Dipika Kakar celebrating her 35th birthday, changed her religion to do second married
टीवी की पॉपुलर बहु सिमर यानी दीपिका कक्कड़ आज 6 अगस्त को अपना 35वां जन्मदिन मना रही है. दीपिका ने कई टीवी शो में अभिनय कर घर घर में अपनी जगह बनाई है. वही दीपिका कक्कड़ टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 12 की विनर भी रह चुकी है. तो आइये आज दीपिका के जन्मदिन के खास मौके पर उनकी लव लाइफ के बारे में जानते है.
दीपिका ने साल 2011 में ससुराल सिमर का में काम करना शुरू किया था इस शो से दीपिका को खूब पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी. इस शो में दीपिका के साथ शोएब इब्राहिम को देखा गया था. इस शो में जब दीपिका काम कर रही उस दौरान वो शादीशुदा थी. दीपिका ने साल 2009 में रौनक नामके व्यक्ति से शादी की थी लेकिन दोनों के बीच चीज़े ठीक नहीं जिसके चलते ये रिश्ता ज़्यादा नहीं चल पाया और साल 2015 में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे.
रौनक से अलग होने के बाद दीपिका की ज़िंदगी में शोएब इब्राहिम ने दस्तक दी. दीपिका और शोएब की जोड़ी ससुराल सिमर का में खूब पसंद की गयी थी. शो में दीपिका और शोएब पति पत्नी का किरदार निभा रहे थे. जिसके चलते दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए. दीपिका और शोएब ने एक दूसरे को तीन साल तक डेट किया जिसके बाद साल 2018 को दोनों ने शादी कर ली.
दीपिका ने शोएब से शादी करने से पहले अपना धर्म बदला साथ ही दीपिका ने इस्लाम को अपनाया. वही शादी के दौरान दीपिका ने अपना नाम बदलकर फैजा रख लिया था. जब फैन्स को दीपिका के धर्म बदनलने की खबर मिली तो लोगो ने उन्हें काफी ट्रोल किया था. शादी के 6 महीने बाद ही दीपिका बिग बॉस सीजन 12 में आयी थी और यहां से विजेता बन कर गयी.
आपको बतादें कि दीपिका जॉब के सिलसिले में साल 2006 में मुंबई आयी थी. साल 2010 में दीपिका को एनडीटीवी इमेजिन पर ‘नीर भरे तेरे नैना देवी’ में पहली बार देखा गया था. जिसके बाद साल 2011 में ससुराल सिमर का में लीड रोल पाकर दीपिका घर घर में फेमस हुई. ससुराल सिमर का के अलावा दीपिका को अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो, कयामत की रात और कहां हम कहां तुम शो में देखा जा चुका है. दीपिका बॉलीवुड फिल्म पलटन में भी नज़र आ चुकी है.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…