Entertainment News

सुष्मिता सेन की भाभी चारू असोपा की नए घर में हुई गोद भराई, देखे तस्वीरें

टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन के घर जल्द ही नन्हां मेहमान आने वाला है। हाल ही में एक्ट्रेस चारु में अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी शेयर की थी. वही अब चारु की गोद भराई हुई जिसकी कुछ तस्वीरें इस कपल ने अपने फैन्स के साथ शेयर की है. 

Charu Asopa And Rajeev Sen Share Baby Shower Pics From New House

टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा की गोद भराई हुई है जिसकी कुछ तस्वीरे उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है वही यह गोद भराई चारु और राजीव के लिए और भी खास है क्योंकि ये रस्म चारु और राजीव के नए घर में हुई है.

Charu Asopa Sen’s Baby Shower Pic With husband Rajeev Sen

चारू ने अपने अपने बेबी शॉवर की तस्वीरें नए घर की बालकनी से शेयर की है. इन तस्वीरों में चारु पति राजीव सेन के साथ रोमाटिंक अंदाज में नजर आयी. गोद भराई के लिए चारु ने येलो और रेड कॉम्बिनेशन का लहंगा चुना वही राजीव लाइट कलर की शेरवानी मे नजर आए, दोनों साथ बहुत खूबसूरत लग रहे थे। तस्वीरों को शेयर कर चारू ने कैप्शन में लिखा, ‘ हमारे नए घर की बालकनी से हमारी गोद भराई की तस्वीरें। फैन्स चारू की इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं और कमेन्ट कर चारु और राजीव को बधाई दे रहे हैं.

Sushmita Sen is all smiles as she blesses sister in law Charu Asopa during her baby shower

इसके सिवा चारु ने गोद भराई की रस्मे करते हुए भी अपनी कई तस्वीरे शेयर की है. चारु और राजीव के इस फंक्शन मे राजीव की बहन और बॉलीवुड की पॉपुलर ऐक्ट्रिस सुष्मिता सेन भी इस कपल को आशीर्वाद देती नजर आयी. दोनों के इस फंक्शन मे परिवार के सदस्य शामिल थे. 

आपको बता दें कि चारु असोपा और राजीव सेन ने साल 2019 में 16 जून को गोवा में शादी रचाई थी. दोनों ने एक दूसरे को सिर्फ 6 महीने तक डेट किया था जिसके बाद शादी कर ली. इस कपल की शादी राजस्थानी और बंगाली रीति रिवाजों के साथ हुई थी। 

बता दें कि राजीव सेन एक ज्वैलरी बिजनेसमैन हैं और वहीं चारु कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. चारु को मेरे अंगने में, ये रिश्ता क्या कहलाता है और संगिनी मे जैसे शो मे देखा गया है. 

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago