किया था उस समय ये शो काफी हिट साबित हुआ था. टीवी शो में बतौर जज अर्चना सब से पहले कॉमेडी सर्कस में नजर आई थीं, जिसके बाद उन्होंने इस शो के कई सीजन को जज किया था. इस शो के बाद अर्चना को द कपिल शर्मा शो में जज की भूमिका निभाने का मौका मिला.
अर्चना पूरन ने बॉलीवुड में साल 1987 में फिल्म अभिषेक से अपना डेब्यू किया था. बॉलीवुड में अर्चना को शोला और शबनम, राजा हिंदुस्तानी, आशिक आवारा जैसी कई फिल्मों में देखा गया था. लेकिन अर्चना को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी बॉलीवुड की हिट फिल्म ‘कुछ-कुछ होता है’ में मिस ब्रिगेंजा के किरदार में मिली थी.
अर्चना पूरन सिंह ने 30 जून साल 1992 में परमीत सेठी से शादी की थी. अर्चना के एक्टिंग प्रोफेशन की वजह से परमीत के परिवार वाले इस शादी के खिलाफ थे जिस वजह से दोनों ने परिवार के खिलाफ जा कर गुपचुप शादी रचा ली थी और शादी के चार साल बात इसका खुलासा किया था. अर्चना ने परमीत से दूसरी शादी की थी. शादी के बाद अर्चना और परमीत दो बेटों आयुष्मान और आर्यमान के माँ पिता बने.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…