10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के कारण अस्पताल में भर्ती कराए गए लोकप्रिय कॉमेडियन व अभिनेता राजू श्रीवास्तव का 58 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। दिल्ली के एम्स में राजू की एंजियोप्लास्टी की गई थी, जिसमें हार्ट के एक बड़े हिस्से में 100% ब्लॉकेज मिला था। राजू पिछले 41 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. राजू के निधन से पूरी इंडस्ट्री शोक में है.
राजू श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। उनका जन्म मिडल क्लास फैमिली में हुआ था, लेकिन उन्होंने अपने मेहनत से आज दुनिया में खूब नाम कमाया है। राजू बचपन से ही कॉमेडियन बनना चाहते थे। उनके पिता का नाम रमेश चंद्र श्रीवास्तव था, और वो खुद एक कवि थे और बलाई काका के नाम से मशहूर थे।
राजू श्रीवास्तव अमिताभ बच्चन की शानदार मिमिक्री करते थे वही उन्होंने अपने स्टर्लिंग के दिनों में अमिताभ बच्चन की मिमिक्री कर पैसे कमाए थे। राजू ने अपने करियर में कई टीवी शोज, कॉमेडी शोज अवॉर्ड होस्ट कर के लाखों की कमाई की थी। राजू श्रीवास्तव दुनियाभर में अपने कॉमेडी शोज करते हैं। कॉमेडी शोज के अलावा राजू को कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी देखा गया है। वही राजू विज्ञापन की एंडोर्समेंट भी कर चुके है.
एक्टिंग, कॉमेडी के बाद राजू ने राजनीति में एंट्री मारी और वहां भी हिट हुए थे. राजू ने अपने करियर में बड़ा मुकाम हासिल किया था, अपने पीछे राजू करीब 15 से 20 करोड़ रुपए की संपत्ति छोड़ गए है.
राजू ने साल 1993 में शिखा श्रीवास्तव से शादी की थी। शादी के बाद कपल दो बच्चे के माता पिता बने। उनका एक बेटे जिसका नाम आयुष्मान श्रीवास्तव है और एक बेटी जिसका नाम अंतरा है। राजू के बेटे आयुष्मान श्रीवास्तव सितार वादक हैं. आयुष्मान ‘बुक माई शो’ के शो नई उड़ान में काम कर चुके हैं.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…