टेलीविज़न एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने कसौटी जिंदगी शो से अपनी घर घर में पहचान बनाई थी. आज कल श्वेता अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई है. दरअसल श्वेता और उनके पति अभिनव कोहली के बीच चल रहे मन मुटाव के चलते श्वेता उनसे अलग होकर अपनी बेटी पलक और बेटे रेयांश के साथ अलग रहती है. लेकिन श्वेता के पति अभिनव कोहली अपने बेटे रेयांश के साथ रहना चाहते है. अभिनव ने शिकायत दर्ज की थी कि श्वेता उन्हें बेटे से मिलने नहीं देती है. इस पर हाल ही में श्वेता ने एक CCTV फुटेज शेयर किया जिसमे अभिनव उनसे बच्चे को छीनते नजर आये और इस वजह से बच्चा डरा सहमा दिखा. वही अभिनव खोली भी चुप नही रहे उनकी इस वीडियो के बदले में अभिनव ने जवाब में डेढ़ घंटे का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने बताया कि अभिनव ने कहा कि श्वेता के पास बच्चा जाना नहीं जाता था लेकिन वह मान नहीं रही थी, जिसके बाद पुलिस को बुलाना पड़ा था. इस वीडियो में अभिनव ने कई वीडियो शेयर कर के श्वेता पर उल्टे आरोप लगाए है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि कोई सेलेब अपने बच्चे की कस्टडी के लिए लड़ते नज़र आये. श्वेता तिवारी से पहले भी कई सेलेब्स ऐसे है जो अपने बच्चो की कस्टडी के लिए लड़ चुके है. तो आइए जानते है कौन कौन से सेलेब्स अपने बच्चो की कस्टडी के लिए लड़ चुके है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस और कपूर खानदान की बेटी करिश्मा कपूर ने साल 2003 में संजय कपूर से शादी की थी. लेकिन करिश्मा की यह शादी ज्यादा चल नहीं पायी जिसके चलते साल 2016 में दोनों ने तलाक लेलिया. इसके बाद संजय कपूर ने अपनी बेटी समायरा और बेटे कियान राज कपूर को कस्टडी में लेने के लिए याचिका दायर की थी. संजय ने बताया था कि करिश्मा उन्हें बच्चो से मिलने नहीं देती इसलिए उन्होंने बच्चो की कस्टडी लेने का कदम उठाया. लेकिन कोर्ट ने बच्चो की कस्टडी संजय को न देकर करिश्मा को दी थी, और संजय को बच्चो से महीने में दो वीकेंड मिलने का अधिकार दिया था.
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने साल 1987 में ऋचा शर्मा से शादी की थी जिसके बाद उनकी बेटी त्रिशाला ने जन्म लिया था. लेकिन संजय दत्त की पत्नी ऋचा का ब्रेन ट्यूमर की वजह से निधन हो गया था. जिसके बाद संजय ने त्रिशाला की कस्टडी के लिए अपने सास ससुर से क़ानूनी लड़ाई की थी लेकिन संजय दत्त के पुराने रिकॉर्ड के चलते उनकी बेटी की कस्टडी उनके सास ससुर यानि त्रिशाला के नाना नानी को दी गयी.
एक्टर कमल हासन और सारिका काफी साल तक शादी के बाद एक दूसरे के साथ रहे लेकिन साल 2004 में दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया था. सारिका कमल के साथ नहीं रहना चाहती थी क्योंकि कमल का किसी और महिला के साथ भी संबंध था. इस वजहसे से सारिका ने तलाक लिया और अपनी दोनों बेटियों को अपने साथ ले गयी. उसके बाद सारिका ने बेटियों की कस्टडी के लिए याचिका दायर की और केस जीत भी गयी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने शिल्पा से पहले कविता नाम की लड़की से शादी की थी. लेकिन बाद में राज ने कविता से साल 2006 में तलाक ले लिया था. दोनों की एक प्यारी बेटी भी है जिसका नाम डेलीना है. तलाक के बाद राज ने अपनी बेटी की कस्टडी चाही थी लेकिन वो केस हार गए थे और बेटी की कस्टडी कविता को मिली. राज को बेटी से सिर्फ वीकेंड और वीक डेस में कविता के मौजूदगी में मिलने की इज्जत दी गई थी,लेकिन उनकी पत्नी कविता को यह पसंद नहीं थी जिसके बाद उन्होंने राज से बेटी के मुलाक़ात अधिकारों को रद्द करने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया और राज कुंद्रा उस केस को भी हार गए थे।
लिएंडर पेस और रिया पिल्लई बिना शादी के 8 साली तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे जिसके कुछ समय बाद दोनों ने एक दूसरे से अलग रहने का फैसला लिया. जिसके बाद साल 2014 में लिएंडर पेस ने अपनी बच्ची आयना की कस्टडी की मांग की थी. लिएंडर ने आरोप लगाया था कि रिया एक अच्छी मां नहीं है और लिएंडर आयना की भलाई और सुरक्षा के बारे में चिंतित है..
90 के दशक की बॉलीवुड फेमस एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने बिजनेसमैन बॉबी मुखर्जी से शादी की थी लेकिन शादी के कुछसालो बादो दोनों एक दूसरे से अलग हो गए एक दूसरे से अलग होने के बाद भी दोनों ने तलाक नहीं लिया। वही दोनों ने अपनी बेटी की कस्टडी पाने के कोर्ट में लंबी लड़ाई लड़ी थी. लेकिन अंत में कोर्ट ने महिमा को बेटी की कस्टडी दी थी.
पूनम ढिल्लो ने साल 1988 में फ़िल्म प्रोड्यूसर अशोक ठकेरिया से शादी की थी लेकिन इनकी शादी ज्यादा नहीं चली साल 1994 में पूनम को पता चला कि उनके पति अशोक का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है जिसके बाद साल 1997 में दोनों अलग हो गए थे और पूनम ने दोनों बच्चों की कस्टडी अपने पास ले ली थी.
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…