Erica Fernandes parties with Kasautii Zindagii Kay co-stars
स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला शो ‘कसौटी जिंदगी के’ में प्रेरणा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस की काफी फैन फॉलोविंग है. एरिका सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ अक्सर जुडी रही है, और अपनी कई तस्वीरें वीडियो फैंस के साथ शेयर करती है वही फैंस भी एरिका की इन दिलकश तस्वीरों को खूब प्यार देते है. हाल ही में एरिका अपनी कसौटी शो की एक्ट्रेसस के साथ पार्टी करती नज़र आयी.
हाल ही में एरिका अपनी गर्ल गैंग के साथ मुंबई के एक इवेंट में पार्टी करती नज़र आयी. इस पार्टी में शो की एक्ट्रेस शुभावी चौकसी, सोन्या अयोध्या जैसे मौजूद थी. इस पार्टी में एरिका ने ब्लैक कलर की मिनी ड्रेस और प्रिंटेड लॉन्ग कोट डाला हुआ था जिसमे वो काफी हॉट लग रही थी. वही शुभावी ने रेड मैक्सी ड्रेस पहनी थी. एरिका ने पार्टी से जुडी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की.
इन तस्वीरों में साफ़ दिख रहा है कि पार्टी में इस गर्ल गैंग ने खूब जम कर डांस किया था. एरिका ने डांस की भी कई तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की. जम कर डांस करता यह गर्ल गैंग काफी खुश भी नज़र आया. फैंस इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे साथ ही लाइक और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे. तस्वीर को शेयर करते हुए एरिका ने कैप्शन लिखा: मुझे नहीं लगता की इससे किसी कैप्शन की ज़रूरत है.
एरिका की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. हाल ही में एरिका को स्टार प्लस में एकता कपूर के शो ‘कसौटी जिंदगी के’ में देखा गया था.
इस शो में एरिका को काफी पसंद किया गया था. लेकिन कोरोना महामारी के कारण शो बंद हो गया था. एरिका एक्ट्रेस होने के साथ-साथ यू-ट्यूबर भी हैं। एरिका को कुछ रंग प्यार के ऐसे भी शो से पॉपुलैरिटी मिली थी. इस शो एरिका को शाहीर शेख के साथ देखा गया था.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…