ज़ी टीवी पर आने वाला सभी का पसंदीदा शो “कुंडली भाग्य” फेम एक्टर धीरज धूपर के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली है. एक्टर ने हाल ही में शादी के 6 साल बाद पत्नी विन्नी अरोड़ा संग अपनी पहली प्रेगनेंसी की घोषणा की है. जल्द ही विन्नी अरोड़ा अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली है. वही अब हाल ही में विन्नी की गोद भराई की गयी थी जिसके सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो सामने आयी है.
कुंडली भाग्य एक्टर धीरज धूपर ने अपनी पत्नी विन्नी अरोड़ा के लिए मुंबई के एक होटल में 16 मई को ग्रैंड बेबी शॉवर पार्टी रखी थी। जिसकी कई तस्वीरें सामने आयी है. इस पार्टी में टीवी इंडस्ट्री के श्रद्धा आर्य, सुरभि चंद्रा, शाइनी दोषी, सुदीप साहिर, मीरा दोस्थाले समेत कई सेलेब्स नज़र आये थे.
बेबी शावर पार्टी में धीरज ने व्हाइट कलर का कुर्ता, पजामा और जैकेट पहनी तो वहीं मां बनने जा रहीं विन्नी ने व्हाइट शरारा सूट पहना जिसमें वो बेहद खूबसूरत दिख रही थी और उनके फेस पर प्रेगनेंसी का ग्लो भी साफ़ दिखाई दिया. वही अपने बेबी शावर में विन्नी बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नज़र आयी. फैंस इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे है. वही बेबी शावर के दौरान दोनों ने व्हाइट, पिंक और ब्लू कलर का टू- टियर केक भी काटा था. वही विन्नी ने बेबी शावर के मौके पर हाथों में मेहंदी लगाई हुई थी. विन्नी ने बेबी शावर से कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा सेलेब्रेटिंग बेबी धूपर। फैंस कमेंट कर विन्नी और धीरज को बधाइयाँ दे रहे है.
आपको बता दे की पिछले महीने धीरज धूपर ने अपने सोशल मीडिया पर पत्नी संग तस्वीर शेयर कर विन्नी अरोड़ा के माँ बनने की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की है. इस तस्वीर में विन्नी और धीरज एक दूर को लिप किस करते नज़र आये वही विन्नी ने अपने हाथों में सोनोग्राफी की कुछ तस्वीरें पकड़ी हुई थी. तस्वीर शेयर कर धीरज ने लिखा: हम माता पिता बनने वाले है. तस्वीर शेयर कर धीरज ने बताया की उनका पहला बच्चा साल 2022 अगस्त के महीने में जन्म लेने वाला है. धीरज ने लिखा: छोटे से चमत्कार के आने का इंतज़ार कर रहे है अगस्त 2022.
धीरज और विन्नी ने सात सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2016 में धूम धाम से ग्रेट वेडिंग की थी. यह कपल साथ बेहद प्यारा लगता है, साथ ही टीवी के फेवरेट कपल में से एक है. ये कपल पहली बार ज़ी टीवी के शो मात-पिता के चरणों में स्वर्ग के सेट पर मिले थे. सीरियल के सेट पर ही दोनों की एक दूसरे से प्यार हुआ था उसके बाद दोनों ने अपने प्यार को शादी में बदल दिया. फैंस इस जोड़ी को बहुत पसंद करते है और बेहद प्यार देते है. इनकी शादी ने फैंस को सरप्राइज कर दिया था.
धीरज धूपर ने साल 2009 में प्रसारित होने वाले टीवी सीरियल ‘माता पिता के चरणों में स्वर्ग’ से अपने टीवी करियर की शुरुआत की थी. टीवी शोज के पहले करन ने 100 से ज्यादा ऐड में भी काम किया है. माता पिता के चरणों में स्वर्ग के सिवा धीरज ज़िन्दगी कहे स्माइल प्लीज, बहने, कुछ तो लोग कहेंगे, ससुराल सिमर का जैसे कई टीवी शो में काम कर चुके है. धीरज को ससुराल सिमर का शो से अधिक पहचान मिली थी. अभिनय के सिवा धीरज कुछ समय के लिए डांस इंडिया डांस शो को होस्ट भी कर चुके है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…