टीवी का पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा सालो साल से दर्शकों को लोटपोट करता आ रहा है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले करीब 12 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. ये शो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. वही इस शो के किरदार और कलाकार भी दर्शकों के बीच काफी मशहूर हैं इन कलाकारों के साथ साथ दर्शक उनके परिवार और बच्चों के बारे में जानने में भी काफी दिलचस्पी रखते है. तो आइये आज जानते है कि दर्शकों को हंसाने वाले तारक मेहता का उल्टा चश्मा की स्टारकास्ट के बच्चे कौन है और क्या करते है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में प्रमुख किरदार निभाने वाले जेठालाल ऊर्फ दिलीप जोशी को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है. दिलीप जोशी की पत्नी का नाम जयमाला जोशी है. दिलीप और जयमाला एक बेटी और एक बेटे के पेरेंट्स है. दिलीप जोशी की बेटी का नाम नियति और बेटे का नाम ऋत्विक है. नियती ने मास कम्यूनिकेशन से ग्रेजुएशन, लंदन से पब्लिशिंग में मास्टर्स डिग्री और इंग्लिश लैंग्वेज और लिटरेचर (मुंबई) से भी मास्टर्स डिग्री ली है. पिछले साल ही दिलीप की बेटी ने शादी रचाई थी वही वो अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में रही.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल की पत्नी दयाबेन का किरदार दिशा वकानी ने निभाया है. दिशा वकानी निभाती साल 2015 में मयूर पांड्या से शादी की थी. शादी के दो साल बाद साल 2017 में दिशा ने एक बेटी को जन्म दिया। दिशा की बेटी का नाम स्तुति है और फ़िलहाल वो 4 साल की है.
इस शो में जेठालाल के पिता चंपक लाल की भूमिका निभाने वाले एक्टर अमित भट्ट है. शो में अमित अपने से ज्यादा उम्र का किरदार निभाते है. अमित भट्ट की पत्नी का नाम है कृरुती भट्ट और अमित के दो जुड़वाँ बेटे है जिनका नाम देव और दीप भट्ट है. वही आपको बता दे की अमित भट्ट के बेटे को तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के एक सीन में देखा जा चुका है. शो में भट्ट का एक बेटा जेठालाल से फोन पर बात करते हुए दिखा था. वही अब ये बच्चे बड़े हो चुके है और सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बना रहे है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो के मुख्य किरदारों में से एक किरदार तारक मेहता लोकप्रिय एक्टर शैलेश लोढ़ा निभा रहे है. उनकी पत्नी स्वाति लोढ़ा है वही शैलेश की एक बेटी है जिसका नाम स्वरा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्वरा को लिखने पढ़ने का काफी शौक है और वे एक किताब भी लिख चुकी हैं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में पोपटलाल का किरदार निभाने वाले श्याम पाठक है. श्याम ने अपनी बचपन की दोस्त से साल 2003 में शादी रचाई है और दोनों दो बेटे और बेटी के पेरेंट्स है. इनकी बेटी का नाम नियति और बेटों का नाम पार्थ और शिवम है. वही उनके बच्चे फिलहाल पढाई कर रहे है.
शो में माधवी भिड़े जो हमेशा ही अचार पापड़ बनाने में व्यस्त रहती है उनका किरदार सोनालिका जोशी ने निभाया है. सोनालिका जोशी ने साल 2001 में समीर जोशी संग सात फेरे लिए थे. सोनालिका जोशी की एक बेटी है जो कॉलेज में है साल 220 में सोनालिका की बेटी ने 12वीं पास की थी इस दौरान सोनालिका ने बताया था की उनकी बेटी ने 12वीं क्लास में 93% नंबर हासिल किए थे.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो मे शिक्षक आत्माराम भिड़े का किरदार निभाने वाले एक्टर मंदार चंदवादकर है. मंदार की पत्नी का नाम स्नेहा है. वही ये कपल एक बेटे के पेरेंट्स है जिसका नाम पार्थ है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो मे रोशन कौर सोढ़ी के किरदार ने नज़र आने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल है. जेनिफर ने साल 2001 में मयूर बंसीवाल से शादी रचाई थी. जेनिफर और मयूर एक बेटी के माता पिता है. कपल ने अपनी बेटी को मिक्षा नाम दिया है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…