Chandrakant Pandya to Lalita Pawar, these artist of Ramayana died
रामानंद सागर की सालों पहले आयी रामायण ने दर्शकों का खूब दिल जीता था. रामायण के किरदार इतने खूबसूरत और असरदार थे कि लोग उन्हें आज भी पहचानते हैं और सम्मान देते हैं. लेकिन इनमे से कई सितारे अब इस दुनिया को अलविदा कह चुके है. हाल ही में रामायण में राजा दशरथ के महामंत्री सुमंत का किरदार निभाने वाले अभिनेता और चंद्रशेखर वैद्य का 98 साल की उम्र में निधन हो गया है। चंद्रशेखर वैद्य से पहले भी रामायण के नज़र आये कई सितारों का चूका है तो आइये जानते है वो कौन कौन से सेलेब्स है.
टेलीविजन के चर्चित पौराणिक सीरियल रामायण में निषाद राज का किरदार निभाने वाले एक्टर चंद्रकांत पांड्या का 75 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनकी को-स्टार और शो में सीता की भूमिका निभाने वाले दीपिका चिखलिया ने सोशल मीडिया पर इस बात की पुष्टि की.
रामायण में सुग्रीव का किरदार निभाने वाले अभिनेता श्याम सुंदर कलानी का पिछले साल ही निधन हुआ था. वह काफी वक्त से कैंसर से जूझ रहे थे लेकिन साल 2020 में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।
रामानंद सागर की रामायण में मेघनाद का किरदार निभाने वाले विजय अरोड़ा भी इस दुनिया में नहीं रहे. साल 2007 में पेट के कैंसर के चलते वह 62 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए थे.
रामायण में रावण के भाई विभीषण का किरदार निभाने वाले एक्टर मुकेश रावल की मौत बेहद दुखद रही थी. मुकेश रावल की साल 2016 में ट्रेन से कटकर उनकी मृत्यु हुई थी. जानकारी के अनुसार वह अपने बेटे की मौत के सदमे से जूझ रहे थे
रामायण में रानी कैकेयी की दासी मंथरा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस ललिता पवार थी. हिंदी सिनेमा जगत में जबरदस्त खलनायिका के तौर पर पहचानी जाने वालीं ललिता पवार की साल 1998 में मुंह के कैंसर की वजह से मृत्यु हो गयी थी.
रामायण में राम सीता के साथ साथ हनुमान का किरदार भी काफी मायने रखता है. वही रामानंद सागर की रामायण में दारा सिंह ने हनुमान का किरदार निभाया था. और दारा सिंह के इस किरदार में खूब पसंद किया गया था. दारा सिंह एक लम्बी बीमारी से जूझ रहे थे जिसके चलते साल 2012 में उनका निधन हो गया था.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…