दिल्ली से कोलकाता तक देश में ये है डांडिया के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थान

Dandiya raas

देश में नवरात्रि की धूम आज से यानी 26 सितम्बर से देशभर में शुरू की गयी है. देशभर में दुर्गा पूजा का जश्न देखने मिलेगा. वही इस त्योहार को देश के अलग-अलग हिस्सों में मनाया जाता है, इसे मनाने का तरीका सभी का काफी अलग है। वही नवरात्रि के दिनों में कई जगहों पर डांडिया और गरबा खेलने का भी प्रचलन है. भारत में कई ऐसी जगह है जहां धूमधाम से डांडिया और गरबा खेला जाता है. तो आइये आज जानते है देश के पॉपुलर डांडिया और गरबा पंडाल कौन से है.

रंगीलो रे – उत्सव गुजरात (मुंबई)

गोरेगांव ईस्ट में रंगीलो रे – उत्सव गुजरात पंडाल लगाया जाता है. यहां पार्थिव गोहिल की सुरीली आवाज में नवरात्रि के पारंपरिक गुजराती गानों का अनुभव होता है. यह एक इनडोर प्रोग्राम है यहां डांडिया बीट्स की गूंज के साथ डांस किया जाता है. यहां नौ रातों में काफी धूमधाम रहती है. दूर दूर से लोग यहां नवरात्रि का आनंद और डांडिया खेलने आते है.

दिल्ली हाट (दिल्ली)

दिल्ली में भी नवरात्रि धूमधाम से मनाई जाती है. वही दिल्लीवासियों को भी डांडिया खेलना काफी पसंद है. इसलिए दिल्ली में कई जगहों पर डांडिया पंडाल लगाए जाते है. दिल्ली के जनकपुरी स्थित दिल्ली हाट और रोहिणी स्थित एडवेंचर आइलैंड में नवरात्रि में लोग डांडिया खेलने पहुँचते है. इस साल 4 अक्टूबर को दिल्ली हाट में डांडिया खेला जायेगा।

सूरत अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी केंद्र (सूरत)

गुजरात में नवरात्रि का उत्सव बेहद खास तरीके से मनाया जाता है. वही गुजरात के सूरत में सूरत अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी केंद्र में नवरात्रि के नौ दिन गरबा और डांडिया किया जाता है यहां दूर दूर से कई लोग आते है. यहां चेतन राणा, सनाई रवानी, राजेश मोदी, जरना कोटेचा और प्रिया पाटीदार जैसे कलाकार अपने प्रदर्शन से लोगों को मंत्रमुग्ध कर देंगे।

फीनिक्स मार्केटसिटी, व्हाइटफील्ड (बेंगलुरु)

बेंगलुरु में भी नवरात्रि के दिन धूमधाम रहती है. यहां भी कई पंडाल देखने मिलते है. इस साल बेंगलुरु के फीनिक्स मार्केट सिटी, व्हाइटफील्ड में डांडिया नाइट होगी. यहां इस साल डीजे सुमाया और सिराह द्वारा लाइव परफॉर्मेंस होने वाली है. जिसका आनंद लेने कई लोग पहुंचेंगे.

इंपीरियल गार्डन सिकंदराबाद (हैदराबाद)

हैदराबाद में भी धूमधाम से नवरात्रि का उत्सव मनाया जाता है. वही हैदराबाद के इंपीरियल गार्डन सिकंदराबाद में डांडिया और गरबा खेला जायेगा. यहां इस साल लोकप्रिय लाइव बैंड, ‘रॉक बीटर्स’ का आयोजन किया गया है और ओपन-एयर ग्राउंड पर लोग डांडिया करते नज़र आएंगे.

धोलिरा जलसा 3 (कोलकाता)

कोलकाता दुर्गा पूजा के लिए काफी प्रसिद्ध है यहाँ धूमधाम से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है लेकिन दुर्गा पूजा के अलावा, कोलकाता में एक विशाल डांडिया उत्सव भी मनाया जाता है. ये उत्सव कोलकाता के अर्थ बैंक्वेट, होटल O2 ऑक्सीजन में होने वाला है. जहां ढोल की थाप और डांडिया के साथ लोग थिरकते हुए नज़र आएंगे.