स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला शो ‘कसौटी जिंदगी के’ में प्रेरणा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस की काफी फैन फॉलोविंग है. एरिका सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ अक्सर जुडी रही है, और अपनी कई तस्वीरें वीडियो फैंस के साथ शेयर करती है वही फैंस भी एरिका की इन दिलकश तस्वीरों को खूब प्यार देते है. हाल ही में एरिका अपनी कसौटी शो की एक्ट्रेसस के साथ पार्टी करती नज़र आयी.
हाल ही में एरिका अपनी गर्ल गैंग के साथ मुंबई के एक इवेंट में पार्टी करती नज़र आयी. इस पार्टी में शो की एक्ट्रेस शुभावी चौकसी, सोन्या अयोध्या जैसे मौजूद थी. इस पार्टी में एरिका ने ब्लैक कलर की मिनी ड्रेस और प्रिंटेड लॉन्ग कोट डाला हुआ था जिसमे वो काफी हॉट लग रही थी. वही शुभावी ने रेड मैक्सी ड्रेस पहनी थी. एरिका ने पार्टी से जुडी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की.
इन तस्वीरों में साफ़ दिख रहा है कि पार्टी में इस गर्ल गैंग ने खूब जम कर डांस किया था. एरिका ने डांस की भी कई तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की. जम कर डांस करता यह गर्ल गैंग काफी खुश भी नज़र आया. फैंस इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे साथ ही लाइक और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे. तस्वीर को शेयर करते हुए एरिका ने कैप्शन लिखा: मुझे नहीं लगता की इससे किसी कैप्शन की ज़रूरत है.
एरिका की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. हाल ही में एरिका को स्टार प्लस में एकता कपूर के शो ‘कसौटी जिंदगी के’ में देखा गया था.
इस शो में एरिका को काफी पसंद किया गया था. लेकिन कोरोना महामारी के कारण शो बंद हो गया था. एरिका एक्ट्रेस होने के साथ-साथ यू-ट्यूबर भी हैं। एरिका को कुछ रंग प्यार के ऐसे भी शो से पॉपुलैरिटी मिली थी. इस शो एरिका को शाहीर शेख के साथ देखा गया था.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…