टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन के घर जल्द ही नन्हां मेहमान आने वाला है। हाल ही में एक्ट्रेस चारु में अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी शेयर की थी. वही अब चारु की गोद भराई हुई जिसकी कुछ तस्वीरें इस कपल ने अपने फैन्स के साथ शेयर की है.
टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा की गोद भराई हुई है जिसकी कुछ तस्वीरे उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है वही यह गोद भराई चारु और राजीव के लिए और भी खास है क्योंकि ये रस्म चारु और राजीव के नए घर में हुई है.
चारू ने अपने अपने बेबी शॉवर की तस्वीरें नए घर की बालकनी से शेयर की है. इन तस्वीरों में चारु पति राजीव सेन के साथ रोमाटिंक अंदाज में नजर आयी. गोद भराई के लिए चारु ने येलो और रेड कॉम्बिनेशन का लहंगा चुना वही राजीव लाइट कलर की शेरवानी मे नजर आए, दोनों साथ बहुत खूबसूरत लग रहे थे। तस्वीरों को शेयर कर चारू ने कैप्शन में लिखा, ‘ हमारे नए घर की बालकनी से हमारी गोद भराई की तस्वीरें। फैन्स चारू की इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं और कमेन्ट कर चारु और राजीव को बधाई दे रहे हैं.
इसके सिवा चारु ने गोद भराई की रस्मे करते हुए भी अपनी कई तस्वीरे शेयर की है. चारु और राजीव के इस फंक्शन मे राजीव की बहन और बॉलीवुड की पॉपुलर ऐक्ट्रिस सुष्मिता सेन भी इस कपल को आशीर्वाद देती नजर आयी. दोनों के इस फंक्शन मे परिवार के सदस्य शामिल थे.
आपको बता दें कि चारु असोपा और राजीव सेन ने साल 2019 में 16 जून को गोवा में शादी रचाई थी. दोनों ने एक दूसरे को सिर्फ 6 महीने तक डेट किया था जिसके बाद शादी कर ली. इस कपल की शादी राजस्थानी और बंगाली रीति रिवाजों के साथ हुई थी।
बता दें कि राजीव सेन एक ज्वैलरी बिजनेसमैन हैं और वहीं चारु कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. चारु को मेरे अंगने में, ये रिश्ता क्या कहलाता है और संगिनी मे जैसे शो मे देखा गया है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…