बॉलीवुड से लेकर टेलीविज़न तक कई सेलेब्स ऐसे है जिनके घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली है. कई सेलेब्स पहले बच्चे अपने घर बच्चे का स्वागत करने वाले है. वही टीवी एक्ट्रेस डिम्पी गांगुली के घर भी जल्द किलकारियां गूंजने वाली है लेकिन पहली नहीं तीसरी बार. डिम्पी जल्द ही अपने तीसरे बच्चे को जन्म देने वाली है इससे पहले वो बच्चो की माँ बन चुकी है. डिम्पी के तीसरी बार माँ बनने पर कई फैंस ने उन्हें बधाइयाँ दी लेकिन कुछ यूज़र्स ऐसे भी जिन्होंने तीसरी बार माँ बनने पर डिम्पी को काफी ट्रोल किया है. डिम्पी से पहले भी कई सेलेब्स 3 या उससे ज़्यादा बच्चों के पेरेंट्स बन चुके है तो आइये जानते है.
करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra)
टीवी अभिनेता करणवीर बोहरा साल 2020 में तीसरी बार एक बेटी के पिता बने थे. करण और टीजे की तीसरी बेटी 20 दिसंबर को जन्मी थी इससे पहले 2016 में इस कपल की दो ट्विन बेटी राया बेला बोहरा और वियना बोहरा है.
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान भी तीन बच्चों के पिता है. शाहरुख खान ने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले साल 1991 में अपनी हिन्दू गर्लफ्रेंड गौरी से शादी रचाई थी. इस कपल ने शादी के बाद साल 1997 में अपने पहले बच्चे के रूप में बेटे आर्यन खान का स्वागत किया था, इसके बाद ये कपल साल 2000 में अपने दूसरे बच्चे के रूप में बेटी सुहाना खान के पेरेंट्स बने. फिर साल 2013 में सरोगेसी के ज़रिये इस कपल ने अपने तीसरे बच्चे के रूप में बेटे अबराम खान का अपने जीवन में स्वागत किया.
धर्मेंद्र (Dharmendra)
बॉलीवुड के हीमैन इस लिस्ट में शामिल है, 90 के दशक में कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले धर्मेंद्र ने 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से शादी की थी. शादी के बाद प्रकाश कौर से धर्मेंद्र को चार बच्चे हुए. धर्मेंद्र और प्रकाश के दो बेटे सनी देओल और बॉबी देओल है वही दो बेटियां अजीता देओल और विजेता देओल है. प्रकाश कौर के बाद धर्मेंद्र ने बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से शादी रचाई. जिससे उन्हें दो बेटी ईशा और अहाना देओल हुई.
फराह खान (Farah Khan)
पॉपुलर फिल्म निर्देशक फराह खान भी इस लिस्ट में शामिल है. फराह खान ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया था. साल 2018 को फराह ने 43 साल की उम्र में IVF के जरिए तीन बच्चों को जन्म दिया।
अनिल कपूर (Anil Kapoor)
बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर अनिल कपूर भी तीन बच्चो के पिता है. अनिल कपूर ने पत्नी सुनिता को 11 साल तक डेट करने के बाद 19 मई 1984 में शादी रचाई थी. शादी के एक साल बाद 1985 में कपल ने अपने घर पहले बच्चे के रूप में बेटी सोनम कपूर का स्वागत किया. सोनम के बाद कपल ने 1987 में दूसरे बच्चे के रूप में बेटी रिया कपूर का स्वागत किया. रिया के बाद साल 1990 में अनिल और सुनीता अपने तीसरे बच्चे के रूप में बेटे हर्षवर्धन के पेरेंट्स बने.
सलीम खान (Salim Khan)
बॉलीवुड एक्टर सलीम खान भी इस लिस्ट में शामिल है. सलीम खान के 4 बच्चे हैं सलमान खान, अरबाज, सोहेल, अलवीरा खान है ये चारों बच्चे सलीम को उनकी पहली पत्नी सुशीला चरक से हुए है. इनके सिवा सलीम ने एक बेटी अर्पिता खान को गोद लिया था.
शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha)
बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा भी इस लिस्ट में शामिल है उनके भी 3 बच्चे हैं। शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी पत्नी पूनम सिन्हा बेटी सोनाक्षी सिन्हा और दो बेटों लव और कुश के पेरेंट्स है.