साउथ सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू को ऑस्कर नॉमिनेशन्स मिलते ही फिल्मी दुनिया में खुशी की लहर आ गई है। जिसके बाद कई सितारे इस फिल्म की टीम को बधाई दे रहे हैं।
पठान की रिलीज पर बात करते हुए अजय देवगन कहते हैं, ‘फिंगर क्रॉस कर के रखिए. मैं तो चाहता हूं कि जो फिल्म रिलीज हो, वो सुपर-डूपर हिट हो. यह पूरी इंडस्ट्री एक ही. जैसा पठान रिलीज हो रही है, जैसा मैं सुन रहा हूं पठान की टिकट का, जो अभी तक कभी हुआ नहीं है. मैं यह बदलाव देखकर दिल से बहुत खुश हूं. मैं चाहता हूं कि हम सभी सिनेमा के सेलिब्रेशन का जश्न मनाएं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के फैन्स के लिए खुशखबरी है. वह ट्विटर पर पूरे डेढ़ साल बाद वापस आ गई हैं. एक्ट्रेस ने फर्स्ट ट्वीट कर लिखा है- हेलो दोस्तो वापस लौटकर बहुत अच्छा लग रहा है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने फिल्म ‘इमरजेंसी’ का बिहाइंड द सीन वीडियो भी शेयर किया है. साथ ही रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की है. कंगना ने लिखा है- ‘इमरजेंसी’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है. सिनेमाघरों में आप सभी से 20 अक्टूबर 2023 में मुलाकात होगी।
उर्फी ने ट्वीट कर बताया कि मुस्लिम ऑनर्स उनके ड्रेसिंग सेंस के चलते उन्हें घर देने को राजी नहीं हैं। वहीं हिंदू ऑनर्स उनके मुस्लिम होने के चलते उन्हें घर नहीं दे रहे हैं, वहीं कुछ ऑनर्स उन्हें आए दिन मिलने वाली पॉलिटिकल धमकियों के चलते उन्हें घर नहीं देना चाहते।फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गांधी गोडसे’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच राजकुमार संतोषी ने मुंबई पुलिस को एक पत्र लिख सुरक्षा की मांग की है। राजकुमार ने बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही है और मुझसे फिल्म का प्रमोशन बंद करने के लिए कहा गया है। इन घटनाओं से मैं काफी असुरक्षित महसूस कर रहा हूं।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…