Entertainment News

दिव्य दृष्टि शो फेम सना सैयद इस दिन करने वाली है निकाह, शादी से जुड़ी डिटेल्स की शेयर

स्टार प्लस के सुपरनैचुरल शो दिव्य दृष्टि में दृष्टि का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सना सैयद अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी है. सना अपने बॉयफ्रेंड इमाद शम्सी संग 25 जून को निकाह करने वाली है. दोनों एक-दूसरे को कॉलेज के समय से जानते हैं. इमाद एक एंटरप्रेन्योर हैं.

Divya Drishti actress Sana Sayyad to tie the knot with her boyfriend

सना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी लव लाइफ और शादी से जुड़ी कई बातें शेयर की है. सना ने ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि इमाद और मैं सेम कॉलेज में थे और हमारे कॉमन फ्रेंड्स के ग्रुप थे। हालांकि, हम एक-दूसरे को 8 सालों से जानते हैं, लेकिन मैंने हमारे बारे में पहले नहीं सोचा था। मैं काफी लंबे समय से सिंगल थी और अपने काम में बिजी थी, तो मैं शादी करने के लिए स्ट्रेस में नहीं थी। मुझे हमेशा से भरोसा था कि, जो भी मेरे लिए सही होगा वो मेरे पास सही समय पर आएगा। इमाद और मैं मेरे शो ‘लॉकडाउन की लव स्टोरी’ के ख़त्म होने के बाद मिलने लगे। हम एक-दूसरे को पसंद करने लगे और जल्द ही डेट करना शुरू कर दिया। हमारे और हमारे परिवारों के बीच चीजें अच्छी तरह से हुईं.

इमाद से प्यार को लेकर सना ने बताया कि: इमाद हमेशा से एक बहुत अच्छा, शर्मीला और विनम्र इंसान रहे हैं. और बहुत सुंदर (मुस्कान) भी. वो एक दोस्त की तरह हैं और बहुत सहयोगी हैं. मुझे उनकी सादगी और मासूमियत ने अट्रैक्ट किया. जो चीज हमें एक साथ बांधती है वो ये है कि हम दोनों अपने परिवारों के करीब हैं और करियर पर फोकस रखने वाले हैं. अपने पैशन को महत्व देना जरूरी है. इमाद मुझ पर हमेशा काम के लिए जोर डालते हैं. लोग कहते हैं कि शादी के बाद जिंदगी बदल जाती है, लेकिन मुझे लगता है कि मेरी जिंदगी और बेहतर होगी. एक साथी से ज्यादा, वो एक दोस्त है… जिस पर मैं विश्वास कर सकती हूं, जिसे मैं प्यार करती हूं और प्रशंसा करती हूं. और यह एक बेहद खूबसूरत एहसास है.

Sana Sayyad To Tie The Knot With Beau Imaad Shamsi on June 25

अपनी शादी को लेकर सना ने बताया कि हमने पहले अगले साल फरवरी में शादी का सोचा था हम चाहते थे कि हमारे परिवार मिले और हमें अपना आशीर्वाद दें. जब मैं इमाद के परिवार से मिली थी, मैं अपने पापा के घर लौटने और उनसे मिलने का इंतजार कर रही थी. मैंने अपने पेरेंट्स के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में कभी बात नहीं की थी. इसलिए, जब मैंने अपने पापा को इमाद के बारे में बताया, तो वो चौंक गए क्योंकि उन्हें नहीं लगता था कि मैं इतनी जल्दी शादी करूंगी. मेरे पापा और इमाद बहुत करीब हो गए हैं. इसके बाद सना ने  कि: “मैं और इमाद दोनों एक लविश शादी के बारे में नहीं सोचते हैं। मैं हमेशा ही एक प्राइवेट सेरेमनी या एक कोर्ट मैरिज चाहती थी. इसलिए हमने सोचा कि अभी शादी कर लेनी चाहिए, इसे अगले साल पुश करने की बजाय. 23 को मेहंदी सेरेमनी है. 25 को निकाह होगा. वही सना के निकाह में शादी में फैमिली के अलावा क्लोज फ्रेंड्स भी शामिल रहेंगे.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago