सूती कपड़ा और नंगे पांव सम्मान लेने पहुंची जंगलों की इनसाइक्लोपीडिया पद्मश्री तुलसी गौड़ा

Tulsi Gowda

पद्म पुरस्कार 2020 का समारोह 8 नवंबर को दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में आयोजन हुआ था इस समारोह में बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर अन्य क्षेत्र में अपना अहम योगदान देने वाली तमाम हस्तियो को पद्म पुरस्कार से नवाजा गया था. वही इस समारोह कर्नाटक की 72 वर्षीय आदिवासी महिला तुलसी गौड़ा को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

कर्नाटक की आदिवासी महिला तुलसी गौड़ा को पर्यावरण की सुरक्षा में उनके योगदान के लिए पद्म श्री पुरस्कार से नवाजा गया. इस समारोह में तुलसी गौड़ा नंगे पांव और सूती के पारंपरिक कपड़े पहने पहुंची थी. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से तुलसी गौड़ा को भारत का चौथा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार मिला.

Tulsi Gowda
‘Encyclopedia of forest’ Tulsi Gowda receives Padma Shri

तुलसी गौड़ा कर्नाटक में हलक्की स्वदेशी जनजाति से ताल्लुक रखने वाली है. तुलसी गौड़ा एक गरीब परिवार में पली-बढ़ी हैं। तुलसी ने कभी औपचारिक शिक्षा नहीं ली है लेकिन फिर भी आज उन्हें ‘जंगलों की इनसाइक्लोपीडिया’ के रूप में जाना जाता है। आपको बता दें कि पौधों और जड़ी-बूटियों मे उन्हें विविध प्रजातियों पर काफी ज्ञान है इस कारण उन्हें इस नाम से बुलाया जाता है.

वही कई बॉलीवुड सेलेब्स पद्मश्री तुलसी गौड़ा की सोशल मीडिया पर तारीफ कर रहे है. उनकी सादगी को देखकर लोगो से सेलेब्स तक सब हैरान भी हुए और उनकी तारीफ भी कर रहे है. वही पीएम मोदी और अमित शाह ने भी उनकी उपलब्धि का सम्मान करते हुए उन्हें नमस्कार किया।

Related posts