साउथ सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू को ऑस्कर नॉमिनेशन्स मिलते ही फिल्मी दुनिया में खुशी की लहर आ गई है। जिसके बाद कई सितारे इस फिल्म की टीम को बधाई दे रहे हैं।
पठान की रिलीज पर बात करते हुए अजय देवगन कहते हैं, ‘फिंगर क्रॉस कर के रखिए. मैं तो चाहता हूं कि जो फिल्म रिलीज हो, वो सुपर-डूपर हिट हो. यह पूरी इंडस्ट्री एक ही. जैसा पठान रिलीज हो रही है, जैसा मैं सुन रहा हूं पठान की टिकट का, जो अभी तक कभी हुआ नहीं है. मैं यह बदलाव देखकर दिल से बहुत खुश हूं. मैं चाहता हूं कि हम सभी सिनेमा के सेलिब्रेशन का जश्न मनाएं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के फैन्स के लिए खुशखबरी है. वह ट्विटर पर पूरे डेढ़ साल बाद वापस आ गई हैं. एक्ट्रेस ने फर्स्ट ट्वीट कर लिखा है- हेलो दोस्तो वापस लौटकर बहुत अच्छा लग रहा है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने फिल्म ‘इमरजेंसी’ का बिहाइंड द सीन वीडियो भी शेयर किया है. साथ ही रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की है. कंगना ने लिखा है- ‘इमरजेंसी’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है. सिनेमाघरों में आप सभी से 20 अक्टूबर 2023 में मुलाकात होगी।
उर्फी ने ट्वीट कर बताया कि मुस्लिम ऑनर्स उनके ड्रेसिंग सेंस के चलते उन्हें घर देने को राजी नहीं हैं। वहीं हिंदू ऑनर्स उनके मुस्लिम होने के चलते उन्हें घर नहीं दे रहे हैं, वहीं कुछ ऑनर्स उन्हें आए दिन मिलने वाली पॉलिटिकल धमकियों के चलते उन्हें घर नहीं देना चाहते।फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गांधी गोडसे’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच राजकुमार संतोषी ने मुंबई पुलिस को एक पत्र लिख सुरक्षा की मांग की है। राजकुमार ने बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही है और मुझसे फिल्म का प्रमोशन बंद करने के लिए कहा गया है। इन घटनाओं से मैं काफी असुरक्षित महसूस कर रहा हूं।
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…