Entertainment News

फिल्मो में अपने किरदार को परफेक्ट बनाने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स ने की कड़ी मेहनत

बॉलीवुड सेलेब्स फिल्मो में अपने अभिनय को लेकर काफी सीरियस रहते है. फिल्मो में अपने बेहतर प्रदर्शन के लिए सेलेब्स को कई मशक्कत करनी होती है. कई बॉलीवुड सेलेब्स ऐसे है जो फिल्मो में अपने किरदार के लिए स्पेशल ट्रेनिंग भी लेते है. तो आइये आज जानते है वो कौन कौन से सेलेब्स है जिन्होंने अपने किरदार को परफेक्ट बनाने के लिए कड़ी से कड़ी मेहनत की.

कंगना रनौत (Kangana Ranaut)

Kangana Ranaut worked hard to make her character perfect in film Thalaivi

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘थलाइवी’ के लिए अपने रोल को बेहद परफेक्ट बनाया जिसके लिए कंगना ने काफी कड़ी मेहनत की. इस फिल्म के लिए कंगना ने अपना 20 किलो तक वजन बढ़ाया था, और कुछ ही दिनों में फिर इस बढ़े वजन को काम किया जो काफी मुश्किल था. ‘थलाइवी’ 23 अप्रैल 2021 को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी. तमिलनाडु की दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता पर बनने वाली बायोपिक फिल्म ‘थलाइवी’ का आज कंगना रनौत के जन्म दिन के मौके पर इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया.

राजकुमार राव (Rajkummar Rao)

Rajkummar Rao worked hard to make his character perfect in film Trapped

राजकुमार राव अपने अभिनय को लेकर हमेशा ही सीरियस रहते है और सभी फिल्मो में वो अपने किरदार को परफेक्ट बनाने के लिए अपना पूरा जोर लगा देते है. राजकुमार ने साल 2016 में आई अपनी फिल्म ट्रेप्ड के लिए तो कुछ ऐसा तक कर दिया दो उनके लिए बेहद मुश्किल था. इस फिल्म में राजकुमार एक बिल्डिंग में बिना खाने, पीने और बिजली के अकेले कई दिनों तक फंस जाते हैं. अपने किरदार को परफेक्ट दिखने के लिए इस फिल्म में राजकुमार ने कई किलो वजन कम किया था. आपको बतादे की राजकुमार शुद्ध शाकाहारी है लेकिन फिल्म में एक सीन को रियल दिखने के लिए राजकुमार ने असल में नॉन वेज खाया था.

रणवीर सिंह (Ranveer Singh)

Ranveer Singh worked hard to make his character perfect in film Padmaavat

संजय लीला भंसाली की पॉपुलर फिल्म पद्मावत में रणवीर सिंह की लाजवाब एक्टिंग के लिए रणवीर ने काफी मुश्किल भरा काम किया था. इस फिल्म में रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी का रोल प्ले किया था जिसे परफेक्ट बनाने के रणवीर ने खुद को 21 दिनों तक एक अंधेरे कमरे में बंद करके रखा था जो उनके लिए बेहद मुश्किल था. फिल्म में रणवीर सिंह खुखार अंदाज में नजर आये और अपने व्यव्हार में लाने के लिए कई जानवरो की मूवीज भी दिखी थी.

भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar)

Bhumi Pednekar worked hard to make her character perfect in film Dum Laga Ke Haisha

बॉलीवुड की हॉटेस्ट एक्ट्रेस में से एक भूमि पेडनेकर ने दम लगा के हईशा फिल्म से डेब्यू किया था. इस फिल्म में भूमि काफी मोटी लड़की के किरदार में थी. अपने किरदार को परफेक्ट बनाने के लिए भूमि ने इस फिल्म के लिए अपना कई किलो वजन बढ़ाया था. इस फिल्म में भूमि का करीब 85 किलो तक वजन था. फिल्म के बाद भूमि ने अपने वजन को घटा कर सभी को दंग कर दिया था फिल्म के बाद भमि ने लगभग 29 किलो तक अपना वजन घटाया था.

आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur)

Aditya Roy Kapur worked hard to make his character perfect in film Malang

बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर ने फिल्म मलंग के लिए दो दिन की स्पेशल ट्रेनिंग ली थी. इस फिल्म में एक ऐसा सीन था जिसमे आदित्य को एक मिनट तक पानी के अंदर रहना था अपने इस सिन को परफेक्ट बनाने के लिए आदित्य ने पानी के अंदर रहने की क्षमता पर ट्रेनिंग ली थी. इस सीन के लिए आदित्य के साथ दिशा पटानी ने भी इस ट्रेनिंग को लिया था.

जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez)

Jacqueline Fernandez worked hard to make her character perfect in film Bachchan Pandey

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस फिल्म ‘बच्चन पांडे’ के लिए कर रही है कड़ी मशक्कत. इस फिल्म में अपने रोल के लिए जैकलीन ने रस्सी पर चलना सीखा. जैकलीन लगभग तीन सप्ताह के लिए जैसलमेर में थीं और उन्होंने लगभग एक सप्ताह में ही यह कला सीख ली. इस कला को सीखना बेहद मसुहकिल है लेकिन जैकलीन ने इससे बेहद कम समय में सीख लिया.

विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal)

Vidyut Jammwal worked hard to make his character perfect in film Junglee

कमांडो’ फेम एक्टर विद्युत जामवाल को सात तरह के हथियारों का इस्तेमाल करने की महारथ हासिल है. विद्युत ने अपनी फिल्म जंगली में कई ऐसे हथियारों का इस्तेमाल किया है जो इससे पहले कभी फिल्मों में देखे नहीं गए. इन हथियारों को चलने के लिए विद्युत ने कई समय तक ट्रेनिंग ली और महारथ हासिल की.

रानी मुखर्जी (Rani Mukerji)

Rani Mukerji worked hard to make her character perfect in film Black

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने साल 2005 में आई फिल्म ब्लैक के लिए काफी मेहनत की थी इस फिल्म में रानी लीड रोल में थी. इस फिल्म में रानी ने मूकबाधिर लड़की का किरदार निभाया था. अपने इस रोल को परफेक्ट बनाने के लिए रानी ने करीब 7 महीने तक ब्रेल भाषा और साइन लैंग्वेज की ट्रेनिंग ली थी.

रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda)

Randeep Hooda worked hard to make his character perfect in film Sarbjit

वर्सेटाइल बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा को हर फिल्म में अलग किरदार में देखा गया है. रणदीप ने साल 2016 में आई फिल्म सरबजीत में पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय व्यक्ति की भूमिका निभाई थी, जो गलती से भारत-पाक सीमा पार कर लेता है. इस फिल्म में अपने रोल को परफेक्ट बनाने के लिए रणदीप ने कड़ी मेहनत कर सिर्फ 28 दिनों के अंदर अपने 18 किलो वजन कम किया था. रणदीप के फ़िल्मी करियर की यह सबसे दमदार परफॉरमेंस मानी जाती है. इस फिल्म के लिए रणदीप को खूब तारीफ मिली थी.

आमिर खान (Aamir Khan)

Aamir Khan worked hard to make his character perfect in film Dangal

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्‍शनिस्‍ट आमिर खान भी अपने किरदार को निभाने के लिए पूरी तरह से उसमे घुल जाते है. फिल्म दंगल में आमिर ने महावीर सिंह फोगाट की दो अलग-अलग उम्र का किरदार निभाया था जिसे परफेक्ट बनाने के लिए बड़ी उम्र का किरदार निभाने के लिए आमिर ने अपना 20 किलो तक वजन बढा़या था साथ ही अपना बॉडी स्ट्रक्चर भी बदला था. तो वही फिल्म में रेसलर का किरदार निभाने के लिए उन्होंने कड़ी मशक्क्त कर करीब 28 किलो वजन कम करके, सिक्स पैक भी बनाए। आमिर के इस लुक फैंस ने खूब पसंद किया था.

विशाल जेठवा (Vishal Jethwa)

Vishal Jethwa worked hard to make his character perfect in film Mardaani 2

फिल्म मर्दानी 2 से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले विशाल जेठवा ने इस फिल्म में एक खूंखार विलेन का किरदार निभाया था. अपने रोल को परफेक्ट बनाने के लिए विशाल खतरनाक जानवरों के वीडियोज देखा करते थे. विशाल ने यह तक की रिसर्च भी करी थी कि जानवर कैसे अपना शिकार देखता है और उस पर हमला कैसे करता है. अपने किरदार को परफेक्ट बनाते बनाते वो काफी एग्रेसिव भी हो जाते थे, जिसके बाद फिल्म के डायरेक्टर उन्हें शांत करवाते थे.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago