Entertainment News

भाग्यश्री से आमिर खान तक ये सेलेब्स अपने प्यार के लिए, गए परिवार और समाज के खिलाफ

बॉलीवुड में कई फिल्मो की लव स्टोरी ऐसी बनाई जाती है, जिसमे हीरो हीरोइन को प्यार तो होजाता है लेकिन घर वाले उनके प्यार के खिलाफ होते है. ऐसी लव स्टोरी हमे सिर्फ फिल्मो में ही देखने को मिली है लेकिन बॉलीवुड में कई सितारे ऐसे है जिनकी लव स्टोरी एक दम फ़िल्मी है. फिल्मो के तरह ही इन्हे एक दूसरे से प्यार होता है लेकिन परिवार और समाज इनके प्यार के खिलाफ. बॉलीवुड में कई सितारे ऐसे है जो अपने प्यार के लिए परिवार और समाज से लडे. तो आइए जानते है वो कौन से सितारे है जिन्होंने अपने प्यार के लिए समाज और परिवार से बगावत की.

भाग्यश्री और हिमालय दास (Bhagyashree and Himalaya Dasani)

Bhagyashree went against her family and society, for love

सलमान संग फिल्म मैंने प्यार किया से डेब्यू कर भाग्यश्री रातों रात फेमस हो गयी थी लेकिन फेमस होने के बाद अचानक फ़िल्मों से दूर भी हो गयी. भाग्यश्री ने 21 साल की उम्र मे अपने परिवार के खिलाफ जाकर हिमालय दास से शादी की थी.

शशि कपूर और जेनिफर केंडल (Shashi Kapoor and Jennifer Kendal)

Shashi Kapoor went against his family and society, for love

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शशि कपूर की लव स्टोरी भी काफी फ़िल्मी थी. शशि कपूर को थिएटर मे काम करना खूब पसन्द था, थिएटर में ही शशि की मुलाकात विदेशी ऐक्ट्रिस जेनिफर केंडल से हुई और जेनिफर को देखते ही शशि उन पर अपना दिल हार बैठे. शशि जानते थे कि उनके पिता इस शादी के लिए हामी नहीं भरेंगे, लेकिन फिर भी किसी की परवाह किए बिना शशि ने जेनिफर से शादी की.

आमिर खान और रीना दत्ता (Aamir Khan and Reena Dutta)

Aamir Khan went against his family and society, for love

आमिर खान अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखते हैं, बहुत कम लोगों को उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में पता होगा. आज आमिर खान अपनी दूसरी पत्नी किरण राव के साथ खुशी से जिंदगी बिता रहे हैं लेकिन एक दौर था जब आमिर खान अपनी पहली पत्नि रीना दत्ता के प्यार मे पागल थे. आमिर और रीना एक दूसरे के पड़ोसी थे और इसी दौरान दोनों को प्यार हो गया था. लेकिन दोनों अलग अलग धर्म के थे इस वजह से दोनों के प्यार को समाज और परिवार की मंजूरी नहीं थी, लेकिन आमिर खान ने किसी की भी प्रवाह नहीं कि और एक दिन चुपके से रीना को लेकर भाग गए जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली.

शक्ति कपूर और शिवांगी कपूर (Shakti Kapoor and Shivangi kapoor)

Shakti Kapoor went against his family and society, for love

बॉलीवुड ऐक्टर शक्ति कपूर ने भी अपने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की थी. शक्ति कपूर को बॉलीवुड ऐक्ट्रिस पद्मिनी कोल्हापुरे की बहन शिवांगी से प्यार हो गया था जिसके बाद दोनों ने 2 साल तक एक दूसरे को डेट किया. दोनों के घर वाले इस शादी के खिलाफ थे, लेकिन इन्होंने परिवार के खिलाफ जाकर भाग कर एक दूसरे से शादी की. 

शम्मी कपूर और गीता बाली (Shammi Kapoor and Geeta Bali)

Shammi Kapoor went against his family and society, for love

कपूर खानदान मे शम्मी कपूर ने भी परिवार के खिलाफ जाकर गीता बाली से शादी की थी. रानीखेत मे रंगीन रातें फिल्म की शूटिंग के समय शम्मी और गीता को एक दूसरे से प्यार हुआ. शम्मी के परिवार ने इस रिश्ते के लिए इंकार कर दिया था इसके बाद शम्मी ने मंदिर मे गीता से शादी कर ली थी. 

पद्मिनी कोल्हापुरे और प्रदीप शर्मा (Padmini Kolhapure and Pradeep Sharma)

Padmini Kolhapure went against her family and society, for love

फेमस निर्माता प्रदीप शर्मा और फेमस ऐक्ट्रिस पद्मिनी कोल्हापुरे ने भी परिवार के खिलाफ जाके शादी की थी. प्रदीप शर्मा बॉलीवुड के टुटु के नाम से प्रसिद्ध है टुटु ने पद्मिनी को ऐसा प्यार कहा फिल्म के लिए साइन किया था जिसके बाद दोनों की मुलाकात हुई और बाद मे दोनो को एक दूसरे से प्यार हुआ. लेकिन उनके परिवार को ये रिश्ता मंजूर नहीं था जिस वजह से दोनों ने भाग कर शादी कर ली. 

सुधा चंद्रन और रवि डांग (Sudha Chandran and Ravi Dang)

Sudha Chandran went against her family and society, for love

टीवी की फेमस ऐक्ट्रिस सुधा चंद्रन ने खूब नाम कमाया है. सुधा को साल 1994 मे रवि डांग से प्यार हो गया था. रवि कहीं किसी रोज शो के असोसिएट डायरेक्टर थे, सुधा के माता पिता को दोनों के रिश्ते के खिलाफ थे. लेकिन सुधा और रवि ने अपने दिल की सुनी और माता पिता के खिलाफ जाकर शादी कर ली. 

Aakanksha Sharma

Recent Posts

2025 के अलग अलग राज्य के बैंक अवकाश | Holidays 2025

भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…

1 महीना ago

Hindu Festivals 2025 | 2025 में भारतीय त्योहार व बैंक अवकाश | Festivals Calendar 2025

भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…

1 महीना ago

आखिर क्यों 16 श्राद्ध के अंतिम दिन सभी का श्राद्ध करते हैं ?

सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…

2 महीना ago

शनाया कपूर से लेकर इब्राहिम अली तक, इन स्टारकिड्स का डेब्यू कब होगा ?

बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…

2 महीना ago

19 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स 2024 खिताब जीतने वाली रिया सिंघा कौन है ?

मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…

2 महीना ago

जिंदल हाउस से लेकर डिक्सन हाउस तक, दिल्ली के आलिशान घर

दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…

2 महीना ago