Entertainment News

‘भाखरवाड़ी’ एक्टर अमित डोलावत ने किया अपने पहले बच्चे का स्वागत

टीवी इंडस्ट्री के एक्टर अमित डोलावत के घर खुशियों का आगमन हुआ है. अमित पिता बन गए है, अमित और उनकी पत्नी ने अपने घर बेटे का स्वागत किया है. अमित एक टीवी एक्टर है और उन्हें आखिरी बार सब टीवी के भाखरवाड़ी में देखा गया था.

Amit Dolawat welcomesd his first Baby

एक्टर अमित और उनकी पत्नी चेष्टा शर्मा ने शादी के 3 साल बाद हाल ही में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. अमित पिता बनकर काफी खुश है अपनी ख़ुशी को ज़ाहिर करते हुए अमित ने एक अख़बार से कहा कि “मैं बेहद खुश हूं और सातवें आसमान पर हूं. सच कहूं तो मैं इतना खुश हूं कि मेरे पास शब्द नहीं हैं. हम दो गए और कुछ घंटे बाद, हम तीन बन गए.मैं डिलीवरी के दौरान अपनी पत्नी के साथ ओटी में था. मुझे डॉक्टरों ने कहा था कि वह जिस दर्द से गुजर रही थी, उससे उसका ध्यान हटाए. मैंने चुटकुले सुनाए और उसकी मुस्कान बनाने में कामयाब रहा. असल में, मैं इस प्रक्रिया में इतना दुब गया था कि जब डॉक्टर ने कहा ‘इट्स ए बॉय’, हालांकि, मुझे लड़की लगा. मैंने अपनी पत्नी को यह कहते हुए बधाई दी और गले लगाया कि हमें बेटी हुई है. जिसपर डॉक्टर ने मुझे सही करते हुए कहा लड़का हुआ है. यह बहुत अच्छी खबर है. हम जल्द ही एक लड़की के लिए वापस आएंगे ‘(हंसते हुए!)। चेष्टा भी बेहद खुश है.” फैंस इस कपल को इस ख़ुशी के लिए खूब बधाईयां दे रहे है.

वही इसके साथ ही करण पटेल की वाइफ अंकिता पटेल ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इस कपल को बधाई दी. अंकिता ने जो फोटो शेयर की वो इस कपल के बेबी शॉवर की थ्रोबैक फोटो है.

Ankita Bhargav shared photo to congratulate Amit Dolawat and Cheshta Sharma for their baby

इस कपल ने अपने बेटे का नाम निभिव रखा है. हालांकि कपल ने अभी तक अपने बेटे का चेहरा फैंस को नहीं दिखाया है. अमित का मानना है कि उनका बेटा आते ही उनके लिए काफी खुशियाँ लाया है साथ ही अमित अपनी इस जर्नी के लिए काफी एक्साइटिड है. अमित का कहना है कि मेरे जीवन में बच्चा पहले से ही बहुत अच्छी किस्मत लेकर आया है. मैंने एक नए शो की शूटिंग शुरू कर दी है.”

वही आपको बता दे कि अमित ने फरवरी 2017 में एक एयरलाइन केबिन सर्विस प्रशिक्षक चेष्टा शर्मा से शादी की थी.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago