दीया मिर्ज़ा से रवीना टंडन तक इन एक्ट्रेस ने रूढ़िवादी सोच को तोडा

Bollywood actress

बॉलीवुड सेलेब्स लोगो को अकसर प्रभावित करते है. सेलेब्स के लुक्स, फैशन, कपडे से लेकर कई चीज़ो से दर्शक काफी प्रभावित होते है। वही कई बॉलीवुड सेलेब्स ऐसे है जिन्होंने वक्त के साथ रूढ़िवादी सोच को तोडा है और दुनिया के सामने उदाहरण पेश किया है. कटरीना कैफ से लेकर मंदिर बेदी तक कई सेलेब्स ने रूढ़िवादी सोच को तोडा है आइये जानते है.

मंदिरा बेदी (Mandira Bedi)

Mandira Bedi
Mandira Bedi broke stereotypes

बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के लिए साल 2021 काफी मुश्किल रहा इस साल मंदिरा ने अपने पति राज कौशल को खो दिया था। वही हिंदू रीति-रिवाज़ के अनुसार हमेशा पुरुष ही अंतिम संस्कार करता है। अगर बेटा हो तो वह ही अपने पिता को अंतिम विदाई देता है। लेकिन राज कौशल का बेटा होते हुए भी उनकी पत्नि मंदिरा बेदी ने रूढ़िवादी सोच को तोड़ते हुए उन्हें मुखाग्नि दी थी. इस क़दम के लिए उनकी काफ़ी आलोचना भी की गयी थी.

दीया मिर्जा (Dia Mirza)

Dia Mirza
Dia Mirza broke stereotypes

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने पिछले साल बिज़नेसमैन वैभव रेखी से दूसरी शादी की थी. दीया की शादी में दो रूढ़िवादी सोच को तोडा गया था. हिंदू परंपरा के अनुसार शादी में कन्यादान और बिदाई दो अहम रस्म मानी जाती हैं। लेकिन दीया मिर्जा की शादी में न ही उनका कन्या दान हुआ और न ही उनकी बिदाई की गई. वही दीया ने अपनी शादी के लिए एक महिला पंडित को चुना था.

रवीना टंडन (Raveena Tandon)

Raveena Tandon
Raveena Tandon broke stereotypes

हॉल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपने पिता रवि टन्डन को खोया है. समाज और हिन्दू परंपरा के अनुसार पिता का अंतिम संस्कार बेटा ही करता हैं. लेकिन रवीना ने इस सोच को बदले हुए खुद अपने पिता का अंतिम संस्कार किया.

कटरीना कैफ (Katrina Kaif)

Katrina Kaif
Katrina Kaif broke stereotypes

बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने पीछे साल बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल संग साथ फेरे लिए थे. हिन्दू परम्परा के अनुसार शादी के दौरान जब दुल्हन मंडप तक आती है तो फूलों की चादर के नीचे चलती है और इस चादर को दुल्हन के भाई उठाते हैं। लेकिन कटरीना कैफ की शादी में इस सोच को बदला गया और उनकी फूलों की चादर को भाईयों ने नहीं बल्कि बहनों ने उठाई थी। कटरीना ने इस पल की एक फोटो भी शेयर की थी.

सुहासिनी मुले (Suhasini Mulay)

Suhasini Mulay
Suhasini Mulay broke stereotypes

समाज के अनुसार हर चीज करने की एक उम्र होती है अगर समाज द्वारा तय की गई उम्र में वैसे नहीं करो तो हमारे ऊपर सवाल उड़ने शुरू हो जाता है। लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस सुहासिनी मुले ने समाज की इस रूढ़िवादी सोच को परवाह किए बिना 60 साल की उम्र में शादी की थी इतना ही नहीं वह काफी समय तक ‘लिव इन रिलेशनशिप’ में भी रहीं थीं.

Related posts