Entertainment News

धृति भाटिया से निर्णय समाधिया तक ये बाल कलाकार निभा चुके है कृष्ण का किरदार

टेलीविज़न पर कई माइथोलॉजिकल शोज दर्शको के द्वारा पसंद किये जाते है. इन शो में कभी कोई सेलेब्स शिव भगवान का किरदार निभाता है तो कोई राम बनते है. वही इन शो का दर्शको पर इतना प्रभाव पड़ता है कि वो उन एक्टर्स को ही भगवान मान लेते है. कई ऐसे एक्टर्स भी है जिन्होंने कृष्ण का किरदार निभाया तो वही कई ऐसे बाल कलाकार है जो कृष्ण का किरदार निभा कर घर घर में फेमस हुए है तो आइये आज कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर जानते है किन किन चाइल्ड आर्टिस्ट ने टेलीविज़न पर कृष्ण का किरदार निभाया है.

धृति भाटिया (Dhriti Bhatia)

Dhriti Bhatia had played the role of Krishna

चाइल्ड आर्टिस्ट धृति भाटिया एनडीटीवी इमेजिन के टीवी शो जय श्री कृष्णा में कृष्ण के अवतार में नजर आई थीं. इस शो के दौरान किसी को भी इस बात को खबर नहीं की थी कि शो में नज़र आने वाला कृष्ण एक लड़की है. जब मेकर्स की ये पोल खुली तो हर कोई हैरान रह गया था. धृति ने जब कृष्ण का किरदार निभाया था उस समय वो महज तीन साल की थी, वही धृति को इस शो में बड़े बड़े डायलॉग बोलते देख दर्शक काफी हैरान हो गए थे. धृति काफी लंबे समय तक अपने निभाए इस किरदार के कारण सुर्खियों में रही थीं.

मीत मुखी (Meet Mukhi)

Meet Mukhi had played the role of Krishna

बाल कलाकार मीत मुखी को एक बार नहीं बल्कि दो बार कृष्ण के किरदार में देखा गया है. शो ‘बाल कृष्णा’ और चैनल बिग मैजिक के शो ‘बाल गोपाल करे धमाल’ में उन्होंने कृष्ण का चुलबुला किरदार निभा कर घर घर में अपनी पहचान बनाई. नन्हें कृष्ण का रोल निभाने वाले मीत में लोग कृष्ण की छवि देखते हैं।

गंधर्व परदेसी (Gandharv Pardesi)

Gandharv Pardesi had played the role of Krishna

रामानंद सागर के मशहूर शो ‘श्री कृष्णा’ में बाल कृष्ण का किरदार अभिनेता गंधर्व परदेसी ने निभाया था। उस जमाने के इस सीरियल को दर्शकों का खूब प्यारा मिला. वही इस शो में बचपन के कान्हा गंधर्व का पूतना के सामने मिट्टी खाकर ब्रह्मांड दिखाने का सीन भी बहुत फेमस है। कृष्ण की भूमिका को गंधर्व ने बेहद कम उम्र में निभाया था. वह अब बड़े हो चुके है और बतौर कोरियोग्राफर इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं।

निर्णय समाधिया (Nirnay Samadhiya)

Nirnay Samadhiya had played the role of Krishna

एंड टीवी पर प्रसारित हुए साल 2017 में पौराणिक सीरियल ‘परमावतार श्री कृष्ण’ में श्री कृष्ण का बाल रूप देखने को मिला था। इस शो में नटखट कान्हा का किरदार निभाने वाले निर्णय समाधिया थे. निर्णय को कृष्ण के रूप में देखकर दर्शक उनकी मासूमियत के दीवाने हो गए थे। वही दर्शकों ने इस शो और शो में निर्णय को काफी पसंद किया था।  

स्वप्निल जोशी (Swapnil Joshi)

Swapnil Joshi played the role of Krishna

दूरदर्शन पर साल 1993 में आने वाले शो श्री कृष्ण में कृष्ण का किरदार निभाने वाले स्वप्निल जोशी इस शो से काफी मशहूर हुए थे. इस रोल से वे इतने पॉपुलर हो गए थे कि लोग उन्हें असली भगवान समझ कर पूजा करने लगे थे. स्वप्निल ने 13 साल की उम्र में श्रीकृष्ण का किरदार निभाया था.

मेघन जाधव (Meghan Jadhav)

Meghan Jadhav played the role of Krishna

मेघन जाधव कई माइथोलॉजिकल शो में नज़र आ चुके है. साल 2008 मेघन जाधव ने टीवी शो जय श्री कृष्णा में कृष्णा का रोल प्ले किया था और मेघन जाधव का ये अवतार फैंस को बहुत पसंद आया था जिसके चलते वो रातों रात फेमस हो गए थे. 

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago