दिशा वकानी आज यानी 17 अगस्त को अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं. दिशा कई टीवी शो में काम कर चुकी है. लेकिन उन्हें टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से पहचान मिली है. यह शो 12 साल से ऑन एयर है, और दर्शक इस शो को बेहद पसंद करते है. वही इस शो में दयाबेन के किरदार को काफी पसंद किया जाता. शो में दयाबेन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी है. दया बेन का किरदार निभाकर दिशा घर-घर में पॉपुलर हो गई है. तो आइये आज उन्हें जन्मदिन पर जानते है उनके जीवन का सफर.
दिशा वकानी मूल रूप से गुजरात से ताल्लुक रखती हैं। उनका जन्म 17 अगस्त 1978 को अहमदाबाद में एक गुजराती जैन परिवार में हुआ है। उन्होंने गुजरात कॉलेज से ड्रैमेटिक में ग्रेजुएशन किया है।
दिशा वकानी ने अपने करियर की शुरुआत गुजराती थिएटर में बतौर स्टेज एक्ट्रेस की थी। वही इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए उन्होंने काफी स्ट्रगल किया था. शुरुआती दिनों में उन्होंने बी-ग्रेड फिल्म में भी काम किया है. साल 1997 में आई फिल्म ‘कमसिन: द अनटच में दिशा ने बोल्ड सीन भी दिया था. ये फिल्म उनकी डेब्यू फिल्म थी.
इसके बाद उन्होंने टीवी सीरियल्स में काम करना। दिशा वकानी ‘शुभ मंगल सावधान’, ‘खिचड़ी’, ‘इंस्टेंट खिचड़ी’, ‘हीरो भक्ति ही शक्ति है’ और ‘आहट’ जैसे टीवी कई शो में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वह वर्ष 2014 में ‘सीआईडी’ में भी नजर आईं। वही दिशा लम्बे समय तक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ हिस्सा रही लेकिन अब वो इस शो को छोड़ चुकी है.
टीवी शो के सिवा दिशा फिल्म में भी काम कर चुकी हैं। दिशा शाहरुख खान की फिल्म ‘देवदास’ में नजर आईं थीं। इसके सिवा उन्हें ‘जोधा अकबर’, ‘मंगल पांडे द राइजिंग’, ‘लव स्टोरी 2050’ जैसी फिल्मों में भी सपोर्टिंग रोल में देखा गया है.
दिशा वकानी ने अपने अभिनय से दर्शकों के बीच खास जगह बनाई है जिस वजह से वो टीवी जगत की सबसे महंगी एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार वो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक एपिसोड के लिए करीब डेढ़ लाख रुपये फीस चार्ज करती थीं। वही दिशा वकानी की कुल नेटवर्थ करीब 37 करोड़ रुपये है।
दिशा वकानी ने साल 2015 में मुंबई के सीए मयूर पडिया से शादी की थी. शादी के दो साल बाद साल 2017 में दिशा ने पहले बच्चे के रूप में बेटी स्तुति को जन्म दिया था. बेटी के जन्म से पहले ही दिशा ने तारक मेहता शो छोड़ दिया था. वही दिशा वकानी मई 2022 में अपने दूसरे बच्चे के रूप में एक बेटे की मां बनीं है.
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…