Entertainment News

डिम्पी गांगुली से कल्कि केकलां तक इन एक्ट्रेस ने वॉटर बर्थ के ज़रिये दिया बच्चे को जन्म

बॉलीवुड से टेलीविज़न तक कई एक्ट्रेस माँ बनी है वही कई माँ बनने वाली है. अधिकतर एक्ट्रेस डिलीवरी के लिए नॉर्मल डिलीवरी ही चुनती है लेकिन कई एक्ट्रेस ने सर्जरी के ज़रिये भी अपने बच्चो को जन्म दिया है. वही अब कई एक्ट्रेस ऐसी है जिन्होंने सर्जरी और नॉर्मल डिलीवरी के सिवा प्राकृतिक वॉटर बर्थ के जरिए अपने बच्चे को जन्म देने का रास्ता चुना. तो आइये जानते है बॉलीवुड से टेलीविज़न तक किन एक्ट्रेस ने वॉटर बर्थ के ज़रिये अपने बच्चो को जन्म दिया है.

डिम्पी गांगुली (Dimpy Ganguli)

Dimpy Ganguly gave birth to her child through water birth

टीवी एक्ट्रेस डिम्पी गांगुली के घर हाल ही में किलकारियां गूंजी है. डिम्पी ने हाल ही में अपने तीसरे बच्चे को जन्म दिया है. अपने तीसरे बच्चे के रूप में डिम्पी ने बेटे को जन्म दिया. डिम्पी ने अपने बेटे को प्राकृतिक वाटर बर्थ डिलीवरी के जरिए जन्म दिया है। डिम्पी ने बताया कि वो बिना दवाइयों के अपनी डिलीवरी को रखना चाहती थी और उन्होंने वाटर बर्थ के जरिए अपनी डिलीवरी को पूरी तरह से नैचुरल, बिना किसी दवाई के सहारे का रखा. वही डिम्पी ने अपने बेटे को रिशान नाम दिया है. इससे पहले डिम्पी एक बेटी और एक बेटे की माँ बन चुकी है.

कल्कि केकलां (Kalki Koechlin)

Kalki Koechlin gave birth to her child through water birth

बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि केकलां साल 2020 में पहली बार माँ बनी थी. कल्कि ने अपने बॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग की बेटी को जन्म दिया था. कल्कि ने भी अपने बच्चे को प्राकृतिक वाटर बर्थ डिलीवरी के जरिए जन्म दिया था. आपको बता दे कि कल्कि ने खुलासा किया कि वह भी वाटर बर्थ की प्रक्रिया से पैदा हुई थी और वह उसी तरह से बच्चे को जन्म देना चाहती है इसलिए होने वाटर बर्थ तकनीक को अपनाया। कल्कि ने अपनी बेटी को Sappho नाम दिया है. कल्कि लंबे समय से ब्वॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग को डेट कर रही हैं. वही दोनों ने अभी तक शादी नहीं की है। कल्कि ने पहली शादी डायरेक्टर अनुराग कश्यप से की थी जो ज्यादा दिन चल नहीं सकी।

ब्रूना अब्दुल्लाह (Bruna Abdullah)

Bruna Abdullah gaved birth to her child through water birth

ब्राजील मूल की बॉलीवुड अभिनेत्री मॉडल ब्रूना अब्दुल्लाह भी इस लिस्ट में शामिल है. साल 2019 में ब्रूना ने अपने पहले बच्चे के रूप में बेटी को जन्म दिया था. ब्रूना ने अपनी बेटी को पानी में जन्म देने का रास्ता अपनाया था. ब्रूना चाहती थी कि उनके बच्चे का जन्म जितना संभव हो उतना आसानी से और बिना किसी ड्रग्स के हो। वही ब्रूना को अस्पताल से मिलने वाली सभी दवाओं के दुष्प्रभावों से निपटने के विचार से नफरत थी। इसलिए उन्होंने वाटर बर्थ का सहारा लिया. ब्रूना ने साल 2019 में अल्लन फ्रासर से शादी की थी और इसी साल कपल बेटी के पेरेंट्स बने. वही कपल ने अपनी बेटी को इसाबेला नाम दिया है. ब्रूना सलमान खान, अक्षय कुमार समेत बॉलीवुड के टॉप स्टार्स के साथ फिल्में कर चुकी हैं। ब्रूना ग्रैंड मस्ती, देसी बॉयज, आई हेट लव स्टोरी, बिल्ला 2 जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकी है.

आपको बता दे कि वाटर बर्थ डिलीवरी नॉर्मल डिलीवरी का ही एक प्रकार है. इसके लिए मां के शरीर को गर्म पानी के टब में रखा जाता है और शिशु का जन्म उसी गर्म पानी में होता है। अध्ययन के मुताबिक, इस तकनीक से नॉर्मल डिलीवरी से 40 फीसदी कम दर्द की अनुभूति होती है। गर्म पानी के संपर्क में आने से टिशू मुलायम हो जाते हैं, जिस वजह से योनि में होने वाला खिंचाव कम हो जाता है। 

Celebrity Moms Who Opted for Water Birth
Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago