बॉलीवुड सेलेब्स लोगो को अकसर प्रभावित करते है. सेलेब्स के लुक्स, फैशन, कपडे से लेकर कई चीज़ो से दर्शक काफी प्रभावित होते है। वही कई बॉलीवुड सेलेब्स ऐसे है जिन्होंने वक्त के साथ रूढ़िवादी सोच को तोडा है और दुनिया के सामने उदाहरण पेश किया है. कटरीना कैफ से लेकर मंदिर बेदी तक कई सेलेब्स ने रूढ़िवादी सोच को तोडा है आइये जानते है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के लिए साल 2021 काफी मुश्किल रहा इस साल मंदिरा ने अपने पति राज कौशल को खो दिया था। वही हिंदू रीति-रिवाज़ के अनुसार हमेशा पुरुष ही अंतिम संस्कार करता है। अगर बेटा हो तो वह ही अपने पिता को अंतिम विदाई देता है। लेकिन राज कौशल का बेटा होते हुए भी उनकी पत्नि मंदिरा बेदी ने रूढ़िवादी सोच को तोड़ते हुए उन्हें मुखाग्नि दी थी. इस क़दम के लिए उनकी काफ़ी आलोचना भी की गयी थी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने पिछले साल बिज़नेसमैन वैभव रेखी से दूसरी शादी की थी. दीया की शादी में दो रूढ़िवादी सोच को तोडा गया था. हिंदू परंपरा के अनुसार शादी में कन्यादान और बिदाई दो अहम रस्म मानी जाती हैं। लेकिन दीया मिर्जा की शादी में न ही उनका कन्या दान हुआ और न ही उनकी बिदाई की गई. वही दीया ने अपनी शादी के लिए एक महिला पंडित को चुना था.
हॉल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपने पिता रवि टन्डन को खोया है. समाज और हिन्दू परंपरा के अनुसार पिता का अंतिम संस्कार बेटा ही करता हैं. लेकिन रवीना ने इस सोच को बदले हुए खुद अपने पिता का अंतिम संस्कार किया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने पीछे साल बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल संग साथ फेरे लिए थे. हिन्दू परम्परा के अनुसार शादी के दौरान जब दुल्हन मंडप तक आती है तो फूलों की चादर के नीचे चलती है और इस चादर को दुल्हन के भाई उठाते हैं। लेकिन कटरीना कैफ की शादी में इस सोच को बदला गया और उनकी फूलों की चादर को भाईयों ने नहीं बल्कि बहनों ने उठाई थी। कटरीना ने इस पल की एक फोटो भी शेयर की थी.
समाज के अनुसार हर चीज करने की एक उम्र होती है अगर समाज द्वारा तय की गई उम्र में वैसे नहीं करो तो हमारे ऊपर सवाल उड़ने शुरू हो जाता है। लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस सुहासिनी मुले ने समाज की इस रूढ़िवादी सोच को परवाह किए बिना 60 साल की उम्र में शादी की थी इतना ही नहीं वह काफी समय तक ‘लिव इन रिलेशनशिप’ में भी रहीं थीं.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…