बॉलीवुड में कई सेलेब्स ऐसे है जिनके बच्चे बेहद पॉपुलर स्टार किड्स है वही बॉलीवुड में कई सेलेब्स ऐसे भी है जिनकी शादी होने के बाद भी अपनी कोई औलाद नहीं है. तो आइये आज जानते है ऐसे कौन से सेलेब्स है जो बिना अपने बच्चों के भी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी का आनंद ले रहे हैं.
दिलीप कुमार और सायरा बानो (Dilip Kumar and Saira Banu)
बॉलीवुड की पॉपुलर जोड़ी दिलीप कुमार और सायरा बानो सालों से एक दूसरे के हमसफर रहे. इस कपल ने साल 1966 में एक दूसरे से शादी की थी और दोनों का साथ साल 2021 तक बना रहा. साल 2021 जुलाई को दिलीप कुमार ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. दिलीप कुमार और सायरा बानो की इतनी लम्बी शादी शुदा ज़िंदगी में कोई अपनी संतान नहीं थी. वही सायरा बानो को इस बात का कोई दुख भी नहीं है उनका मानना था कि दिलीप कुमार की देखरेख करना 10 बच्चों की देखभाल करने जैसा है.
मधुबाला और किशोर कुमार (Madhubala and Kishore Kumar)
मुमताज जहान देहलवी, जिन्हें मधुबाला के नाम से भी जाना जाता है उन्होंने साल 1960 में प्रसिद्ध गायक किशोर कुमार से शादी रचाई थी. किशोर पहले से ही शादीशुदा होने के बावजूद मधुबाला को दिल दे बैठे थे. वही मधुबाला के दिल में उस समय दिलीप कुमार बस्ते थे लेकिन उनका ये रिश्ता ज्यादा चल न सका. किशोर कुमार से शादी के कुछ सालों बाद मधुबाला को दिल की बीमारी हो गयी थी और इस वजह से डॉक्टरों ने उन्हें बच्चा न पैदा करने की सलाह दी थी. दिल की बीमारी के कारण मधुबाला साल 1969 में इस दुनिया को छोड़ कर चल बसी थी.
अनुपम खेर और किरण खेर (Anupam Kher and Kirron Kher)
अनुपम खेर और किरण खेर ने एक दूसरे से साल 1985 में दूसरी शादी रचाई थी. दोनों की पहली मुलाकात चंडीगढ़ में हुई थी, जिसके बाद दोनों बेस्ट फ्रेंड्स बन गए थे. अपनी पहली शादी में असफल होने के बाद दोनों फिर से मिले वही दोनों को एक-दूसरे से अपने प्यार का एहसास हुआ और फिर दोनों ने शादी करने का फैसला लिया. किरण खेर को अपनी पहली शादी से एक बेटा है, लेकिन अनुपम खेर और किरण खेर के कोई भी बच्चे नहीं दोनों अपना बच्चा चाहते थे लेकिन काफी इलाज कराने के बाद भी उन्हें अपने बच्चे का सुख नहीं मिल पाया.
शबाना आजमी और जावेद अख्तर (Shabana Azmi and Javed Akhtar)
बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी ने गीतकार जावेद अख्तर से साल 1984 में शादी की थी. इस कपल का मानना है कि उनकी मजबूत दोस्ती ने उनकी 28 साल पुरानी शादी को सफल बनाया है. इस कपल का भी अपना कोई बच्चा नहीं है, लेकिन फिर भी इनकी जिंदगी में कोई खालीपन नहीं है. ये दोनों पूरे दिल से एक-दूसरे से प्यार करते हैं और सम्मान करते हैं. वही जावेद अख्तर के अपनी पहली शादी से दो बच्चे फरहान अख्तर और जोया अख्तर हैं.
आशा भोसले और आरडी बर्मन (Asha Bhosle and RD Burman)
फेमस प्लेबैक सिंगर आशा भोसले और आरडी बर्मन ने साल 1980 में शादी की थी। दोनों की ये दूसरी शादी थी इससे पहले वो गणपतराव भोसले के साथ शादी के बंधन बंधी थीं, लेकिन 11 सालों के बाद दोनों का तलाक हो गया था, आशा भोसले को गणपतराव से तीन बच्चे थे. गणपतराव से तलाक के बाद आशा भोसले ने आरडी बर्मन से शादी कर ली थी, जिसके बाद ये तीनों बच्चे भी आरडी बर्मन के ही हो गए इसलिए शादी के बाद आशा भोसले और आरडी बर्मन ने अपना खुद का बच्चा नहीं करने का फैसला किया था. शादी के 14 साल बाद 1994 में आरडी बर्मन इस दुनिया से चल बसे.
साधना और आरके नैयर (Sadhana and RK Nayyar)
अपने जमाने की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में से एक साधना थीं. साधना ने 1960 के दशक के मशहूर फिल्म निर्देशक आरके नैयर से साल 1966 में शादी रचाई थी। लेकिन, शादी के बाद दोनों ने बच्चे नहीं पैदा करने का फैसला किया था. जिसके बाद साल 1995 में आरके नैयर का निधन हो गया था और 25 दिसंबर 2015 को साधना का मुंह के कैंसर के कारण निधन हो गया था.
मीना कुमारी और कमल अमरोही (Meena Kumari and Kamal Amrohi)
बॉलीवुड में ‘ट्रेजडी क्वीन’ के नाम से मशहूर एक्ट्रेस मीना कुमारी को फिल्म के सेट पर अपना प्यार मिला था. मीना ने खुद से 15 साल बड़े फिल्म निर्देशक कमल अमरोही संग साथ फेरे लिए थे. ऐसा माना जाता है कि कमल जिनकी पहली शादी से पहले से ही एक बच्चा था, वो मीना कुमारी के साथ बच्चा नहीं चाहता थे। हालांकि उनकी लाइफ में काफी परेशानी होने लगी और उनका तलाक हो गया।