टीवी का पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा सालो साल से दर्शकों को लोटपोट करता आ रहा है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले करीब 12 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. ये शो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. वही इस शो के किरदार और कलाकार भी दर्शकों के बीच काफी मशहूर हैं. तो आइये आज जानते है कि दर्शकों को हंसाने वाले तारक मेहता का उल्टा चश्मा की स्टार कास्ट को कितनी फीस मिलती है.
दिलीप जोशी (Dilip Joshi)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में प्रमुख किरदार निभाने वाले जेठलाल ऊर्फ दिलीप जोशी को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है. वही रिपोर्ट की माने तो जेठालाल को हर एपिसोड के लिए तकरीबन 1.5 लाख रुपये की फीस मिलती है. वह इस शो के सबसे महंगे कलाकार है.
दिशा वकानी (Disha Vakani)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल की पत्नी दयाबेन का किरदार दिशा वकानी ने निभाया है. हालांकि दिशा वकानी अब ये शो छोड़ चुकी है लेकिन शो छोड़ने से पहले तक उन्हें प्रति सप्ताह 1.2 लाख रुपए फीस दी जाती थी.
मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबीता जी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता भी दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. वही रिपोर्ट की माने तो एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता को हर एपिसोड के लिए 35 से 50 हजार के करीब फीस मिलती है.
अमित भट्ट (Amit Bhatt)
इस शो में जेठालाल के पिता चंपक लाल की भूमिका निभाने वाले एक्टर अमित भट्ट को रिपोर्ट के मुताबिक प्रति एपिसोड 70,000-80,000 रुपये फीस दी जाती हैं.
शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो के मुख्य किरदारों मे से एक किरदार तारक मेहता का निभाने वाले सबसे लोकप्रिय एक्टर शैलेश लोढ़ा को मेकर्स एक एपिसोड के लिए 1 लाख रुपये फीस देते है. वही शैलेश इस शो के लीड कलाकारों में गिने जाते हैं.
मंदार चंदवादकर (Mandar Chandwadkar)
शो मे शिक्षक आत्माराम भिड़े का किरदार निभाने वाले एक्टर मंदार चंदवादकर है. वही इस शो के प्रति एपिसोड के लिए मंदार चंदवादकर 80,000 रुपये चार्ज करते हैं.