बॉलीवुड में देश विदेश और अलग अलग जगह के कई लोगो ने अपनी पहचान बनाई है. वही पाकिस्तान में जन्मे बॉलीवुड के ट्रैजेडी किंग दिलीप कुमार का आज यानि 7 जुलाई को निधन हो गया है. दिलीप कुमार का परिवार पाकिस्तान से भारत आया था. वही सिर्फ दिलीप कुमार ही नहीं बॉलीवुड के कई बड़े स्टार ऐसे है जिनका जन्म पाकिस्तान में हुआ और आज भी उनके घर पाकिस्तान में हैं. तो आइये जानते है इस लिस्ट में कौन कौन से सेलेब्स शामिल है.
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान का घर पाकिस्तान के पेशावर में है. इस जगह पर कभी शाहरुख़ खान के पूर्वज रहा करते थे. शाहरुख़ भारत में बड़ा नाम है लेकिन उन्हें पाकिस्तान में भी इसलिए बहुत पसंद किया जाता है। हालांकि शाहरुख़ का पाकिस्तान वाला घर काफी पुराना हो चुका है लेकिन शाहरुख के कुछ रिश्तेदार अभी भी इस घर में रहते हैं.
संजय दत्त (Sanjay Dutt)
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त के माता पिता और बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर एक्ट्रेस सुनील दत्त और नरगिस दत्त दोनों ही पाकिस्तान के रहने वाले थे. पाकिस्तान में नरगिस दत्त रावलपिंडी की रहने वाली थी तो वहीं सुनील दत्त झेलम के रहने वाले थे. 40 के दशक में दोनों मुंबई आकर बसे थे. हालाँकि अब उस घर को किसी और ने खरीद लिया है. संजय दत्त एक बार अपने पिता के घर को देखने के लिए गए थे.
कपूर खानदान (Kapoor family)
बॉलीवुड में कपूर खानदान काफी फेमस है. कपूर खानदान की भी पुश्तैनी हवेली पाकिस्तान में है. इस हवेली को राजकपूर के दादा बेश्वरनाथ कपूर ने बनवाई थी. इसी घर में उनके बेटे पृथ्वीराज कपूर और उनके बेटे राजकपूर का जन्म हुआ था लेकिन इसके बाद कपूर फैमिली मुंबई में बस गई. कपूर खानदान की ये हवेली पेशावर के क्यूसा खवानी बाजार के पास है लेकिन अब इस हवेली को आईएमजीसी ग्लोबल एंटरटेनमेंट द्वारा म्यूजियम बना दिया गया है.
देव आनन्द (Dev Anand)
बॉलीवुड के एवरग्रीन एक्टर देव आनंद का जन्म पंजाब के शाकगढ़ जिले में हुआ था. लेकिन उनका परिवार लाहौर शिफ्ट हो गया था. देवानंद ने अपनी पढाई लाहौर से ही की है. देवानंद के लिए लाहौर हमेशा एक सबसे महत्वपूर्ण जगह रही है. देवानंद साल 1999 में आखिरी बार अपने इस पुश्तैनी घर में गए थे.
राजेश खन्ना (Rajesh Khanna)
बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना भी पाकिस्तान से जुड़े है. कहा जाता है कि पाकिस्तान के फैसलाबाद के पास बुर्वाला में राजेश खन्ना का घर है और इस घर में उन्होंने 5 साल बिताये है उसके बाद उन्होंने पाकिस्तान छोड़ दिया था.