बेबाकी से अपने विचारो को रखने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर चर्चा में रहती है. हाल ही में कंगना को बेबाकी और निडरता से अपनी बात रखना इस बार भारी पड़ गया. बंगाल चुनाव रिजल्ट के बाद कंगना लगातार ममता बनर्जी और उनकी सरकार के खिलाफ ट्वीट कर रही थीं. जिसके बाद उनका ट्विटर अकाउंट ससपेंड कर दिया गया है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कंगना रनौत से पहले भी कई सेलेब्स ऐसे है जिनका ट्विटर अकाउंट ससपेंड हो चुका है, तो आइये जानते ही किन किन सेलेब्स का ट्विटर अकाउंट हुआ ससपेंड.
कंगना रनौत की तरह उनकी बहन रंगोली चंदेल भी बिना डरे अपनी बात कह देती है. रंगोली ने भी कई बार ट्विटर पर आपत्ति जनक ट्वीट शेयर किया है. एक बार रंगोली ने अपने ट्वीट पर लिखा था कि मुस्लिम और सेक्युलर मीडिया को गोली मार देनी चाहिए, इस हिंसा भरे ट्वीट के बाद उनका रंगोली का अकाउंट तुरंत सस्पेंड कर दिया था।
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य भी सोशल मीडिया पर अपनी बात को निडरता से रखते है. लेकिन साल 2017 में अभिजीत ने जेएनयू छात्रसंघ की नेता शेहला राशिद पर विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद उनका ट्विटर अकाउंट ससपेंड कर दिया गया था. अपना अकाउंट ससपेंड होने के बाद अभिजीत ने दूसरा अकाउंट बनाया था लेकिन उसे भी ससपेंड कर दिया गया था.
एक्ट्रेस पायल रोहतगी भी इस लिस्ट में शामिल है पायल का अकाउंट कई बार ससपेंड किया जा चुका है. पायल ने जवाहरलाल नेहरू और उनके परिवार पर काफी आपत्तिजनक कमेंट किए थे जिस वजह से उनका अकाउंट ससपेंड कर दिया गया था साथ ही उन्हें जेल भी हुई थी.
बिग बॉस 13 में नज़र आये विकास फाटक जो सोशल मीडिया पर हिंदुस्तानी भाऊ के नाम से फेमस है. विकास ने एकता कपूर की एक सीरीज में दिखाए गए आपत्तिजनक कंटेंट पर वीडियो शेयर किया था. इसके साथ ही विकास ने सिस्टम जाये भाड़ में कहा था जिसके बाद उनके अकाउंट को रिपोर्ट किया गया और उनका अकाउंट ससपेंड कर दिया गया.
टेलीविज़न रियलिटी शो बिग बॉस में नज़र आये राशिद खान केआरके के नाम से काफी पॉपुलर है. केआरके का भी अकाउंट ससपेंड हो चुका है. केआरके ने आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार के बारे में आपत्तिजनक टिपण्णी की थी जिसके तुरंत बाद उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था. इतना ही नहीं अकाउंट ससपेंड होने के बाद केआरके ने सुसाइड करने की धमकी दी थी, साथ ही कहा था कि इसका ज़िम्मेदार ट्विटर को ठहराया जायेगा।
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…
दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…