Entertainment News

अरुण गोविल से दीपिका चिखलिया तक जानिए ‘रामायण’ के इन कलाकारों के असली परिवार को

‘रामायण’ को भारतीय टेलीविजन इतिहास का सबसे लोकप्रिय, पसंदीदा और चहेता धारावाहिक माना जाता है. इस शो में राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान और रावण जैसी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाने वाले कलाकारों को इस शो से खूब प्यार मिला था दर्शक इस शो के बाद इन सेलेब्स को असली में भगवान के रूप मे पूजने लगे थे. आइये आज जानते है इन कलाकारों की असल जिंदगी और परिवार के बारे में.

अरुण गोविल (Arun Govil)

एक्टर अरुण गोविल ने शो में राम की भूमिका निभाई थी. अरुण गोयल ने अरुण गोविल ने धर्मेंद्र, मुकेश खन्ना और गजेंद्र चौहान जैसे अभिनेताओं के साथ कर कर चुकी अभिनेत्री श्रीलेखा से शादी की थी. शादी के बाद ये कपल दो बच्चो के पेरेंट्स बने. दोनों अमल गोविल और सोनाका गोविल नाम के दो बच्चों के माता-पिता हैं।

दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia)

इस शो में देवी सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया थी. दीपिका को इस शो से खूब पॉपुलैरिटी मिली थी. दीपिका ने एक बिजनेसमैन से शादी की थी, उनके पति का नाम हेमंत टोपीवाला है. दोनों दो बेटियों के माता-पिता हैं, इनकी बेटियों का नाम जूही और निधि हैं.

सुनील लहरी (Sunil Lahri)

एक्टर सुनील लहरी ने इस शो में भगवन राम के भाई लक्ष्मण का किरदार निभाया था. सुनील इसके सिवा और भी कई टीवी शो में नज़र आ चुके हैं. सुनील की दो शादियां हुई है. उनकी पहली पत्नी राधिका सेन थीं. जबकि दूसरी शादी उन्होंने भारती पाठक से की थी. सुनील और भारती का एक कृष नाम का बेटा है.

संजय जोग (Sanjay Jog)

संजय जोग ने इस धारावाहिक में भरत का किरदार निभाया था. संजय आज हमारे बीच नहीं है, साल 1995 में ही संजय ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. संजय ने नीता जोग से शादी की थी. संजय और नीता को एक बेटा हुआ था जिनका नाम रंजीत जोग है और रंजीत भी एक एक्टर के रुप में काम करते हैं.

समीर राजदा (Sameer Rajda)

भगवान श्री राम के सब से छोटे भाई शत्रुघ्न का किरदार समीर राजदा ने निभाया था. समीर दो बच्च्चों एक बेटे और एक बेटी के माता-पिता हैं. समीर की शादी श्वेता राजदा से हुई थी.

अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi)

रामायण में अरविंद त्रिवेदी ने रावण का किरदार निभाया था. इसी साल 6 अक्टूबर को दिल का दौरा पड़ने के कारण अरविंद त्रिवेदी का 82 साल की उम्र में निधन हो गया था. अरविंद ने साल 1991 में एक्ट्रेस रह चुकी नलिनी से शादी की थी. इस कपल की तीन बेटियां है.

दारा सिंह (Dara Singh)

एक्टर और भारतीय पेशेवर पहलवान दारा सिंह ने इस शो में हनुमान का किरदार निभाया था. 14 साल की उम्र में दारा की पहली शादी बचनो कौर से हुई थी. पहली शादी से डरा सिंह एक बेटे के पिता बने थे. वहीं उन्होंने दूसरी शादी सुरजीत कौर रंधावा से की, दोनों पत्नियों से दारा को कुल 6 बच्चे हुए. मशहूर एक्टर विंदु सिंह, दारा सिंह के बेटे हैं. वही दारा सिंह साल 2012 में दुनिया को अलविदा कह चुके है.

ललिता पवार (Lalita Pawar)

‘रामायण’ में मंथरा का रोल एक्ट्रेस ललिता पवार ने निभाया था. ललिता दो शादियां की थी. ललिता की पहली शादी फिल्ममेकर गणपत राव से हुई लेकिन ये शादी ज्यादा चली नहीं और दोनों का तलाक हो गया था. इसके बाद ललिता ने दूसरी शादी राज कुमार गुप्ता से की थी. कपल का एक बेटा हुआ जिनका नाम जय पवार हैं.

मुकेश रावल (Mukesh Rawal)

इस शो में विभीषण का किरादर मुकेश रावल ने निभाया था, हालांकि मुकेश रावल अब इस दुनिया में नहीं है साल 2016 में मुकेश रावल का निधन हो गया था. मुकेश की शादी सरला रावल से हुई थी. मुकेश और सरला दो बच्चों विप्र रावल मेवानी और आर्य वैद बरभया के माता-पिता बने थे.\

मूलराज राजदा (Mulraj Rajda)

इस शो में देवी सीता के पिता जनक का किरदार मूलराज राजदा ने निभाया था. मूलराज की शादी गुजराती अभिनेत्री इंदुमती राजदा से हुई थी. वही इस शो में ‘शत्रुघ्न’ बने समीर राजदा, असल में भी मूलराज राजदा के बेटे थे. मूलराज इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं.

बाल धुरी (Bal Dhuri)

शो में भगवान राम के पिता दशरथ का किरदार बाल धुरी ने निभाया था. बाल धुरी ने एक्ट्रेस जयश्री गडकर से शादी की थी. आपको बता दे की जयश्री गडकर इस रामायण में दशरथ की पत्नी कौशल्या की भूमिका की भूमिका में थी. यह कपल मराठी सिनेमा का एक बड़ा नाम रहे हैं. दोनों का एक बेटा है.

Akansha Sharma

Recent Posts

ग्रहो की स्थति से उनसे होने वाले रोग और उनसे उपाय

सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…

5 दिन ago

2025 के अलग अलग राज्य के बैंक अवकाश | Holidays 2025

भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…

1 महीना ago

Hindu Festivals 2025 | 2025 में भारतीय त्योहार व बैंक अवकाश | Festivals Calendar 2025

भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…

2 महीना ago

आखिर क्यों 16 श्राद्ध के अंतिम दिन सभी का श्राद्ध करते हैं ?

सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…

2 महीना ago

शनाया कपूर से लेकर इब्राहिम अली तक, इन स्टारकिड्स का डेब्यू कब होगा ?

बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…

2 महीना ago

19 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स 2024 खिताब जीतने वाली रिया सिंघा कौन है ?

मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…

2 महीना ago