बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट और सिंगर राहुल वैद्य शो को भले ही न जीत पाए हो लेकिन राहुल ने दर्शकों का दिल खूब जीता। राहुल शो में अपनी लड़ाइयों को लेकर खूब चर्चा में रहे. वही नेशनल टेलीविज़न पर राहुल ने अपनी दिशा परमार को प्रपोज किया था. वही खबरे है की दोनों जल्द शादी करने वाले है. तो आइए जानते है कि इनके प्यार की शुरुआत कहा से हुई.
दोनों की लव स्टोरी के बारे में जब पता लगा तो बताया गया कि यह सब दिशा के एक कमेंट से शुरू हुआ था. दिशा ने बताया कि राहुल वैद्य से उनकी बात साल 2018 के बीच में इंस्टाग्राम पर शुरू हुई थी. दिशा को राहुल का एक गाना बहुत पसंद आया था जिसके बाद दिशा ने उस पर कॉमेंट किया-loved it. जिसके बाद राहुल ने बताया कि: मुझे लगा कि इतनी सुंदर लड़की है तो मौका कैसे छोड़ देते। मैंने दिशा को मेसेज किया और फिर हमने चैटिंग करना शुरू कर दिया। चैटिंग के बाद दोनों आगे बढ़े हुए एक दूसरे का नंबर एक्सचेंज किया. पहले हैंगऑउट को लेकर कपल ने बताया: किपहली बार हमने साथ में तब हैंगआउट किया जब हम नवंबर 2018 में दिल्ली आए ‘याद तेरी’ की शूटिंग के लिए।’
दिशा ने बताया कि दोनों ने साथ 4 दिन तक शूटिंग की थी जिस दौरान दोनों को साथ बात करने का काफी समय मिला था. राहुल के बिग बॉस में जाने से पहले ही दोनों काफी अच्छे दोस्त थे.
राहुल ने शो में नेशनल टीवी पर राहुल ने दिशा को प्रपोज कर उनका दिल जीता था. दिशा ने राहुल के खूबसूरत प्रपोज़ल को स्वीकार भी किया. लेकिन इस प्रपोजल से दिशा परमार को जोर का झटका भी लगा था जिसका खुलासा दिशा ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था. दिशा ने इंटरव्यू में बताया कि: ‘मैं दोस्तों के साथअपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही थी कि तभी टीवी पर उनका मुझे प्रपोज करते हुए प्रोमो दिखाया गया। मैं हैरान थी क्योंकि मुझे आइडिया ही नहीं था कि वह ऐसा कुछ करेंगे। हम डेट तो कर ही नहीं रहे थे कि प्रपोजल आ जाए। बेशक मैं राहुल को पसंद करती थी, लेकिन मैं शॉक्ड थी। हम एक-दूसरे को पसंद तो करते थे पर कभी एक-दूसरे को अपनी फीलिंग्स नहीं बताईं और राहुल ने तो सीधा शादी के लिए ही प्रपोज कर दिया।’
दिशा ने आगे बताया कि उन्हें यह देख कर विश्वास ही नहीं हुआ था. दिशा के साथ साथ उनकी फॅमिली भी काफी हैरान थी. दिशा ने बताया कि प्रोमो देखते वक्त मेरी आंखों में आंसू आ गए थे। ना कहने का कोई सवाल ही नहीं था। वह जब एक हफ्ते के लिए शो से बाहर आए तब हमें इस बार में बात करने का मौका मिला।’
दोनों अब साथ काफी खुश है और आने वाले 3 4 महीने में दोनों शादी कर सकते है शादी की तैयारी ज़ोर-शोर से चल रही हैं. वही हाल ही में दोनों साथ वेकेशन पर भी गए थे,इस वेकेशन की खास बात यह थी कि वेकेशन के लिए राहुल वैद्य ने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर बुक किया था. कई बार दोनों को साथ स्पॉट किया जाता दोनों के दूसरे के साथ काफी टाइम स्पेंड कर रहे है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…