बॉलीवुड के सुपरस्टार आयुष्मान खुराना ने अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में हर किसी के दिल में राज किया है. आयुष्मान खुराना आज यानी 14 सितम्बर को अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत रेडियो जॉकी के तौर पर दिल्ली में थी। रेडियो के बाद आयुष्मान ने टेलीविजन पर वीडियो जॉकी का काम किया। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘विकी डोनर’ से अपने फिल्मी अभिनय की शुरुआत की थी. आयुष्मान ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्मे दी है.
आयुष्मान खुराना का जन्म साल 14 सितंबर 1984 को चंडीगढ़ में हुआ था. आयुष्मान के पिता चंडीगढ़ के मशहूर एस्ट्रोलॉजर पी. खुराना हैं. आयुष्मान खुराना ने अपनी पूरी पढ़ाई चंडीगढ़ से ही की थी, उन्होंने अंग्रेजी साहित्य में ग्रेजुएशन करने के बाद मास कमनिकेशन में एम. ए किया है. आयुष्मान थियेटर से भी जुड़े रहे और एक पत्रकार के रूप में नौकरी कर चुके है. आयुष्मान खुराना ने चंडीगढ़ में ‘आगाज’ और ‘मंचतंत्रा’ नामक थिएटर ग्रुप की शुरुआत भी की थी जो आज भी चंडीगढ़ में सक्रिय हैं.
आयुष्मान खुराना ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी वो सबसे पहले टीवी पर स्टंट रियलिटी शो ‘एमटीवी रोडीज’ में नजर आए थे. ‘एमटीवी रोडीज’ का सीजन 2 जीतने के बाद आयुष्मान को धीरे धीरे पॉपुलैरिटी मिली और वह रेडियो में भी काम करने लगे. आयुष्मान एमटीवी समेत अलग अलग चैनलों पर शो होस्ट करते थे जिसके बाद वो घर घर में मशहूर हो गए थे. जिसके बाद साल 2012 आयुष्मान खुराना ने बॉलीवुड में कदम रखा, साल 2012 में उनकी फिल्म ‘विकी डोनर’ आई थी, आयुष्मान अपनी इस पहली फिल्म से ही हर जगह छा गए थे. फिल्म ‘विकी डोनर’ के लिए आयुष्मान को बेस्ट डेब्यू एक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड मिला था इसके साथ ही उनके गाये गाने ‘पानी दा रंग’ के लिए उन्हें फिल्मफेयर से बेस्ट सिंगर का अवार्ड भी मिला।
विकी डोनर’ के बाद आयुष्मान खुराना ने दम लगाके हईसा, बरेली की बर्फी, शुभ मंगल सावधान, अंधाधुन, बधाई हो, आर्टिकल 15, ड्रीम गर्ल, बाला और शुभ मंगल ज्यादा सावधान सहित कई हिट फिल्मों में नजर आए। आयुष्मान खुराना लगातार सात फिल्में हिट दे चुके हैं.
आयुष्मान ने इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले साल 2011 में ताहिरा कश्यप से शादी कर ली थी. आयुष्मान और ताहिरा एक दूसरे को क्लास 12th से जानते है. स्कूल के बाद दोनों ने एक ही कॉलेज में एडमिशन ले लिया। दोनों साथ में थियेटर किया करते थे। दोस्ती और गहरे प्यार में बदल चुकी थी। कॉलेज के बाद आयुष्मान के करियर की शुरुआत एमटीवी के मशहूर शो ‘रोडीज 2’ से हुई थी जिसमें वे विजेता रहे थे। लगातार मिलती सफलता के बीच आयुष्मान ने अपनी बचपन की दोस्त ताहिरा को शादी के लिए प्रपोज किया और शादी कर ली. और अब दोनों दो बच्चों के माता पिता भी है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…