टेलीविज़न पर कई माइथोलॉजिकल शोज दर्शको के द्वारा पसंद किये जाते है. इन शो में कभी कोई सेलेब्स शिव भगवान का किरदार निभाता है तो कोई राम बनते है. वही इन शो का दर्शको पर इतना प्रभाव पड़ता है कि वो उन एक्टर्स को ही भगवान मान लेते है. कई ऐसे एक्टर्स भी है जिन्होंने कृष्ण का किरदार निभाया तो वही कई ऐसे बाल कलाकार है जो कृष्ण का किरदार निभा कर घर घर में फेमस हुए है तो आइये आज कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर जानते है किन किन चाइल्ड आर्टिस्ट ने टेलीविज़न पर कृष्ण का किरदार निभाया है.
चाइल्ड आर्टिस्ट धृति भाटिया एनडीटीवी इमेजिन के टीवी शो जय श्री कृष्णा में कृष्ण के अवतार में नजर आई थीं. इस शो के दौरान किसी को भी इस बात को खबर नहीं की थी कि शो में नज़र आने वाला कृष्ण एक लड़की है. जब मेकर्स की ये पोल खुली तो हर कोई हैरान रह गया था. धृति ने जब कृष्ण का किरदार निभाया था उस समय वो महज तीन साल की थी, वही धृति को इस शो में बड़े बड़े डायलॉग बोलते देख दर्शक काफी हैरान हो गए थे. धृति काफी लंबे समय तक अपने निभाए इस किरदार के कारण सुर्खियों में रही थीं.
बाल कलाकार मीत मुखी को एक बार नहीं बल्कि दो बार कृष्ण के किरदार में देखा गया है. शो ‘बाल कृष्णा’ और चैनल बिग मैजिक के शो ‘बाल गोपाल करे धमाल’ में उन्होंने कृष्ण का चुलबुला किरदार निभा कर घर घर में अपनी पहचान बनाई. नन्हें कृष्ण का रोल निभाने वाले मीत में लोग कृष्ण की छवि देखते हैं।
रामानंद सागर के मशहूर शो ‘श्री कृष्णा’ में बाल कृष्ण का किरदार अभिनेता गंधर्व परदेसी ने निभाया था। उस जमाने के इस सीरियल को दर्शकों का खूब प्यारा मिला. वही इस शो में बचपन के कान्हा गंधर्व का पूतना के सामने मिट्टी खाकर ब्रह्मांड दिखाने का सीन भी बहुत फेमस है। कृष्ण की भूमिका को गंधर्व ने बेहद कम उम्र में निभाया था. वह अब बड़े हो चुके है और बतौर कोरियोग्राफर इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं।
एंड टीवी पर प्रसारित हुए साल 2017 में पौराणिक सीरियल ‘परमावतार श्री कृष्ण’ में श्री कृष्ण का बाल रूप देखने को मिला था। इस शो में नटखट कान्हा का किरदार निभाने वाले निर्णय समाधिया थे. निर्णय को कृष्ण के रूप में देखकर दर्शक उनकी मासूमियत के दीवाने हो गए थे। वही दर्शकों ने इस शो और शो में निर्णय को काफी पसंद किया था।
दूरदर्शन पर साल 1993 में आने वाले शो श्री कृष्ण में कृष्ण का किरदार निभाने वाले स्वप्निल जोशी इस शो से काफी मशहूर हुए थे. इस रोल से वे इतने पॉपुलर हो गए थे कि लोग उन्हें असली भगवान समझ कर पूजा करने लगे थे. स्वप्निल ने 13 साल की उम्र में श्रीकृष्ण का किरदार निभाया था.
मेघन जाधव कई माइथोलॉजिकल शो में नज़र आ चुके है. साल 2008 मेघन जाधव ने टीवी शो जय श्री कृष्णा में कृष्णा का रोल प्ले किया था और मेघन जाधव का ये अवतार फैंस को बहुत पसंद आया था जिसके चलते वो रातों रात फेमस हो गए थे.
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…