Esha Deol to Ajay Devgan, these celebs are devotee of Shiva, made a tattoo related to Shiva
आज यानी 1 मार्च को देश भर में महाशिवरात्रि धूमधाम से मनाई जा रही है. आज लोग तो भगवान शिव के भक्त होते ही है लेकिन बॉलीवुड सेलेब्स भी इस मामले में पीछे नहीं है. कई सेलेब्स महादेव के इतने पक्के भक्त है कि उन्होंने अपने शरीर पर महादेव का टैटू तक बनवा रखा है. अजय देवगन से कविता कौशिक तक इन स्टार ने महादेव का टैटू बनवाया है आइये जानते है.
टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस कविता कौशिक महादेव की इतनी पक्की भक्त है कि कविता ने अपनी पीठ पर भोले शंकर का टैटू बनवाया है. वही कविता अपना ये टैटू फ्लॉन्ट करने का मौका कभी नहीं छोड़ती है.
बॉलीवुड में सिंघम नाम से मशहूर पॉपुलर एक्टर अजय देवगन भी शिव भक्त है. शिव के प्रति उनकी इतनी भक्ति है कि उन्होंने अपने सीने पर महादेव का टैटू बनवाया हुआ है. अजय देवगन अपनी कई फिल्मों में अपने टैटू फ्लॉन्ट कर चुके हैं वही उनका टैटू फैन्स को भी काफी पसंद आता है।
बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर संजय दत्त भी इस लिस्ट में शामिल है. वैसे तो संजय दत्त ने अपनी बॉडी पर कई टैटू बनाये हुए है लेकिन उन्होंने अपने लेफ्ट आर्म पर भगवान शिव का बड़ा सा टैटू बनवाया है जिसके साथ उन्होंने कुछ लाइन मंत्र की भी लिखवाई है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है. ईशा महादेव की इतनी बड़ी भक्त है की उन्होंने एक नहीं बल्कि महादेव के दो टैटू बनवाये हुए है. ईशा ने अपनी पीठ की एक तरह गायत्री मंत्र का टैटू बनवाया हुआ है वही दूसरी तरफ उन्होंने ओ३म् लिखवा रखा है।
बॉलीवुड फिल्म मेकर रोहित शेट्टी भी शिव के भक्त है रोहित शेट्टी ने अपने बाइसेप्स पर भगवान शिव का टैटू बनवाया था. रोहित ने ओम का टैटू बनवाया हुआ है जिससे फैंस काफी पसंद करते है.
टेलीविज़न से फिल्मों तक अपनी पहचान बनाने वाले पॉपुलर एक्टर रोनित रॉय भी इस लिस्ट में शामिल है. रोहित ने भी अपने बाइसेप्स पर महादेव का टैटू बनवाया है फ्लॉन्ट करते है. रोनित ने अपने हाथ पर त्रिशूल बनाया हुआ है जिसमे ‘ओम’ चिन्ह भी लगा हुआ है.
बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू भी शिवशंभु के भक्त पक्के भक्त है. कुणाल खेमू ने अपनी पीठ पर कुछ सालों पहले ओम नमः शिवाय का टैटू गुदवाया था.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…