Entertainment News

दो पत्नी होने के बावजूद अकेले जिंदगी जी रहे धर्मेंद्र, ऐसा रहा करियर

हिन्दी सिनेमा के इतिहास में सबसे सफल अभिनेताओं में से एक है धर्मेंद्र। धर्मेन्द्र, हिंदी फिल्मों में अपने अभिनय की वजह से ‘हीमैन’ के नाम से भी जाने जाते हैं.

धर्मेंद्र का शुरुआती जीवन

धर्मेन्द्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के फगवाड़ा में सिख (जाट) परिवार में पैदा हुए  हुआ था. धर्मेंद्र के पिता का नाम किशन सिंह देओल था वो लुधियाना के गांव लालटन के एक स्कूल में हेडमास्टर थे. धर्मेन्द्र ने अपनी शुरुआती पढ़ाई फगवाडा के आर्य हाई स्कूल एवं रामगढ़िया स्कूल से की थी, उन्होंने केवल मैट्रिक तक ही शिक्षा प्राप्त की थी.

धर्मेंद्र का करियर

धर्मेंद्र ने सन 1960 में अर्जुन हिंगोरानी की फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। अपने करियर की शुरुआत के बाद धर्मेंद्र पूरे तीन दशकों तक फिल्म जगत में छाये रहे. इसके बाद धर्मेंद्र ने साल 1961 में आई फिल्म बॉय फ्रेंड में एक सह-कलाकार की भूमिका निभाई थी. सन 1960 से 1967 के बीच धर्मेंद्र ने कई रोमांटिक फिल्में की. धर्मेन्द्र ने नूतन के साथ सूरत और सीरत (1962), बंदिनी (1963), दिल ने फिर याद किया (1966) और दुल्हन एक रात की (1967) में काम किया था.

Dharmendra’s career

कई हिट और रोमांटिक फिल्में करने के बाद धर्मेंद्र ने साल 1966 में हली एक्शन फिल्म फूल और पत्थर की थी जिसमे वो मुख्य भूमिका में रहे.  इसी फिल्म से लोग उन्हें एक्शन हीरो के नाम से पहचानने लगे थे. साल 1975 से रोमांटिक और एक्शन दोनों तरह की फिल्में करने के दौरान उन्होंने कई कॉमेडी फिल्मे भी की थी जिनमे तुम हसीं मै जवान, दो चार, चुपके चुपके, दिल्लगी, नौकर बीवी का शामिल है. साल 1975 में आयी फिल्म ‘शोले’ धर्मेंद्र के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई थी. बिना अभिनय सीखे धर्मेंद्र ने 200 से भी अधिक फिल्मों में काम किया और अपनी दमदार पहचान बनाई.

धर्मेंद्र का वैवाहिक जीवन

Dharmendra’s married life

बॉलीवुड के हीमैन ने दो शादियां की है. उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर हैं महज 19 साल की उम्र में ही प्रकाश कौर के साथ धर्मेंद्र की शादी हुई थी. धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के तीन बच्चे हैं, सनी देओल, बॉबी देओल और बेटी अजिता देओल। सनी देओल और बॉबी देओल दोनों हिंदी सिनेमा में पॉपुलर फिल्म अभिनेता हैं. इसके बाद धर्मेंद्र ने साल 1980 में बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी से शादी की. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की दो बेटियां है इशा और अहाना देओल, उनकी दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है. वही ईशा देओल को बॉलीवुड की गिनी चुनी फिल्मों में देखा गया है. धर्म ने हेमा मालिनी से शादी की थी लेकिन उसके बाद भी कभी अपनी पहली पत्नी को नहीं छोड़ा। वही प्रकाश भी धर्मेंद्र को तलाक नहीं देना चाहती थीं इसलिए धर्मेंद्र ने इस्लाम धर्म कबूल किया और हेमा मालिनी से शादी की. फ़िलहाल दो पत्नियां और भरा पूरा परिवार होने के बावजूद धर्मेंद्र लम्बे समय से फार्महाउस में रह रहे हैं.

धर्मेंद्र को मिले पुरस्कार

Dharmendra’s award

साल 1966 में आई फ़िल्म “फूल और पत्थर” के लिए धर्मेन्द्र को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामित किया गया था।

साल 1991 में धर्मेंद्र को फिल्म ‘घायल’ के लिए सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार से नवाज़ा गया था.

धर्मेंद्र को 1997 में फिल्मफेयर का लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

साल 2012 में उन्हें पद्म भूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया।

धर्मेंद्र का राजनीतिक करियर

Dharmendra’s Political career

धर्मेंद्र ने 2004 में बीजेपी के टिकट पर राजस्थान के बीकानेर से चुनाव लगा था और उसमें विजय हासिल कर 5 साल तक वहां की जनता का लोकसभा में प्रतिनिधित्व किया। 

Akansha Sharma

Recent Posts

Career After 12th in Arts: 12वीं आर्ट्स के बाद रियर ऑप्शन

कला के विषय में संदर्भ और स्थिति दिन-प्रतिदिन बदल रही है। यह छात्रों के लिए…

2 सप्ताह ago

Aaj ka Rashifal | 3 मई 2024 का मकर राशिफल, कुंभ राशिफल और मीन राशिफल पढ़े

आज का मकर राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) (जिनका नाम भो,जा,जी,खी,खू,खे,खो,गा,गी से शुरू होता है) यदि…

2 सप्ताह ago

Aaj ka Rashifal | 3 मई 2024 का तुला राशिफल, वृश्चिक राशिफल और धनु राशिफल पढ़े

आज का तुला राशिफल (Libra Daily Horoscope) (जिनका नाम रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ये से शुरू होता है) प्यार…

2 सप्ताह ago

Aaj ka Rashifal | 3 मई 2024 का कर्क राशिफल, सिंह राशिफल और कन्या राशिफल पढ़े

आज का कर्क राशिफल (Cancer Daily Horoscope) (जिनका नाम ही,हु,हे,हो,डा,डी,डू,डे,डो से शुरू होता है) जो…

2 सप्ताह ago

Aaj ka Rashifal | 3 मई 2024 का मेष राशिफल, वृषभ राशिफल और मिथुन राशिफल पढ़े

आज का मेष राशिफल (Aries Daily Horoscope) (जिनका नाम चु,चे,चो,ला,ली,लू,ले,लो,अ से शुरू होता है) यदि…

2 सप्ताह ago

Aaj ka Rashifal | 25 अप्रैल 2024 का मकर राशिफल, कुंभ राशिफल और मीन राशिफल पढ़े

आज का मकर राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) (जिनका नाम भो,जा,जी,खी,खू,खे,खो,गा,गी से शुरू होता है) आज…

3 सप्ताह ago