बॉलीवुड सेलेब्स शानदार जीवन जीते उनके घर चीज़े सब कुछ शानदार और एक्सपेंसिव होता है. वही जब ये सेलेब्स फिल्म शूटिंग के दौरान बाहर रहते हैं, तो वैनिटी-वैन का इस्तेमाल करते है इन सेलेब्स की वैनिटी-वैन एक चलते फिरते 5 स्टार होटल जैसी होती है. इनकी ये वैन भी बेहद स्टाइलिश और हर सुख-सुविधाओं से लैस रहती है. तो आइए आज जानते है उन सेलेब्स के बारे में जिनके पास बेहद महंगी वेनिटी वैन है.
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान के पास ‘Volvo BR9’ नाम की बेहद महंगी वैनिटी-वैन है. शाहरुख़ की वैनिटी वैन में हर तरह की सुख सुविधा उपलब्ध है. इसकी क़ीमत 5 करोड़ रुपये के क़रीब है. यह वैन लगभग 14 मीटर लंबी है.
बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान की वेनिटी वैन बहुत खास है. इस वैन को बेहद खास तरह से डेकोरेट किया गया है. सलमान की इस लग्ज़री ‘वैनेटी वैन’ में दो कमरे, हॉल, टॉयलेट और वॉशरूम समेत कई सुविधाएं मौजूद है. इस वैनिटी वैन में खास गिम भी उपलब्ध है. इस वैन की क़ीमत करीब 4 करोड़ रुपये तक है.
बॉलीवुड की क्यूटेस्ट एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने कम समय में ही बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से सभी के दिलो में जगह बनाई है. आलिया की वैनिटी वैन भी बेहद खास है खुद को मोटीवेट रखने के लिए आलिया की वैन में कई मोटिवेशनल कोट्स लिखे हुए हैं. साथ ही खबरों के अनुसार आलिया की वैनिटी को गौरी खान ने ही डिजाइन किया था.
लग्ज़री गाड़ियों का शौक रखने वाले एक्टर अजय देवगन की वैनिटी वैन सभी से अलग है. अजय देवगन के पास भारत में पहली सबसे यूनिक डिजाइन वाली वैनिटी वैन है जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है. अजय की इस वैन का लुक बेहद कूल है. इसमें गिम से लेकर कई लग्ज़री सुविधाएं है. अजय की वैनिटी वैन की खास बात यह है कि वो बाहर से देखने पर एक स्टाइलिश कार की तरह दिखती है.
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के पास 12 मिटेर लम्बी ‘Mercedes V-Class’ वैनिटी वैन है. यह वैन तीन हिस्सों में बंटी हुई है. पहले हिस्से में ऑफ़िस, बीच में ऋतिक का बैडरूम, और वैन के अंत में टॉयलेट और वॉशरूम हैं। इस वैन की कीमत करीब 3 करोड़ है.
बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय रणबीर कपूर भी इस लिस्ट में शामिल है. रणबीर कपूर की वैनिटी वैन करीब 2.6 करोड़ की है. इसमें सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध है. इसमें बैडरूम, टॉयलेट व वॉशरूम के अलावा गेमिंग ज़ोन भी है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के पास भी काफी शानदार वैनिटी वैन है दीपिका की वैनिटी वैन किसी घर से कम नहीं है. दीपिका की वैन तीन हिस्सों में बंटी हुई है. जिसके पहले हिस्से में प्राइवेट ज़ोन है, दूसरे हिस्से में सिटिंग एरिया है और तीसरे हिस्से में स्टाफ़ एरिया के साथ ही पेंट्री व वॉशरूम है.
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…
दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…