देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अपना कहर ढा रही है। हालांकि, अभी मामलों की संख्या थोड़ी कम होने लगी है. लेकिन इसी बीच आयुष्मान खुराना स्टारर ‘ड्रीम गर्ल’ में काम कर चुकी एक्ट्रेस रिंकू सिंह निकुंभ का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया.
खबरों के अनुसार रिंकू सिंह निकुंभ की कजिन सिस्टर चंदा सिंह निकुंभ का कहना है, रिंकू को 25 मई को कोविड संक्रमित पाया गया था। जिसके बाद रिंकू होम आइसोलेशन में ही थीं. इसके आगे चंदा ने बताया कि तबसे रिंकू का बुखार कम नहीं हुआ. हमने कुछ दिन पहले अस्पताल में शिफ्ट करने का फैसला किया.
अस्पताल में डॉक्टर्स को उन्हें आईसीयू वार्ड में रखने की की जरूरत नहीं लगी इसलिए वह शुरुआत में सामान्य कोविड वार्ड रहीं. लेकिन अगले ही दिन उनको आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। रिंकू आईसीयू में अच्छे से रिकवर हो रही थीं. लेकिंन आखिर में उन्होंने उम्मीद छोड़ी और महसूस किया वह सर्वाइव नहीं कर पाएंगी। वही रिंकू अस्थमा की भी मरीज थी.
इसके साथ ही चंदा ने बताया कि रिंकू ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी और जल्द ही दूसरी डोज लेने वाली थीं. वही चंदा का कहना है कि: रिंकू को घर में रहते हुए ही कोरोना हुआ था घर में और भी लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए थे जो अभी तक रिकवर नहीं हुए हैं.
रिंकू को ड्रीमगर्ल के सिवा ‘हैलो चार्ली’ में भी देखा गया था. रिंकू व्हिशलिंग वुड्स से पोस्टग्रेजुएट थीं. रिंकू को फिल्मों के सिवा टीवी के कॉमेडी शो ‘चिड़ियाघर’ में भी देखा गया था.
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…