करोड़ों की संपत्ति की मालकिन है अर्चना पूरन सिंह, जीती है रॉयल ज़िंदगी

Archana Puran Singh

टीवी की दुनिया से निकलकर बॉलीवुड में अपना अपनी जगह बनने वाली अर्चना पूरन सिंह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. अर्चना को कई टीवी शो और बॉलीवुड फिल्मों में देखा जा चुका है, उनके मज़ाकिया किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. अब तक अर्चना 100 से अधिक फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी है. वर्तमान समय में अर्चना टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में नवजोत सिंह सिद्धू की जगह बतौर जज नज़र आ रही है, जिसके लिए वो काफी मोटी फीस लेती है. आइये आज जानते है अर्चना पूरन की कुल संपत्ति के बारे में.

Archana Puran Singh
Archana Puran Singh is owner of property worth crores

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार द कपिल शर्मा शो में नवजोत सिंह सिद्धू की जगह बतौर जज नज़र आ रही अर्चना पूरन शो में सीट पर आकर बैठने और हंसने के लिए एक एपिसोड शूट करने के करीब 10 लाख रुपये लेती हैं. रिपोर्ट के अनुसार अर्चना के पास लगभग 220 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है. मुंबई के मड आइलैंड में अर्चना का अपना एक निजी बंगला है, जिसमें वह पूरे परिवार के साथ रहती हैं.

अर्चना पूरन ने अपने टीवी करियर की शुरुआत साल 1993 में की थी. अर्चना ने जी टीवी पर शुरू हुए शो ”वाह क्या सीन है” से अपना डेब्यू किया था उस समय ये शो काफी हिट साबित हुआ था. टीवी शो में बतौर जज अर्चना सब से पहले कॉमेडी सर्कस में नजर आई थीं, जिसके बाद उन्होंने इस शो के कई सीजन को जज किया था. इस शो के बाद अर्चना को द कपिल शर्मा शो में जज की भूमिका निभाने का मौका मिला.

Archana Puran Singh
Archana Puran Singh’s family

अर्चना पूरन ने बॉलीवुड में साल 1987 में फिल्म अभिषेक से अपना डेब्यू किया था. बॉलीवुड में अर्चना को शोला और शबनम, राजा हिंदुस्तानी, आशिक आवारा जैसी कई फिल्मों में देखा गया था. लेकिन अर्चना को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी बॉलीवुड की हिट फिल्म ‘कुछ-कुछ होता है’ में मिस ब्रिगेंजा के किरदार में मिली थी.

अर्चना पूरन सिंह ने 30 जून साल 1992 में परमीत सेठी से शादी की थी. अर्चना के एक्टिंग प्रोफेशन की वजह से परमीत के परिवार वाले इस शादी के खिलाफ थे जिस वजह से दोनों ने परिवार के खिलाफ जा कर गुपचुप शादी रचा ली थी और शादी के चार साल बात इसका खुलासा किया था. अर्चना ने परमीत से दूसरी शादी की थी. शादी के बाद अर्चना और परमीत दो बेटों आयुष्मान और आर्यमान के माँ पिता बने.

Related posts