'Balika Vadhu' Avika Gor celebrating Valentine's Week with boyfriend
टीवी के शो बालिका वधु से घर घर में एक्ट्रेस अविका गौर ने अपनी पहचान बनाई है. इन दिनों अविका अपनी लव लाइफ को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है. एक्ट्रेस अविका गौर एक्स रोडीज फेम मिलिंद चंदवानी को डेट कर रही हैं. वही इस समय वैलेंटाइन सीजन चल रहा है जिसमे अविका बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदनानी के साथ काफी एंजॉय कर रही हैं.
अविका और मिलिंद एक दूसरे के साथ अपने सोशल मीडिया पर कई रोमांटिक पोस्ट शेयर करते है जिसे फैंस भी काफी पसंद करते है. दोनों साथ में बेहद एन्जॉय करते दिखाई देते है. वही अविका ने चॉकलेट डे के सेलिब्रेशन की इंस्टा स्टोरी पोस्ट की थी जिसके साथ उन्होंने लिखा : चॉकलेट डे सही तरह से पूरा हुआ.
वही कुछ समय पहले दोनों की काफी रोमांटिक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. इस तस्वीर में तस्वीर में अविका और मिलिंद एक दूसरे को पकड़े हुए हैं और ये पेड़ के नीचे दिखे साथ ही लाइटें लगी हुई थी, जिसमें ये जोड़ी बहुत ही खूबसूरत लग रही थी. इस तस्वीर पर फैंस के साथ ही साथ सितारों ने भी खूब कमेंट कर दोनों पर अपना प्यार लुटाया था.
वही हाल ही में अविका ने अपने इंस्टाग्राम पर डांस रिहसल की वीडियो शेयर की जिससे फैंस काफी पसंद कर रहे है. 14 फरवरी के लिए अविका काफी एक्साइटेड है. साथ ही कयास है कि अविका साउथ के किसी नए प्रोजेक्ट पर भी काम कर रही है.
बतादे कि बीते साल अविका ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी लव लाइफ का खुलासा किया था और मिलिंद के साथ कई फोटोज भी शेयर की थी. इन फोटोज में दोनों की केमिस्ट्री उनके फैंस को खूब पसंद आयी थी. फोटोज के साथ अविका ने लंबा मैसेज लिखा था और अपने दिल की बात खुल कर ब्यान की थी. फैंस इस जोड़ी को काफी पसंद करते है.
बता दे कि काफी लंबे वक्त से अविका ने काम से ब्रेक लिया हुआ है. आखिरी वार अविका तेलुगू फिल्म Raju Gari Gadhi 3 में नजर आई थीं. इसके बाद से वे किसी भी टीवी शो या फिल्म में नहीं दिखाई दीं.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…