हमारे देश में रिश्तों को बहुत महत्व दिया जाता है. शायद इसी वजह से किसी भी कंपनी को यदि इंडिया में मार्केटिंग करनी रहती है.तो वह लोगों की भावनाओं से जुड़े एड्स बनाती है.और उसमें बेहतरीन कलाकार से एक्ट करवा कर अपने प्रोडेक्ट का प्रमोशन करती है. कई बार कंपनिया बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े हुए रियल लाइफ कपल्स को भी अपने एड्स प्रमोशन के लिए साइन करती है.जिससे लोगों तक उनकी बात सीधे तौर पर पहुंचे.तो आईए जानते हैं, उन कपल्स के बारे में जिन्होंने साथ में एड्स फिल्म में काम किया है.
विराट और अनुष्का (virat and anushka)
विराट और अनुष्का कई टीवी एड्स में साथ काम कर चुके हैं.यहां तक कि उनकी पहली मुलाकात भी एक टीवी एड के शूट के दौरान ही हुई थी.जिसके बाद दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई.और फिर वे जीवनभर के लिए हमसफर बन गए.इसके बाद उन्होंने मान्यवर मोहे और लिवस्पेस के लिए भी साथ में टीवी एड शूट किया.
दीपिका और रणवीर (Dipika and Ranveer)
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंहको बॉलीवुड में पावर कपल माना जाता है.उनकी आपसी केमिस्ट्री सच में बेहद गजब है.ऑन-स्क्रीन हो या फिर ऑफ स्क्रीन, जब भी वे दोनों साथ नजर आते हैं.तो लोग बस उन्हें देखते ही रह जाते हैं. ये दोनों भी कई टीवी एड्स में साथ काम कर चुके हैं.एयरकंडीशनर से लेकर जियो तक के लिए एक साथ टीवी एड में नजर आ चुके हैं.
रणबीर और आलिया(Ranveer and aliya)
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बेहद ही क्यूट कपल हैं और उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. उनकी इसी फैन फॉलोइंग को कैश करने के लिए कई कंपनियों ने उन्हें साथ टीवी एड शूट का ऑफर दिया.और उन्होंने कई एड्स में साथ काम भी किया. रणबीर आलिया फ्लिपकार्ट से लेकर ब्रांडेड चिप्स कंपनी और यहां तक कि स्टील कंपनी आदि के लिए भी साथ में टीवी शूट कर चुके हैं. उनकी ऑन-स्क्रीन अपीयरेंस हर बार फैन्स को बेहद पसंद आई है.
युवराज सिंह से लेकर अर्जुन तेंदुलकर तक इन भारतीय क्रिकेटरों के पिता भी थे महान क्रिकेटर
सिद्धार्थ और कियारा(siddharth and kiara)
सिद्धार्थ और कियारा कुछ ही महीनों पहले शादी के बंधन में बंधे हैं.और इसके बाद से ही कई ब्रांड्स इनके साथ काम करना चाहते हैं. हालांकि, जब ये दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, उस समय भी इन्होंने कई टीवी एड्स के लिए साथ में शूट किया था. हैप्पीलो से लेकर ट्रेन्ड्स के लिए इन्होंने साथ में स्क्रीन शेयर की.
शाहरुख और गौरी खान(shahrukh khan and Gauri Khan)
यूं तो गौरी खान फिल्मी दुनिया से दूर ही रहती हैं, लेकिन फिर भी शाहरुख के साथ वह टीवी एड में नजर आ चुकी हैं. उन्हें शाहरुख के साथ स्क्रीन पर देखना फैन्स के लिए किसी तोहफे से कम नहीं था. वह एक इंटीरियर एड व टीवी ब्रांड के लिए शाहरुख के साथ एड कर चुकी हैं.
विक्की और कैटरीना(vikky and Katrina)
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के क्यूट कपल में से एक हैं.और इन दोनों की फ्रेंड फॉलोइंग भी बहुत ज्यादा है.इन दोनों ने एक ट्रैवल एजेंसी के लिए एड्स किया था.
करीना और सैफ (Karina and saif)
करीना कपूर और सैफ अली खान ने तमाम एड में एक साथ काम किया है. दोनों एलजी, मालाबार जैसे ब्रांड में शादी के बाद एक साथ नजर आ चुके हैं.
ऐश्वर्या और अभिषेक (aishwarya and abhishek)
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की जोड़ी अक्सर की चर्चा में रहती है. दोनों बॉलीवुड के क्यूट कपल में से एक हैं. ये जोड़ी फिल्मों के अलावा प्रेस्टीज के एड में भी नजर आ चुकी है. ये तस्वीर उसी एड शूट के दौरान की है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…