Bajrang Punia and Sangeeta Phogat dated for years, no one knew about the affair
टोक्यो ओलंपिक में कुश्ती में कांस्य पदक जीतने वाले झज्जर निवासी पहलवान बजरंग पूनिया खूब चर्चा में बने हुए है. बजरंग पूनिया की जीत के बाद उनकी पत्नी संगीता फोगाट काफी प्रेरित हुई हैं. वही अपनी जीत के बाद बजरंग ने सोशल मीडिया पर संगीता के साथ मैडल पकड़े तस्वीर शेयर की थी वही इसके साथ ही बजरंग ने बेहद खास कैप्शन भी लिखा: आखिरकार इसे अपने बेटर हाफ के साथ शेयर कर रहा हूँ. यह उसका सपोर्ट और प्यार है जो मुझे उत्कृष्टता के लिए “अतिरिक्त” बढ़ावा देता है.
बजरंग पुनिया और संगीता फोगाट की शादी पिछले साल नवंबर में हरियाणा गांव में एक सादे समारोह में हुई थी. संगीता कुश्ती भाई-बहन गीता और बबीता फोगाट की सबसे छोटी बहन हैं, जिनके जीवन पर फिल्म दंगल बनी थी. वही आपको बता दे कि संगीता और बजरंग एक ट्रेनिंग कैंप में मिले और यही से उनकी लव स्टोरी शुरू हुई थी.
वही संगीता ने अपनी शादी के वीडियो में बताया था की कैसे फोन नंबरों का आदान-प्रदान शादी की मंजिल तक पहुंच गया था. बजरंग और संगीता एक-दूसरे को कई साल से जानते हैं और आपस में प्यार भी करते हैं. लेकिन दोनों ने अपने रिलेशन की खबर किसी को होने नहीं दी थी. अगस्त 2019 में दोनों ने अपने अफेयर को सार्वजनिक तौर पर बताया था. इसके बाद नवंबर में दोनों के परिवार वालों ने उनका रोका यानी सगाई कर दी थी.
संगीता चारों फोगाट बहनों में तीसरे नंबर पर हैं. उनसे बड़ी गीता, बबीता फोगाट हैं, जबकि रितु फोगाट उनसे छोटी है. संगीता खुद एक पहलवान हैं और कुश्ती में कई बड़ी प्रतियोगिता और पदक जीत चुकी हैं.
वही आपको बता दे कि टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने से पहले बजरंग पूनिया एकमात्र ऐसे भारतीय रेसलर हैं जिन्होंने वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में तीन मेडल जीते हैं। साल 2018 में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था जबकि, 2013 और 2019 में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीते। इसके सिवा बजरंग ने एशियन गेम्स में अब तक दो मेडल जीते हैं। साल 2018 में उन्होंने गोल्ड मेडल जबकि 2014 में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। इसके अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने साल 2018 में गोल्ड मेडल जबकि साल 2014 में सिल्वर मेडल जीता था.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…