शाहरुख की फिल्म में कैमियो देने पर सलमान ने क्या कहा
सलमान खान ने कहा, “शाहरुख और मुझे बड़े पर्दे पर एक साथ आने के लिए हमेशा से एक खास फिल्म की जरूरत थी और मुझे खुशी है कि पठान वह फिल्म है. जब हमने करण अर्जुन की थी, तो यह एक ब्लॉकबस्टर और अब, पठान, जो YRF के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, वह भी ब्लॉकबस्टर बन गई है. मुझे पता है कि दर्शक हमें स्क्रीन पर एक साथ देखना पसंद करते हैं और मुझे खुशी है कि उन्होंने हमें इस फिल्म में इतना प्यार दिया है. पठान को लेकर जब आदि ने मुझे सीक्वेंस सुनाया और मुझे फिर से स्क्रीन पर एक साथ लाने के लिए अपने विजन के बारे में बताया तो मैं खुश हो गया.
सिद्धार्थ और कियारा बंधे शादी के बंधन में
बॉलीवुड के चर्चित कपल यानी सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बीते दिन जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस होटल में शादी के बंधन में बंधे। उनकी शादी में करण जौहर, शाहिद कपूर और मनीष मल्होत्रा जैसे कई बॉलीवुड सितारे भी शामिल हुए।
करण जौहर क्यों हुए इमोशनल
करण जौहर ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की तस्वीर के साथ इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में करण जौहर ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी से हुई पहली मुलाकात के बारे में लिखा, साथ ही साथ इन दोनों को एक जैसा बताया। करण ने लिखा, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी दोनों ही शांत, मजबूत और काफी सेंसिटिव है। इसके अलावा करण जौहर ने इन दोनों की खूब तारीफ भी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
नवाजुद्दीन ने लगाए पत्नी पर आरोप
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वकील ने कहा, ‘साल 2001 में आलिया उर्फ अंजलि कुमारी, आठवीं कक्षा फेल ने विनय भार्गव से शादी की थी। उसके बाद वह मुंबई आकर 2010 में अंजना आनंद पांडे बन गई। फिर वह इस्लाम धर्म अपनाकर जैनब बन गई।नवाजुद्दीन सिद्दीकी से शादी करने के बाद दोनों ने आपसी सहमति से साल 2011 में तलाक ले लिया था, लेकिन जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी का करियर उठा, तो वह उनकी लाइफ में फिर से आलिया बनकर आ गईं। 2020 में उन्होंने नवाजुद्दीन को तलाक का नोटिस भेजा था, जिसका मतलब ये है कि दोनों पहले से ही अलग हो चुका हैं और इसका कोई मतलब नहीं है’।
शाहिद की फर्जी का लोगों को बेसब्री से इंतेजार
शाहिद कपूर स्टारर अपकमिंग क्राइम थ्रिलर फर्जी का ट्रेलर देखने के बाद से ही दर्शक इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं । इस सीरीज को द फैमिली मैन जैसा सफल सीरीज दें चुके मेकर्स राज एंड डीके ने बनाया है । 8-एपिसोड की यह सीरीज बेहद बड़ी और ग्रैंड होने वाली है, जिसे दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा होगा । फर्जी बड़े पैमाने पर क्राइम की दुनिया की झलक देती है और अपनी इस सीरीज की शूटिंग के लिए राज और डीके ने दुनिया भर के अलग अलग लोकेशन्स को एक्सप्लोर किया है