बॉलीवुड में कई फिल्मो की लव स्टोरी ऐसी बनाई जाती है, जिसमे हीरो हीरोइन को प्यार तो होजाता है लेकिन घर वाले उनके प्यार के खिलाफ होते है. ऐसी लव स्टोरी हमे सिर्फ फिल्मो में ही देखने को मिली है लेकिन बॉलीवुड में कई सितारे ऐसे है जिनकी लव स्टोरी एक दम फ़िल्मी है. फिल्मो के तरह ही इन्हे एक दूसरे से प्यार होता है लेकिन परिवार और समाज इनके प्यार के खिलाफ. बॉलीवुड में कई सितारे ऐसे है जो अपने प्यार के लिए परिवार और समाज से लडे. तो आइए जानते है वो कौन से सितारे है जिन्होंने अपने प्यार के लिए समाज और परिवार से बगावत की.
सलमान संग फिल्म मैंने प्यार किया से डेब्यू कर भाग्यश्री रातों रात फेमस हो गयी थी लेकिन फेमस होने के बाद अचानक फ़िल्मों से दूर भी हो गयी. भाग्यश्री ने 21 साल की उम्र मे अपने परिवार के खिलाफ जाकर हिमालय दास से शादी की थी.
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शशि कपूर की लव स्टोरी भी काफी फ़िल्मी थी. शशि कपूर को थिएटर मे काम करना खूब पसन्द था, थिएटर में ही शशि की मुलाकात विदेशी ऐक्ट्रिस जेनिफर केंडल से हुई और जेनिफर को देखते ही शशि उन पर अपना दिल हार बैठे. शशि जानते थे कि उनके पिता इस शादी के लिए हामी नहीं भरेंगे, लेकिन फिर भी किसी की परवाह किए बिना शशि ने जेनिफर से शादी की.
आमिर खान अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखते हैं, बहुत कम लोगों को उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में पता होगा. आज आमिर खान अपनी दूसरी पत्नी किरण राव के साथ खुशी से जिंदगी बिता रहे हैं लेकिन एक दौर था जब आमिर खान अपनी पहली पत्नि रीना दत्ता के प्यार मे पागल थे. आमिर और रीना एक दूसरे के पड़ोसी थे और इसी दौरान दोनों को प्यार हो गया था. लेकिन दोनों अलग अलग धर्म के थे इस वजह से दोनों के प्यार को समाज और परिवार की मंजूरी नहीं थी, लेकिन आमिर खान ने किसी की भी प्रवाह नहीं कि और एक दिन चुपके से रीना को लेकर भाग गए जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली.
बॉलीवुड ऐक्टर शक्ति कपूर ने भी अपने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की थी. शक्ति कपूर को बॉलीवुड ऐक्ट्रिस पद्मिनी कोल्हापुरे की बहन शिवांगी से प्यार हो गया था जिसके बाद दोनों ने 2 साल तक एक दूसरे को डेट किया. दोनों के घर वाले इस शादी के खिलाफ थे, लेकिन इन्होंने परिवार के खिलाफ जाकर भाग कर एक दूसरे से शादी की.
कपूर खानदान मे शम्मी कपूर ने भी परिवार के खिलाफ जाकर गीता बाली से शादी की थी. रानीखेत मे रंगीन रातें फिल्म की शूटिंग के समय शम्मी और गीता को एक दूसरे से प्यार हुआ. शम्मी के परिवार ने इस रिश्ते के लिए इंकार कर दिया था इसके बाद शम्मी ने मंदिर मे गीता से शादी कर ली थी.
फेमस निर्माता प्रदीप शर्मा और फेमस ऐक्ट्रिस पद्मिनी कोल्हापुरे ने भी परिवार के खिलाफ जाके शादी की थी. प्रदीप शर्मा बॉलीवुड के टुटु के नाम से प्रसिद्ध है टुटु ने पद्मिनी को ऐसा प्यार कहा फिल्म के लिए साइन किया था जिसके बाद दोनों की मुलाकात हुई और बाद मे दोनो को एक दूसरे से प्यार हुआ. लेकिन उनके परिवार को ये रिश्ता मंजूर नहीं था जिस वजह से दोनों ने भाग कर शादी कर ली.
टीवी की फेमस ऐक्ट्रिस सुधा चंद्रन ने खूब नाम कमाया है. सुधा को साल 1994 मे रवि डांग से प्यार हो गया था. रवि कहीं किसी रोज शो के असोसिएट डायरेक्टर थे, सुधा के माता पिता को दोनों के रिश्ते के खिलाफ थे. लेकिन सुधा और रवि ने अपने दिल की सुनी और माता पिता के खिलाफ जाकर शादी कर ली.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…