Entertainment News

दीया मिर्ज़ा से रवीना टंडन तक इन एक्ट्रेस ने रूढ़िवादी सोच को तोडा

बॉलीवुड सेलेब्स लोगो को अकसर प्रभावित करते है. सेलेब्स के लुक्स, फैशन, कपडे से लेकर कई चीज़ो से दर्शक काफी प्रभावित होते है।  वही कई बॉलीवुड सेलेब्स ऐसे है जिन्होंने वक्त के साथ रूढ़िवादी सोच को तोडा है और दुनिया के सामने उदाहरण पेश किया है. कटरीना कैफ से लेकर मंदिर बेदी तक कई सेलेब्स ने रूढ़िवादी सोच को तोडा है आइये जानते है.

मंदिरा बेदी (Mandira Bedi)

Mandira Bedi broke stereotypes

बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के लिए साल 2021 काफी मुश्किल रहा इस साल मंदिरा ने अपने पति राज कौशल को खो दिया था। वही हिंदू रीति-रिवाज़ के अनुसार हमेशा पुरुष ही अंतिम संस्कार करता है। अगर बेटा हो तो वह ही अपने पिता को अंतिम विदाई देता है। लेकिन राज कौशल का बेटा होते हुए भी उनकी पत्नि मंदिरा बेदी ने रूढ़िवादी सोच को तोड़ते हुए उन्हें मुखाग्नि दी थी. इस क़दम के लिए उनकी काफ़ी आलोचना भी की गयी थी.

दीया मिर्जा (Dia Mirza)

Dia Mirza broke stereotypes

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने पिछले साल बिज़नेसमैन वैभव रेखी से दूसरी शादी की थी. दीया की शादी में दो रूढ़िवादी सोच को तोडा गया था. हिंदू परंपरा के अनुसार शादी में कन्यादान और बिदाई दो अहम रस्म मानी जाती हैं। लेकिन दीया मिर्जा की शादी में न ही उनका कन्या दान हुआ और न ही उनकी बिदाई की गई. वही दीया ने अपनी शादी के लिए एक महिला पंडित को चुना था.

रवीना टंडन (Raveena Tandon)

Raveena Tandon broke stereotypes

हॉल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपने पिता रवि टन्डन को खोया है. समाज और हिन्दू परंपरा के अनुसार पिता का अंतिम संस्कार बेटा ही करता हैं. लेकिन रवीना ने इस सोच को बदले हुए खुद अपने पिता का अंतिम संस्कार किया.

कटरीना कैफ (Katrina Kaif)

Katrina Kaif broke stereotypes

बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने पीछे साल बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल संग साथ फेरे लिए थे. हिन्दू परम्परा के अनुसार शादी के दौरान जब दुल्हन मंडप तक आती है तो फूलों की चादर के नीचे चलती है और इस चादर को दुल्हन के भाई उठाते हैं। लेकिन कटरीना कैफ की शादी में इस सोच को बदला गया और उनकी फूलों की चादर को भाईयों ने नहीं बल्कि बहनों ने उठाई थी। कटरीना ने इस पल की एक फोटो भी शेयर की थी.

सुहासिनी मुले (Suhasini Mulay)

Suhasini Mulay broke stereotypes

समाज के अनुसार हर चीज करने की एक उम्र होती है अगर समाज द्वारा तय की गई उम्र में वैसे नहीं करो तो हमारे ऊपर सवाल उड़ने शुरू हो जाता है। लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस सुहासिनी मुले ने समाज की इस रूढ़िवादी सोच को परवाह किए बिना 60 साल की उम्र में शादी की थी इतना ही नहीं वह काफी समय तक ‘लिव इन रिलेशनशिप’ में भी रहीं थीं.

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

4 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago