Chris Rock to Amrita Rao, these celebs got slapped in public
सिनेमा जगत का सबसे बड़ा अवार्ड ऑस्कर जो दुनिया में अपनी एक अलग पहचान रखता है। हाल ही में 94वें अकैडमी अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया था यहां दुनियाभर के सितारों ने शिरकत की थी. वही इस बार ऑस्कर समारोह के स्टेज पर बड़ा बवाल देखने को मिला था. इस बार ऑस्कर के दौरान मशहूर एक्टर विल स्मिथ ने शो को होस्ट कर रहे कॉमेडियन क्रिस रॉक को स्टेज में पर ही सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया था. क्रिस रॉक से पहले भी कई ऐसे सेलेब्स है जिन्हे सरेआम थप्पड़ पड़ चुका है तो आइये जानते है.
94वें अकैडमी अवॉर्ड्स फंक्शन के दौरान मशहूर हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ ने शो को होस्ट कर रहे कॉमेडियन क्रिस रॉक को स्टेज में पर ही सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया था. दरअसल क्रिस रॉक ने विल की पत्नी ज़ेडा पिंकेट के बालों का मज़ाक बनाया था जिसके बाद विल को गुस्सा आया और उन्होंने स्टेज पर जाकर क्रिस को थप्पड़ लगा दिया. वही अवॉर्ड समारोह में जब विल स्मिथ को बेस्ट एक्टर के लिए ऑस्कर मिला तो उन्होंने स्टेज पर सब के सामने क्रिस रॉक से माफी भी मांगी।
एक्ट्रेस गौहर खान अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती है. वही एक रियलिटी शो ‘रॉ स्टार’ के फिनाले में गौहर को सरेआम चांटा पड़ चुका है. रियलिटी शो ‘रॉ स्टार’ के फिनाले में गौहर बतौर होस्ट पहुंची थी उस दौरान अचानक से एक लड़के ने गौहर को सबके सामने स्टेज पर थप्पड़ मर दिया था. थप्पड़ के बाद गौहर घबरा गयी थी और गौहर ने सेट पर ही रोना शुरू कर दिया था. रिपोर्ट के अनुसार इस लड़के ने गौहर को थप्पड़ इसलिए मारा क्यूंकि गौहर मुस्लिम हैं और उन्हें इतने छोटे कपड़े नहीं पहनने चाहिए।
विवाह फिल्म से पॉपुलर हुई एक्ट्रेस अमृता राव भी सरेआम थप्पड़ खा चुकी है. अमृता राव की को एक्ट्रेस ईशा देओल ने साल 2006 की फिल्म ‘प्यारे मोहन’ के सेट पर उन्हें थप्पड़ मार दिया था. खबरों के अनुसार अमृता और ईशा के बीच कुछ विवाद हो गया था जिस वजह से उन्होंने थप्पड़ जड़ दिया था. वही ईशा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म के पैकअप के बाद अमृता ने फिल्म के डायरेक्टर और कैमरामैन के सामने उन्हें गली दी थी जिसके बाद अपने स्वाभिमान और मर्यादा की रक्षा के लिए ईशा ने ये कदम उठाया.
बिपाशा बसु भी इस लिस्ट में शामिल है. बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा को बॉलीवुड की बेबो यानि करीना कपूर ने थप्पड़ मारा था. बिपाशा और करीना के बीच लड़ाई फिल्म ‘अजनबी’ के सेट से शुरू हुई थी. फिल्म के सेट पर बेबो के डिजाइनर ने कथित तौर पर उसकी सहमति के बिना बिपाशा की मदद की जिसके बाद उनके बीच विवाद हुआ था वही इस विवाद के दौरान करीना ने बिपाशा को काली बिल्ली कहा था साथ ही उन्हें चांटा भी लगा दिया था. वही बिपाशा ने करीना के साथ कभी काम न करने का फैसला लिया था.
टीवी के पॉपुलर एक्टर रहे करण सिंह ग्रोवर को उनकी पूर्व पत्नी और टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट द्वारा सब के सामने थप्पड़ पड़ा था. इस जोरदार थप्पड़ के बाद दोनों का रिश्ता भी टूट गया था. दरअसल जेनिफर को करण के बिपाशा बसु के साथ कथित अफेयर के बारे में पता चला था जिसके बाद क्रू मेंबर्स के सामने उनका गुस्सा फूट पड़ा था. इस घटना के बाद दोनों शूटिंग अलग अलग करने लगे और फिर कुछ समय बाद दोनों का तलाक हो गया. जिसके बाद करण ने बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा से तीसरी शादी कर ली थी.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…