Entertainment News

जल्द शादी करने वाले के एल राहुल और अथिया शेट्टी, थाईलैंड ट्रिप से चर्चा में आयी रिलेशन की खबरें

बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में है. अथिया शेट्टी लंबे समय से भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल को डेट कर रही हैं वहीं अब खबरें आ रही है की ये कपल इस साल के आखिरी तक शादी के बंधन में बंध सकता है. फैंस अथिया और राहुल की जोड़ी को काफी पसंद करते है तो आइये आज हम जानते है इस क्यूट कपल की लव स्टोरी कब और कैसे शुरू हुई थी.

Athiya Shetty and KL Rahul To Marry soon

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज के.एल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी एक दूसरे को लम्बे समय से डेट कर रहे है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो दोनो साल 2019 से एक दूसरे को डेट कर रहे है. साल 2019 में अथिया की दोस्त अनुष्का रंजन ने थाईलैंड वेकेशन से अथिया राहुल के साथ अपनी तस्वीर शर्की थी तभी से दोनों के अफेयर की खबरें सामने आने लगी थी.

वही के.एल राहुल और अथिया इंग्लैंड में हुई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में साथ थे. बताया जाता है कि चैंपियनशिप के दौरान एयरपोर्ट पर हर खिलाड़ी को अपने पार्टनर का नाम बताना था, जिनके साथ वह ट्रैवल कर रहे हैं तो इस दौरान के.एल.राहुल ने अपने पार्टनर के तौर पर अथिया शेट्टी का नाम बताया था. वही टी 20 विश्वकप में भी आथिया के.एल.राहुल के साथ थी.

कपल ने डेटिंग के कुछ समय तक इस बात को छुपाया था लेकिन जब दोनों ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे को बर्थडे विश करना शुरू किया, तब दोनों के अफेयर की खबरे और बढ़ गयी थी. वही सुनील शेट्टी ने दोनों के रिलेशन को सीक्रेट रखने में मदद की थी. जब भी उनसे कपल के रिलेशन के बारे में पूछा जाता था या वो जवाब देने से इंकार कर देते थे या फिर इसे महज मीडिया रिपोर्ट बताते हुए टाल देते थे.

कपल का रिलेशन साल 2021 में आथिया के जन्मदिन के मौके पर केएल राहुल द्वारा ऑफिशियल किया गया था. अथिया के जन्मदिन पर राहुल ने उनके साथ तस्वीर शेयर कर लिखा था हैप्पी बर्थडे माय इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी का इस्तेमाल किया था. वही इसके बाद दोनों को एक साथ अथिया के भाई और एक्टर अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म तड़प की स्क्रीनिंग पर साथ देखा गया था.

know the love story of Athiya Shetty and KL Rahul

वही हाल ही में राहुल के जन्मदिन पर अथिया ने उसके साथ बेहद रोमांटिक तस्वीर शेयर की थी तस्वीरें शेयर कर अथिया ने लिखा था तुम्हारे साथ कही भी इस पोस्ट पर राहुल ने कमेंट करते हुए लव यू कहा था. वही इसके बाद से दोनों की शादी की खबरें तेजी से चर्चा में बनी हुई है.

खबरों के अनुसार कपल दिसंबर के महीने में सात फेरे लेगा वही शादी की तैयारियां भी शुरू हो गयी है. खबरों के अनुसार दोनों का परिवार दक्षिण भारत से ताल्लुक रखता है और इसी वजह से दोनों की शादी भी दक्षिण भारतीय रीति-रिवाज से ग्रैंड वेडिंग होगी। वही बताया जा रहा है कि इस शादी में सिनेमा जगत से लेकर क्रिकेट की दुनिया के तमाम सेलेब्स नजर आएंगे। फैंस थिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago